Trains Delayed: सड़क से लेकर हवाई मार्ग पर कोहरे का असर है. मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली हवाईअड्डे पर 50 से ज्यादा उड़ानें बाधित हैं. इसके अलावा 23 ट्रेनें लेट चल रही हैं जिसके कारण आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
Trending Photos
Train Late News: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में घना कोहरा पसरा है, राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाके बुधवार सुबह कोहरे की मोटी परत में लिपटे रहे. कोहरे के चले ट्रेनों और हवाई उड़ानों के परिचालन पर बुरा असर पड़ रहा है. रिपोर्टों के अनुसार, कम दृश्यता के कारण कम से कम 50 उड़ानों में देरी हुई और 23 ट्रेनें लेट हो गई. रेलवे स्टेशनों पर भी यात्री अपनी ट्रेनों का इंतजार करते देखे जा रहे हैं.
मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी
दिल्ली के अलावा उत्तर भारत में भी ठंड का प्रकोप देखने को मिल रहा है. कई इलाकों में घना कोहरा छाया हुआ है. मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में लोगों को ठंड के प्रति आगाह किया है. दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की उम्मीद मौसम विभाग ने जताई है.
23 ट्रेन देरी से चल रही
शीतलहर और कोहरे के कारण दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 21 उड़ानें रद्द कर दी गई हैं. रेल संचालन पर भी कोहरे ने असर डाला है. 23 ट्रेन देरी से चल रही हैं. यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
6 घंटे तक लेट हैं ट्रेन
उत्तर रेलवे अधिकारियों के अनुसार उत्तर भारत के अलग-अलग राज्यों की करीब 23 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के अनुसार पुरी से नई दिल्ली आने वाली ट्रेन संख्या 12801 करीब साढ़े छह घंटे तक लेट है. ऐसे में वापसी के लिए इस ट्रेन में देरी होगी. बुधवार सुबह नई दिल्ली, पुरानी दिल्ली, आनंद विहार और निजामुद्दीन स्टेशनों पर यात्री परेशान होते दिखे. रेलवे विभाग ने लोगों से अपील है कि परेशानी से बचने के लिए वह रेलवे की वेबसाइट या ऐप पर अपनी ट्रेन का समय चेक कर ही स्टेशनों पर जाएं.
जीरो विजिबिलिटी,13 सालों में सबसे ठंडी रही जनवरी
दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को कोहरे का असर देखने को मिला. दिल्ली के पालम में जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई है. ठंड और कोहरे के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम सहित कई और इलाकों में घना कोहरा देखने को मिल रहा है. IMD की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है.दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस तो वहीं न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई गई है. आईएमडी के मुताबिक, 13 सालों में सबसे ठंडी जनवरी इस साल दर्ज किया गया.