Kushinagar News: ऑनलाइन गेम खेलते हुए कुशीनगर का युवक और अमेरिका की फैशन डिजाइनर एक दूसरे को दिल दे बैठे. दोनों के बीच सोशल मीडिया पर शुरू हुई दोस्ती प्यार में बदल गई. अब दोनों ने धूमधाम से सात फेरे लिए हैं.
Trending Photos
प्रमोद कुमार/कुशीनगर: कहते हैं प्यार न तो सरहद की सीमा को मानता है और न अमीरी ग़रीबी के बीच की खाई... जब एक दूसरे को दिल देने की बात हो तो सात समंदर पार करना भी आसान हो जाता है. ऐसा ही एक मामला कुशीनगर जिले से सामने आया है. जहां विकास खंड सुकरौली के ग्राम पंचायत पिडराघूर दास गांव में अमेरिका के कैलिफोर्निया के सरमेंटो शहर से आयी युवती की उसके प्रेमी के साथ हिन्दू रीति रिवाज से शादी हुई. दोनों की मुलाकात ऑनलाइन गेमिंग (फ्री फायर) के दौरान हुई थी.
सोशल मीडिया पर दोस्ती प्यार में बदली
बता दें यह प्यार की कहानी तब शुरू हुई, जब जीतलाल निषाद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पंजाब के भटिंडा में टाइल्स लगाने का काम करने गए थे.कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान जीतलाल के लड़के किशन की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से अमेरिका के कैलिफोरनिया की रहने वाली थूई वो से मुलाक़ात हुई और व्हाट्सएप चैटिंग के साथ बातचीत होने लगी और दोनों के कब यह बातचीत प्यार में बदल गई इसकी भनक तक नहीं लगी.
युवक से मिलने आई दिल्ली
कोरोनाकाल के बाद हालात सामान्य होने के बाद दोनों ने मिलने का मन बनाया और युवती 2021 में दिल्ली आ गयी. लड़के ने युवती को अपने परिवार के सदस्यों से मिलवाया, तभी से दोनों परिवारों के बीच बातचीत होने लगी. 2023 में दीवाली के दौरान युवती अपने मित्र के साथ उसके गांव आयी और उसके परिवार के साथ रहकर यहां के रहन सहन और रीति रिवाजों के बारे में जाना. इसके बाद युवती अपने मित्र को अपने पिता तन ताहन वो से मिलवाने के लिये वियतनाम ले गयी.
धूमधाम से गांव में हुई शादी
माता तुयेत वन नगयुन जो अपने दूसरे बच्चों व मा के साथ कैलीफोरनिया में रहती हैं, वीजा न मिलने की वजह से नहीं मिलवा पायी. दोनों परिवारों की रजामंदी के बाद युवक के गांव में पूरे धूम धाम के साथ शादी संपन्न हुई. लड़के के पिता, माता व नाते-रिश्तेदारों ने दोनों को आशीर्वाद दिया. युवक किशन व अमेरिकी युवती थूई वो ने बताया कि दोनों ने लगभग चार वर्ष एक दूसरे को समझने के बाद शादी करने का फैसला लिया.
युवती को भाई भारतीय संस्कृति
युवती ने नमस्ते करते हुए बताया कि हमें भारतीय संस्कृति व यहां के लोगों का सामान्य व आसान जीवन शैली बहुत पसंद हैं. युवक के परिवार में उसके माता पिता, दादा दादी व बहने सभी हमें प्यार करतीं हैं. भाषा अलग होने से थोड़ी दिक्क़त होती हैं परंतु लड़के की वजह से सब आसान हो जाता है.
Ballia News: दुल्हन बाइक पर बैठ प्रेमी संग हुई फरार, दूल्हा ससुराल में करता रह गया इंतजार