IND vs AUS 3rd T20: आज मिलेगी जीत की डबल डोज! ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान पर भी भारी पड़ेगी टीम इंडिया, सूर्या बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1982739

IND vs AUS 3rd T20: आज मिलेगी जीत की डबल डोज! ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान पर भी भारी पड़ेगी टीम इंडिया, सूर्या बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला आज खेला जाएगा. भारत के पास न केवल सीरीज में अजेय बढ़त का मौका है बल्कि कप्तान सूर्यकुमार यादव एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. 

IND vs AUS 3rd T20: आज मिलेगी जीत की डबल डोज! ऑस्ट्रेलिया को हराते ही पाकिस्तान पर भी भारी पड़ेगी टीम इंडिया, सूर्या बना सकते हैं ये खास रिकॉर्ड

IND vs AUS 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 28 नवंबर यानी आज तीसरा टी20 मैच खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 से आगे चल रही है. पहले मैच में टीम ने 2 विकेट से जीत दर्ज की वहीं दूसरे मुकाबला भी 44 रनों से अपने नाम किया. कप्तान सूर्यकुमार यादव इस मैच को जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करना चाहेंगे. टीम इंडिया की इस जीत से कई रिकॉर्ड भी बनेंगे. आइए जानते हैं इनके बारे में. 

गुवाहाटी में होगा मुकाबला 
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मुकाबला 28 नवंबर को गुवाहाटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे शुरू होगा. क्रिकेट फैंस मैच को टीवी पर स्पोर्ट्स18  और डीडी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग का जियो सिनेमा एप पर फ्री में लुत्फ उठा सकते हैं. 

पाकिस्तान को पछाड़ने का मौका
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को तीसरे टी20 में पटखनी देती है तो वह सबसे ज्यादा टी20 मैच जीतने वाली टीम बन जाएगी. अभी भारत और पाकिस्तान संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. भारत ने 211 मैचों में 135 में जीत दर्ज की है जबकि 66 में हार का सामना करना पड़ा है. वहीं पाकिस्तान ने 226  मैच में 135 में जीत जबकि 82 मैच हारे हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड ही एक और टीम है जो 100 से ज्यादा मैच जीती है. 

सूर्या बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
टीम इंडिया की कमान संभाल रहे सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वही टी20 फॉर्मेट में 2000 रन बनाने से महज 60 रन दूर है. अगर तीसरे मैच में वह यह कारनामा करने में कामयाब होते हैं तो ऐसा करने वाले वह चौथे भारतीय बन जाएंगे. इससे पहले रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली ही ऐसा कर पाएंगे. 

Trending news