Atique Ahmed: आज नहीं होगी अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी, भाई अशरफ के साथ नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1648776

Atique Ahmed: आज नहीं होगी अतीक अहमद की कोर्ट में पेशी, भाई अशरफ के साथ नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा

Atique Ahmed: अतीक अहमद को 16 दिनों के अंदर एक बार फिर साबरमती जेल से प्रयागराज ले जाया जा रहा है. हालांकि, आज माफिया को कोर्ट में पेश नहीं किया जा सकेगा. आइये जानते हैं मामले में ताजा अपडेट... 

Atique Ahmed in Umesh Pal Murder

Atique Ahmed in Umesh Pal Murder: माफिया अतीक अहमद की आज कोर्ट में पेशी नहीं हो सकेगी. समय से नहीं पहुंचने के चलते आज सीजेएम कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. माफिया अतीक और उसके भाई अशरफ को आज नैनी सेंट्रल जेल में रखा जाएगा. माना जा रहा था कि बुधवार दोपहर करीब दो बजे तक पुलिस अतीक को लेकर प्रयागराज पहुंच जाएगी और कस्टडी रिमांड के लिए आज ही अतीक को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी. ताजा जानकारी के मुताबिक, उमेश पाल हत्याकांड में पूछताछ के लिए पुलिस अब कल यानी गुरुवार को कस्टडी रिमांड मांग सकती है.

कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम 
माफिया अतीक की कोर्ट में पेशी को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. तीन बटालियन पीएसी के अलावा आरएएफ के जवानों की तैनाती रहेगी. सिविल पुलिस के एक हजार जवान कोर्ट के अलावा परिसर के आसपास तैनात रहेंगे. पिछली बार माफिया अतीक को कोर्ट परिसर में गालियां मिली थीं. इस बार सुरक्षा में कोई चूक न हो इसके लिए व्यापक रणनीति बनाई गई है. कोर्ट में जिस वकील का केस होगा सिर्फ उसी को एंट्री मिलेगी. दूसरे वकीलों को भी कोर्ट परिसर में एंट्री नहीं मिलेगी. एलआईयू और आईबी की टीमों को भी मुस्तैद किया गया है. पुलिस महकमे के आला अधिकारी भी कोर्ट परिसर में तैनात रहेंगे.

पूछताछ के लिए आधा दर्जन टीम का गठन  
वहीं, पुलिस कस्टडी रिमांड मिलने के ठीक एक घंटे बाद ही माफिया से पूछताछ का सिलसिला शुरू हो जाएगा. इसके लिए आधा दर्जन से अधिक टीमों का गठन किया गया है.  एसटीएफ और क्राइम ब्रांच में शामिल पुलिसकर्मियों को पूछताछ करने वाली टीम को शामिल किया गया है. माफिया अतीक से तीन अलग-अलग शिफ्ट में पूछताछ होगी. पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा, एडिशनल पुलिस कमिश्नर आकाश कुल्हारी भी पूछताछ की टीम में शामिल होंगे. एसटीएफ के डीएसपी के अलावा आईजी एसटीएफ भी अतीक से पूछताछ करेंगे. इस टीम की मॉनिटरिंग डीजीपी, एडीजी एलओ और एसीएस होम करेंगे. 

कस्टडी रिमांड के पहले दिन पुलिस लाइन में रखकर होगी पूछताछ 
कस्टडी रिमांड के पहले दिन माफिया अतीक को पुलिस लाइन में रखकर पूछताछ होगी. माफिया अतीक से पूछताछ के लिए 150 से अधिक सवाल तैयार किए गए हैं. पुलिस टीम बारी-बारी से हर सवालों के जवाब तलाशेगी. सवाल विशेष प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों से तैयार कराए गए हैं. सवाल तैयार करने वाले पुलिसकर्मी क्राइम ब्रांच और एसटीएफ की टीम से जुड़े हैं. पुलिस और एसटीएफ की टीम हत्याकांड की असल वजह तलाशेगी. 

माफिया अतीक और कई करीबियों को लाया जाएगा आमने-सामने
पुलिस टीम उमेश पाल हत्याकांड में अतीक के खिलाफ सबूत भी जुटाने का प्रयास करेगी. पूछताछ के दौरान माफिया अतीक के कई करीबियों और पुराने गुर्गों से आमना-सामना भी कराया जाएगा. मेरठ से गिरफ्तार अतीक के बहनोई अखलाक और अतीक को आमने-सामने बैठाकर पुलिस टीम सवाल करेगी. इसके अलावा हत्याकांड में गिरफ्तार माफिया अतीक के मुंशी राकेश लाला, और ड्राइवर कैश को भी आमने-सामने बैठाकर पूछताछ होगी. 

अतीक अहमद को बेटों के मामले में भी झटका लगा, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका 

"नीयत ठीक नहीं, मुझे मारने की प्लानिंग", प्रयागराज लाए जाने पर अतीक अहमद ने जताया डर​

WATCH: जानें 28 साल की शादी के बाद राजा भैया और भानवी सिंह का क्यों हो रहा तलाक

Trending news