Train Cancelled News: प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. देखें भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों को निरस्त किया और किन ट्रेनों का रूट बदला गया है.
Trending Photos
Prayagraj Train Cancelled News: प्रयागराज महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. प्रयागराज जाने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त किया गया है जबकि कई ट्रेनों का रूट डायवर्ट किया गया है. अगर आपने भी ट्रेन टिकट बुक कर रखी है तो फौरन चेक कर लें कि कि भारतीय रेलवे ने किन ट्रेनों को निरस्त किया और किन ट्रेनों का रूट बदला गया है.
बढ़ती भीड़ के चलते फैसला
बता दें कि रेलवे प्रशासन ने यह फैसला महाकुंब में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ और सुरक्षा को देखते हुए लिया है. वंदे भारत समेत कई ट्रेनों का रूट परिवर्तित किया गया है. जबकि कई ट्रेनों को कैंसिल और स्टेशनों में बदलाव किया गया है. रेलवे ने चौरीचौरा एक्सप्रेस (अपडाउन) और (आनंद विहार टर्मिनल-सीतामढ़ी एक्सप्रेस) लिच्छवी एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया. वहीं, सात ट्रेनों के मार्ग बदले गए. यह ट्रेनें प्रयागराज की ओर नहीं जाएंगी.
इन ट्रेनों के बदले गए रूट
जोगबनी एक्सप्रेस
यह ट्रेन 17 और 18 फरवरी को निर्धारित रूट कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं दीनदयाल उपाध्याय की जगह कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते जाएगी.
दिल्ली-अलीपुरद्वार एक्सप्रेस
17 और 18 फरवरी को यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल-प्रयागराज-पं दीनदयाल उपाध्याय की जगह बदले रूट कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर के रास्ते जाएगी.
बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस
बीकानेर से 17 फरवरी को चलने वाली बाड़मेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस बदले मार्ग कानपुर सेंट्रल-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-बाराबंकी-गोरखपुर-छपरा ग्रामीण-न्यू बरौनी के रास्ते जाएगी.
गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
17 और 18 फरवरी को यह ट्रेन बदले मार्ग गोरखपुर-बाराबंकी-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-कानपुर सेंट्रल-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जाएगी.
LTT-बलिया एक्सप्रेस
लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 17 फरवरी को लोकमान्य तिलक टर्मिनस-बलिया एक्सप्रेस बदले मार्ग बीना-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-कानपुर सेंट्रल-लखनऊ-जौनपुर-वाराणसी कैंट के रास्ते जाएगी.
बलिया लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस
बलिया से 17 और 18 फरवरी को बलिया-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जौनपुर-लखनऊ (उत्तर रेलवे)-वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी)-बीना के रास्ते चलाई जाएगी.
संगम स्टेशन हुआ 26 फरवरी तक बंद
महाकुंभ में उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए सुरक्षा को लेकर प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को 26 फरवरी तक बंद कर दिया है. इससे पहले 14 फरवरी और बाद में 16 फरवरी तक स्टेशन बंद करने का फैसला किया गया था. लेकिन भीड़ का दबाव कम नहीं हुआ. इसके बाद 26 फरवरी तक स्टेशन को बंद किया गया है. यहां से ट्रेन पकड़ने वालों को अब फाफामऊ रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी होगी.
महाशिवरात्रि से पहले काशी में श्रद्धालुओं का तांता, बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं भक्त