CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट घोषित की, जानें कब किस सब्जेक्ट का एग्जाम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2007359

CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई ने 10वीं-12वीं एग्जाम की डेटशीट घोषित की, जानें कब किस सब्जेक्ट का एग्जाम

CBSE Board Exam Date  2024: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी सीबीएसई बोर्ड ने सीबीएसई ने 10वीं 12वीं के एग्जाम का शेड्यूल घोषित कर दिया है. जानें कब किस विषय का परीक्षा प्रश्नपत्र होगा.

CBSE Exam Date Sheet 2024

CBSE Exam Date Sheet 2024: सीबीएसई ने मंगलवार को 10वीं और 12वीं की डेट शीट जारी की है. इसके मुताबिक पहली परीक्षा 15 फरवरी को परीक्षाएं शुरू  होंगी जो 2 अप्रैल तक चलेंगी. अगर 10वीं की बात करें तो एग्जाम 19 फरवरी से शुरू होंगे.

पहला 19 को एग्जाम संस्कृत का. दूसरा 21 फरवरी को हिन्दी का. 26 फरवरी को अंग्रेजी, 2 मार्च को साइंस का एग्जाम होगा. होम साइंस 4 मार्च, सोशल साइंस 7 मार्च को एग्जाम होगा. 11 मार्च को मैथ और 13 मार्च को आईटी का पेपर होगा.

हालांकि इंटरमीडिएट को मिलाकर बात करें तो कुल परीक्षाएं दो अप्रैल तक चलेंगी. लेकिन मुख्य विषयों की परीक्षाएं आखिरी में रखी गई हैं. हाईस्कूल के प्रमुख विषयों की परीक्षाएं होली 25 मार्च के पहले ही निपट जाएंगी. सीबीएसई अधिकारियों का कहना है कि छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए दो विषयों की परीक्षाओं के बीच में काफी समय दिया गया है. एग्जाम डेटशीट तैयार करते समय त्योहारों का भी ध्यान रखा गया है. एक परीक्षा सुबह 10.30 बजे से 1:30 बजे तक चलेगी. दूसरी परीक्षा सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे तक चलेगी. 

सीबीएसई 12वीं बोर्ड परीक्षा 2024: प्रमुख विषय

15 फरवरी: उद्यमिता, कोकबुक, पूंजी बाजार विकल्प और शारीरिक गतिविधि प्रशिक्षक

19 फरवरी: हिंदी कोर और हिंदी इलेक्टिव

22 फरवरी: इंग्लिश कोर, इंग्लिश इलेक्टिव और इंग्लिश इलेक्टिव सीबीएसई (फंक्शनल इंग्लिश)

27 फरवरी: रसायन विज्ञान

29 फरवरी: भूगोल

19 मार्च: जीव विज्ञान

22 मार्च: राजनीति विज्ञान

23 मार्च: अकाउंटेंसी

27 मार्च: बिजनेस स्टडीज

28 मार्च: इतिहास

1 अप्रैल: समाजशास्त्र

ज्यादा जानकारी सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर देखें--

सीबीएसई जल्द ही एग्जाम पैटर्न को लेकर F&Q भी जारी करेगा. वो विषयवार तैयारियों के लिए सैंपल पेपर भी जारी करता है. सीबीएसई की साइट पर सभी जरूरी जानकारियां उपलब्ध रहती हैं. 

 

Trending news