Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643255
photoDetails0hindi

सहारनपुर से हरिद्वार-देहरादून तक... फोरलेन रिंग रोड से मिलेगी सुपरफास्ट स्पीड, टूरिस्ट को नहीं मिलेगा ट्रैफिक

उत्तर प्रदेश में  सड़कों की कनेक्टिविटी को बेहतर किया जा रहा है. एक तरफ प्रदेश में हाईवे-एक्सप्रेसवे का जाल बिछ रहा है तो दूसरी तरफ कई बड़े शहरों के आउटर में रिंग रोड बनाने का काम चल रही है.

जाम से छुटकारा

1/9
जाम से छुटकारा

सहारनपुर शहर में  ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने में यह रिंग रोड काम आएगा. साथ ही शहर में वाहनों की आवाजाही को कंट्रोल करना आसान होगा. इस रिंग रोड के निर्माण की जिम्मेदारी राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण  (NHAI) को दी गई है.

 

रिंग रोड की लंबाई

2/9
रिंग रोड की लंबाई

देवला से हरोड़ा तक बनने वाले इस रिंग रोड की कुल लंबाई 14 किलोमीटर होगा. जो शहर के बाहरी इलाके में बनाया जाएगा. यह रिंग रोड देवला से पुंवराका होते हुए हरोड़ा तक जाएगा.

 

आसान होगा सफर

3/9
आसान होगा सफर

फोरलेन की यह रोड छुटमलपुर और देहरादून-हरिद्वार की ओर निकलेगी. साथ ही दिल्ली रोड पर चुनहेटी पर दिल्ली-यमुनोत्री फोरलेन रोड से कनेक्ट होगी. जिससे सफर आसान हो जाएगा.

पूर्व सांसद ने की थी मांग

4/9
पूर्व सांसद ने की थी मांग

बेहट रोड से हरोड़ा तक फोरलेन रोड की मांग लंबे समय से हो रही है. पूर्व सांसद राघव लखनपाल ने भी साल 2023 में तत्कालीन लोकनिर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद से की थी.

आगे बढ़ी योजना

5/9
आगे बढ़ी योजना

इसके बाद पीडब्यूडी विभाग ने इसको लेकर प्रस्ताव तैयार किया था और फोरलेन रोड बनाने की योजना तैयार की गई. इसका प्रस्तावित बजट 450 करोड़ रुपये था.

 

कब तक शुरू होगा काम

6/9
कब तक शुरू होगा काम

सड़क निर्माण को लेकर हाल ही में अधिकारी इलाके का जायजा ले चुके हैं. इस फोरलेन के बन जाने के बाद महानगर को पूरा रिंग रोड मिल पाएगा. इससे होगा शहर में गाड़ियों में सहूलियत होगी.

आसपास के लोगों को डबल फायदा

7/9
आसपास के लोगों को डबल फायदा

इस फोरलेन रोड के बनने से यहां के आसपास के लोगों को डबल फायदा मिलेगा. यहां यातायात की सुविधा तो बेहतर होगी ही साथ ही विकास को भी रफ्तार मिलेगी.

 

फोरलेन रोड

8/9
फोरलेन रोड

बता दें कि इस फोरलेन रोड का जो हिस्सा दिल्ली रोड पर चुनहेटी के पास दिल्ली-यमुनोत्री फोरलेन से जुड़ रहा है. वहां  से केवल 600 मीटर दूर पर PWD 19 किलोमीटर लंबा फोरलेन बना रहा है. यह फोर लेन बेहट रोड तक जाता है.

 

डिस्क्लेमर

9/9
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.