Magh Purnima Flowers showered: माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643147

Magh Purnima Flowers showered: माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज

Magh Purnima Flowers showered: माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई है. जैसे ही फूलों की बारिश संत और श्रद्धालुओं तक पहुंची सभी लोग हर-हर गंगे और जय श्री राम और हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे. पूरा मेला क्षेत्र इन जयकारों से गूंज उठा.

Magh Purnima Flowers showered: माघ पूर्णिमा के दिन श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, जयकारों से गूंजा तीर्थराज

Magh Purnima Flowers showered: महाकुंभ 2025 में माघ पूर्णिमा पर बुधवार को संगम तट पर डुबकी लगाने पहुंचे करोड़ों श्रद्धालुओं पर योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की परंपरा को जारी रखा. सभी घाटों पर स्नान कर रहे श्रद्धालुओं, साधु-संतों और कल्पवासियों पर फूलों की बारिश की गई.

अभिभूत हुए संत-श्रद्धालु

पुष्प वर्षा की शुरुआत सुबह 8 बजे से ही हो गई, जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु विभिन्न तटों पर स्नान कर रहे थे. गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश देख संगम तट पर मौजूद संतों और श्रद्धालुओं ने अभिभूत होकर जय श्री राम और हर-हर महादेव के नारे लगाए. अपनी धार्मिक आस्था को सम्मान दिए जाने पर श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की भूरि-भूरि प्रशंसा की.

श्रद्धालु गदगद नजर आए

स्नान पर्व के दौरान पुष्पवर्षा से साधु संत और श्रद्धालु गदगद नजर आए. जैसे ही आसमान में हेलीकॉप्टर की गड़गड़ाहट सुनाई दी, सभी को आभास हो गया कि योगी सरकार द्वारा उन पर पुष्पवर्षा होने वाली है. जैसे ही गुलाब की पंखुड़ियां श्रद्धालुओं पर पड़ीं, पूरा वातावरण हर-हर महादेव, गंगा मइया की जय और जय श्रीराम के नारों से गुंजायमान हो गया.

सुबह 8 बजे पहली बार हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी

सुबह 8 बजे पहली बार हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी और लगभग सभी घाटों पर जहां-जहां श्रद्धालु स्नान कर रहे थे, वहां पुष्प वर्षा की गई. सबसे ज्यादा पुष्प वर्षा स्वाभाविक रूप से संगम नोज पर हुई, जहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे. एक बार में सभी श्रद्धालुओं पर पुष्प नहीं पहुंच पाने के कारण हेलिकॉप्टर बार-बार संगम नोज पर पुष्प वर्षा करता नजर आया, ताकि हर एक श्रद्धालु पर फूलों की बारिश की जा सके.

पुष्प वर्षा की परंपरा 

महाकुंभ मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं पर स्नान पर्वों के मौके पर पुष्प वर्षा की परंपरा रही है. इसी क्रम में माघ पूर्णिमा के पावन अवसर पर भी योगी सरकार ने परंपरा का निर्वहन करते हुए पुष्प वर्षा कर श्रद्धालुओं के लिए इस अवसर को यादगार बना दिया. सीएम योगी के निर्देश पर उद्यान विभाग ने पुष्प वर्षा की पुख्ता तैयारी की थी. इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों की खास तौर पर व्यवस्था की गई.

20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों की बारिश

अधिकारियों के अनुसार, प्रत्येक स्नान पर्व पर लगभग 20 क्विंटल गुलाब की पंखुड़ियों से बारिश की जा रही है. पुष्प वर्षा के लिए 20 क्विंटल गुलाब के फूलों का स्टॉक जमा किया जाता है, जबकि 5 क्विंटल फूल रिजर्व में भी रखे जाते हैं.

क्या है परंपरा

परंपरा के अनुसार, योगी सरकार ने 13 जनवरी को पहले स्नान पर्व पौष पूर्णिमा और पहले अमृत स्नान पर्व मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं पर गुलाब की पंखुड़ियां बरसाई थीं, जबकि दूसरे अमृत स्नान मौनी अमावस्या पर सांकेतिक रूप से पुष्पवर्षा कराई गई. वहीं, तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी और बुधवार को माघ पूर्णिमा पर भी इस परंपरा को जारी रखा गया. (रिपोर्ट- -आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में माघी पूर्णिमा पर उमड़ा आस्था का सैलाब, जानें- सीएम योगी ने क्या कहा?

Trending news