उत्तराखंड में भी बसेंगी नोएडा जैसी शानदार टाउनशिप, सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में दिए बड़े तोहफे
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643098

उत्तराखंड में भी बसेंगी नोएडा जैसी शानदार टाउनशिप, सीएम धामी ने कैबिनेट बैठक में दिए बड़े तोहफे

Uttarakhand Cabinet Decisions: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट बैठक हुई. इसमें सड़क सुरक्षा नीति, लैंड बैंक पॉलिसीसमेत कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं. 

uttarakhand CM Dhami

Uttarakhand Cabinet Decision 2025: उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई. इस बैठक में राज्य सड़क सुरक्षा नीति 2025, लैंड बैंक पॉलिसी समेत कई प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है. कैबिनेट ने वनाग्नि प्रबंधन नीति के तहत वन पंचायतों और मंगल दलों की प्रोत्साहन राशि को लेकर फैसला किया है. आवासीय परियोजनाओं के लिए आम सहमति से लैंड बैंक बनेगा. दो टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाया जाएगा. पहाड़ में सुनियोजित टाउनशिप के लिए लैंड बैंक बनाने को मंजूरी दी गई है.

सूत्रों के मुताबिक, उत्तराखंड कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक में कई अन्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई है. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी की अध्यक्षता में हुई बैठक में माना जा रहा है कि भू कानून समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई है. कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्रा अग्रवाल, गणेश जोशी , सौरभ बहुगुणा , सतपाल महाराज , रेखा आर्य और सुबोध उनियाल भी बैठक में शामिल हुईं.

 

Trending news