पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे की गोली मारकर हत्या, 5 बहनों का अकेला भाई था मृतक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2542677

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे की गोली मारकर हत्या, 5 बहनों का अकेला भाई था मृतक

Rampur News: उत्तर प्रदेश के रामपुर के स्वार तहसील क्षेत्र में नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन के भतीजे की गोली मारकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. 27 वर्षीय सलाहुद्दीन अंसारी के चेहरे पर सटाकर गोली मारी गई.

पूर्व नगर पालिका चेयरमैन के भतीजे की गोली मारकर हत्या, 5 बहनों का अकेला भाई था मृतक

Rampur News: रामपुर में स्वार नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन हाजी रईस अहमद अंसारी के भतीजे सलाहुद्दीन अंसारी (27) की मंगलवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुंशीगंज मार्ग पर उनके निर्माणाधीन मैरिज हॉल के पास हुई. बताया जा रहा है कि अज्ञात हमलावर ने करीब आकर उनके चेहरे पर गोली मारी और फरार हो गया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे, तो देखा सलाहुद्दीन बुरी तरह से घायल था.

अस्पताल पहुंचने से पहले तोड़ा दम
परिवारवालों ने सलाहुद्दीन को गंभीर हालत में पास के एसबीआर हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. खबर लिखे जाने तक हत्या के संबंध में कोई तहरीर दर्ज नहीं की गई थी.  

पांच बहनों का इकलौता भाई था सलाहुद्दीन
सलाहुद्दीन के माता-पिता का पहले ही निधन हो चुका था. वह अपनी पांच बहनों में अकेले भाई थे. चार बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि छोटी बहन की शादी की तैयारी चल रही थी. उनका सपना था कि मैरिज हॉल का निर्माण पूरा कर अपनी बहन की शादी करें, लेकिन उससे पहले ही उनकी हत्या हो गई.  

प्रॉपर्टी विवाद में हत्या की आशंका
सूत्रों के अनुसार, सलाहुद्दीन ने अपनी जमीन का सौदा पहले एक रिश्तेदार के साथ किया था, लेकिन सौदा टूटने के बाद जमीन किसी और को बेच दी. इस मामले में पंचायतें भी हुई थीं. पुलिस को शक है कि इस हत्या में कोई करीबी रिश्तेदार शामिल हो सकता है. फिलहाल तहरीर मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.

उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड !

ये भी पढ़ें: होटल मालिक के पास आए फोन ने उड़ा दिए होश, 50 लाख की रंगदारी के साथ कही ये बात

Trending news