Moradabad News: कार में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, बोनट पर लटक गया पति, फिर शहर में दौड़ती रही कार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603866

Moradabad News: कार में प्रेमी की बाहों में थी बीवी, बोनट पर लटक गया पति, फिर शहर में दौड़ती रही कार

Moradabad Latest News: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. जहां पर पत्नि कार के अंदर बैठी रही और पति को कई किलोमीटर तक कार की बोनट पर लटका रहा. आइए जानते है क्या है पूरा मामला... 

 

Moradabad News

Moradabad Hindi News/ आकाश शर्मा: मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पत्नी और उसके प्रेमी को रंगेहाथ पकड़ने की कोशिश में पति की जान पर बन आई. घटना के दौरान पति को प्रेमी ने गाड़ी के बोनट पर लटकाकर कई किलोमीटर तक खींचा. 

घटना का पूरा विवरण
पीड़ित पति समीर ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ कार में बैठे हुए देखा. गुस्से में उसने कार के सामने जाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. लेकिन प्रेमी ने गाड़ी रोकने के बजाय समीर पर चढ़ा दी. समीर गाड़ी के बोनट पर गिर गया, और प्रेमी ने गाड़ी को तेज गति से चलाते हुए उसे कई किलोमीटर तक बोनट पर लटकाए रखा. 

पत्नी मौके का फायदा उठाकर गाड़ी से भाग निकली. इस दौरान प्रेमी ने तेज कट मारकर समीर को गिराने की कोशिश भी की. जब गाड़ी ट्रैफिक सिग्नल पर रुकी, तो समीर ने बोनट से कूदकर प्रेमी को पकड़ लिया. दोनों के बीच जमकर हाथापाई हुई.

वीडियो हुआ वायरल
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में गाड़ी पर लटके हुए समीर और प्रेमी द्वारा गाड़ी तेज चलाने के दृश्य साफ देखे जा सकते हैं. 

मुरादाबाद में नमाज को लेकर बवाल, फायरिंग-बमबाजी से दहल उठा इलाका, सीसीटीवी वीडियो सामने आया 

पुलिस ने दर्ज किया मामला 

पीड़ित समीर की शिकायत पर आरोपी माहिर उर्फ नजरुल हसन के खिलाफ धारा 281, 125, 115(2), और 352 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी की तलाश जारी है.

स्थानीय लोगों में गुस्सा
घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उन्होंने इस घटना को अमानवीय बताते हुए आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. 

इसे भी पढे़ं:  Moradabad Video: प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते बीवी को पकड़ा, कार की बोनट पर लटकाकर पूरे शहर में दौड़ा

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Moradabad  News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

Trending news