Moradabad News: मुरादाबाद में वाइस प्रिंसिपल की गोली मारकर हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हआ है. हत्या के आरोपी का कहना है, "मेरे भाई का कातिल था, इसलिए मार दिया". एक वाइस प्रिंसिपल पर क्यों लगा इस तरह का संगीन आरोप और क्यों हुई उसकी हत्या..जानते हैं इसकी पूरी कहानी.
Trending Photos
Moradabad/ Akash Sharma: मुरादाबाद में भाजपा नेता के स्कूल के वाइस प्रिंसिपल की दिनदहाड़े हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें एक नाबालिग भी शामिल है. पुलिस के अनुसार, यह हत्या 15 फरवरी को हुई एक दुखद घटना से जुड़ी है, जब स्कूल के 8वीं कक्षा के छात्र ने वाइस प्रिंसिपल के उत्पीड़न से तंग आकर आत्महत्या कर ली थी. परिवार ने इस घटना के लिए वाइस प्रिंसिपल को जिम्मेदार ठहराया था और इसी कारण बदले की भावना से हत्या की साजिश रची गई.
कैसे हुई वाइस प्रिंसिपल की हत्या
मंगलवार सुबह, जब वाइस प्रिंसिपल शबाबुल स्कूल जा रहे थे, तो बाइक पर आए नाबालिग और उसके बड़े भाई के दोस्त ने सरेआम गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और मृत छात्र की मां को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. सख्त पूछताछ के बाद पूरा मामला सामने आ गया, जिसमें यह पता चला कि मृत छात्र के परिवार ने ही इस हत्याकांड की साजिश रची थी. पुलिस ने इस मामले में मृत छात्र की मां, दोनों भाई और उनके दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही, जांच में तेजी और सफलता के लिए पुलिस टीम को 25 हजार रुपये का इनाम भी दिया गया है.
पुलिस ने दिया घटना का विवरण
एसपी सिटी रणविजय सिंह ने जानकारी दी कि घटना के दिन सुबह 8 बजे अज्ञात हमलावरों ने वाइस प्रिंसिपल पर गोली चलाई थी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके बाद मृत छात्र के परिवार के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस का कहना है कि इस हत्या का मुख्य कारण परिवार द्वारा वाइस प्रिंसिपल को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराना था.
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद में सनसनीखेज हमला, भाजपा नेता के स्कूल प्रिंसिपल को बीच सड़क पर मारी गोली
हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद
घटना में इस्तेमाल हथियार और बाइक भी बरामद कर ली गई है. पुलिस ने मामले में सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी रखी है और सुसाइड केस में यदि किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है तो उस पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
उत्तर प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें UP News और पाएं Moradabad Latest News हर पल की जानकारी । उत्तर प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!