Meerut Hindi News: मेरठ में कबूतर चोरों ने एक बड़े कारोबारी को बड़ा चूना लगाया है. उसके चार मंजिला मकान से लाखों रुपये कीमत के कबूतर चोरी हो गए हैं. वो सिर पीटता पुलिस थाने में शिकायत करने पहुंचा.
Trending Photos
Meerut Latest Hindi News: मेरठ जिले से एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक शख्स के यहां से सैकड़ों कबूतर चोरी कर लिए गए हैं, जिनकी कीमत 10 लाख बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार, मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का यह वाकया है. इसमें एक कारोबारी के घर की छत 400 कबूतर चोरी हो गए हैं. कबूतर मालिक सुबह जब छत पर कबूतरों को दाना डालने पहुंचा तो उसे इसकी जानकारी हुई. इन कबूतरों की कीमत 10 लाख रुपये से ज्यादा बताई जाती है.
बताया जाता है कि चोरों ने बल्लियों के सहारे सीढ़ी बनाई और छत तक पहुंचे और कबूतरों को चोरी कर ले गए. कबूतर मालिक सुबह के वक्त दाना डालने पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. परेशान मालिक का कहना है कि वो 20 सालों से कबूतर पाल रहा है. उन्हें वो अच्छे दाम पर बेचता भी है. एक आध कबूतर इधर उधर हो गया होता तो वो मान लेता कि ये काम किसी बिल्ली या कुत्ते का हो सकता है, लेकिन चार सौ कबूतरों का गायब होना सदमे से कम नहीं है. पुलिस शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी फुटेज स्कैन कर रही है, ताकि कबूतर चोर को पकड़ा जा सके.
हालांकि यह चौंकाने वाला है कि इतनी बड़ी संख्या में कबूतरों को ले जाते वक्त कोई शोरशराबा नहीं हुआ. कबूतरों को क्या बोरे में भरकर ले जाया गया या फिर चोर कोई बड़ा जाल लेकर आए थे. कबूतर मालिक ने अपनी छत पर लगे जाल और कबूतरों को रखे जाने वाले बॉक्स भी खोलकर भी दिखाए. उसका घर चार मंजिला है, ऐसे में चोर पूरी तैयारी से आए रहे होंगे.
यह भी पढ़ें : सुरंग से निकला विशालकाय अजगर लापता, मेरठ की कॉलोनियों में लगे पोस्टर, आबादी वाले इलाकों में अलर्ट
यह भी पढ़ें : मेरठ में विशालकाय अजगर के बाद बारहसिंघा की दहशत, लखमी विहार से शास्त्री नगर तक वन विभाग का सर्च ऑपरेशन