UP Roadways Bus:यूपी रोडवेज बसों का किराया सस्ता, महाकुंभ के पहले यात्रियों को बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597337

UP Roadways Bus:यूपी रोडवेज बसों का किराया सस्ता, महाकुंभ के पहले यात्रियों को बड़ी सौगात

UP Roadways Bus Kiraya: यूपी सरकार ने रोडवेज की एसी बसों का किराया कम करने का फैसला किया है.  28 फरवरी तक किराया घटाने का निर्णय लिया है. आइए आपको बताते है कि प्रति किमी कितना किराया कम हुआ है?  

Up roadways, Lucknow News

UP Bus Fair: उत्तर प्रदेश में परिवहन निगम ने जनरथ बसों के बाद अब लग्जरी एसी और स्लीपर बसों का किराया घटाने का निर्णय लिया है. एसी और हाईएंड बसों का किराया 28 फरवरी तक 56 पैसे और 49 पैसे प्रति किमी कम किया गया है. यह कदम यात्रियों की कमी को देखते हुए उठाया गया है. यदि किराया कम होने के बाद यात्रियों की संख्या बढ़ती है, तो इसे स्थायी रूप से लागू किया जाएगा. 

पिछले साल फरवरी में परिवहन निगम ने बसों का किराया 25 फीसदी बढ़ाया था, लेकिन अब एसी स्लीपर और हाईएंड बसों के किराए में कमी की गई है. एसी स्लीपर बसों का नया किराया 2.10 रुपये प्रति किमी और हाईएंड बसों का किराया 2.30 रुपये प्रति किमी होगा. इससे पहले, दिसंबर में जनरथ बसों का किराया 20 फीसदी कम किया गया था, जिसके बाद सवारियों की संख्या में कुछ वृद्धि देखी गई थी. 

इसे भी पढे़ं: यूपी बोर्ड एग्जाम के पेपर लीक में भी भर्ती परीक्षा जैसी कठोर सजा, जिंदगी भर की जेल, एक करोड़ तक जुर्माना

लखनऊ में खूंखार बाघ ने किया एक और शिकार, कैमरे-पिंजरा और भारी फोर्स भी न दबोच पाई

उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!

 

Trending news