Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597294
photoDetails0hindi

निर्मल अखाड़े का महाकुंभ छावनी में भव्य प्रवेश, एनएसजी कमांडो ने संभाली कमान, पढ़ें कुंभ की लेटेस्ट न्यूज

शनिवार का दिन प्रयागराज महाकुंभ के लिए काफी महत्वपूर्ण रहा. एक तरफ जहां निर्मल आखाड़े के साधु-संतों की भव्य पेशवाई निकली तो वहीं विदेश संतों का समूह भी महाकुंभ में पहुंचा. इसके अलावा आतंकी घटनाओं की धमकी को देखते हुए NSG और NDRF ने मॉकड्रिल भी किया.

महाकुंभ में आतंकियों की खैर नहीं

1/10
महाकुंभ में आतंकियों की खैर नहीं

महाकुंभ में आतंकी धमकियों से निपटने के लिए शनिवार को NSG कमांडो ने मॉकड्रिल किया. मॉकड्रिल में NSG ने आतंकियों द्वारा बंधक बनाए गए श्रद्धालुओं को उनके चंगुल से मुक्त कराया तो वहीं बम ब्लास्ट से लोगों को बचाया इसके अलावा एक जिंदा बम भी बरामद किया. 

महाकुंभ की सुरक्षा में NSG तैनात

2/10
महाकुंभ की सुरक्षा में NSG तैनात

बता दें कि पूरे महाकुंभ में एनएसजी की 5 टुकड़ियां तैनात की गई हैं. जो डर्टी बम, केमिकल, बायोलॉजिकल, रेडियोलॉजिकल , न्यूक्लिर, फिदाइन बम अटैक से निपटने के या उनके षड्यंत्र को नाकाम करने में दक्ष हैं. महाकुंभ में NSG कमांडो MP5, AK 47, कार्नर शार्ट गन, ग्लोक 17, जैसे हथियारों से लैस रहेगी. 

NSG के साथ NDRF का मॉकड्रिल

3/10
NSG के साथ NDRF का मॉकड्रिल

वहीं महाकुंभ मेले में अगर केमिकल अटैक होता है तो ऐसी स्थिति से निपटने के लिए मेला प्रशासन द्वारा NDRF की टीम का भी मॉकड्रिल कराया गया. बता दें कि महाकुंभ की सुरक्षा के लिए वायुसेना का MI-7 भी तैनात रहेगा

महाकुंभ में निर्मल अखाड़े का भव्य प्रवेश

4/10
महाकुंभ में निर्मल अखाड़े का भव्य प्रवेश

महाकुंभ प्रयागराज में शनिवार को निर्मल अखाड़े ने महाकुंभ छावनी में प्रवेश किया. निर्मल अखाड़े के पेशवाई में साधु-संत रथ, बग्घी और घोड़ों पर सवार होकर निकले. उनके पीछे-पीछे महिलाएं गुरुबाणी और शब्द कीर्तन का पाठ करते हुए महाकुंभ छावनी तक गईं. निर्मल अखाड़े को मिलाकर अब तक कुल 12 अखाड़े महाकुंभ छावनी में प्रवेश कर चुके हैं. 

घोड़ा गाड़ी में विदेशी संत पहुंचे महाकुंभ

5/10
घोड़ा गाड़ी में विदेशी संत पहुंचे महाकुंभ

शनिवार का दिन प्रयागराज महाकुंभ के लिए कई महत्वपूर्ण घटनाओं वाला रहा है. एक तरफ जहां निर्मल आखाड़े के साधु-संतों की भव्य पेशवाई निकली तो वहीं विदेश संतों का समूह भी महाकुंभ में पहुंचा. 

महाकुंभ में प्रभु प्रेमी संघ का मंदिर बना आकर्षण का केंद्र

6/10
महाकुंभ में प्रभु प्रेमी संघ का मंदिर बना आकर्षण का केंद्र

महाकुंभ प्रयागराज में सबसे बड़ा आकर्षण का केंद्र प्रभु प्रेमी संघ शिविर का विशालकाय मंदिर बना हुआ है. इसकी खूबसूरती देखने लायक है देश-विदेश से जो भी श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं. इस मंदिर को देखकर सभी अभिभूत हैं. 

थर्माकोल का बना विशालकाय मंदिर

7/10
थर्माकोल का बना विशालकाय मंदिर

कई बीघे में बना यह अस्थाई मंदिर थर्माकोल से बना हुआ है. जूना पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर अनंत श्री विभूषित स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज की तरफ से इस मंदिर का निर्माण करवाया गया है. पूरे शिविर में लोगों के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध हैं. महाकुंभ मेला क्षेत्र सेक्टर 18 में यह शिविर स्थित है रोज हजारों की संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन करने पहुंचते हैं. 

"युवाओं में जग रही बाबा बनने की ललक"

8/10

13 साल की लड़की को महंत कौशल गिरी द्वारा संत बनाए जाने के मामले पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविन्द्र पुरी महाराज ने कहा है कि अखाड़ों के महाकुंभ में  लाव-लश्कर घोड़ों के साथ पेशवाई देख युवाओं में बाबा बनने का भूत चढ़ गया है. संत बनने के लिए हर दिन कई युवाओं के फोन आते हैं.  बता दें कि महंत कौशल गिरी को 13 साल की लड़की को साध्वी बनाने को लेकर अखाड़े से सात साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है वहीं बच्ची को उसके माता-पिता को वापस सौंप दिया गया है. 

संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बस

9/10
संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बस

मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री का निर्देश, स्नान पर्वों के साथ सामान्य दिनों के लिए भी सभी जिलों से हो बसों की सुविधा,महाकुम्भ के लिए 7000 अतिरिक्त बसें चलाने की यूपी रोडवेज ने की है तैयारी, मेला तक ले जाने के लिए शटल बसें भी चलेंगी,मुख्यमंत्री ने की यूपी रोडवेज की तैयारियों की समीक्षा, कहा, नहीं होनी चाहिए ओवरलोडिंग, किराया वही लें जो तय है

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.