Kumbh Mela 2025: संगम स्नान को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सभी जिलों को दी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597109

Kumbh Mela 2025: संगम स्नान को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सभी जिलों को दी सौगात

Kumbh Mela 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

Kumbh Mela 2025: संगम स्नान को लेकर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सभी जिलों को दी सौगात

Kumbh Mela 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों को संगम स्नान के लिए प्रदेश के सभी जिलों से बसें चलाने के निर्देश दिए हैं. शनिवार को उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक में मुख्यमंत्री ने महाकुम्भ को लेकर यूपी रोडवेज द्वारा की जा रही तैयारियों की समीक्षा की.

मुख्यमंत्री का निर्देश

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि पूरे महाकुंभ अवधि हेतु सभी जनपदों से प्रयागराज हेतु बसों का संचालन किया जाए, साथ ही बसों के संचालन से संबंधित समय सारणी का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए. उन्होंने कहा कि प्रमुख स्नान पर्वों के अतिरिक्त भी पूरी महाकुंभ अवधि में सभी जनपदों से बसों का संचालन प्रयागराज के लिये होना चाहिए.

श्रद्धालुओं को यात्रा में न हो कोई परेशानी

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि श्रद्धालुओं को यात्रा में कोई समस्या ना हो, इसे सुनिश्चित किया जाए. इसके अलावा सीएम ने कहा कि मादक पदार्थों का सेवन किसी भी बस चालक/परिचालक द्वारा नहीं किया जाना चाहिए. साथ ही, प्राइवेट बसों के लिए यह सुनिश्चित किया जाए कि ना तो निश्चित किराया से ज्यादा किराया लिया जाए ना ही निश्चित क्षमता से अधिक ओवरलोडिंग हो.

यूपी रोडवेज चलाएगी 7,000 बसें 

बैठक में परिवहन मंत्री, प्रमुख सचिव परिवहन, प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री एवं एमडी परिवहन की उपस्थिति रही. बता दें कि महाकुम्भ में सभी श्रद्धालुओं के सुगम संगम स्नान के लिए यूपी रोडवेज द्वारा 7,000 बसें चलाई जाने की तैयारी है, वहीं मेला क्षेत्र के लिए 550 शटल बसें भी चलाई जा रही हैं.

शुक्रवार को किया था फ्लैग-ऑफ

तीर्थराज प्रयागराज में दिव्य व भव्य महाकुम्भ-2025 को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की शटल बसों तथा 'अटल सेवा' इलेक्ट्रिक बसों को शुक्रवार को फ्लैग-ऑफ किया था.

Trending news