Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में वन नेशन वन इलेक्शन पर होगी बात, जानें क्या है पूरा प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2597084

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में वन नेशन वन इलेक्शन पर होगी बात, जानें क्या है पूरा प्लान

Kumbh Mela 2025: महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से आयोजित लेक्चर की श्रृंखला में 'वन नेशन वन इलेक्शन- आर्थिक राजनीतिक सुधार और विकसित भारत के संदर्भ में' विषय पर 18 जनवरी को एक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा.

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ में वन नेशन वन इलेक्शन पर होगी बात, जानें क्या है पूरा प्लान

Kumbh Mela 2025: महाकुंभ प्रयागराज के मेला परिसर में धर्म, अध्यात्म और संस्कृति का अनोखा संगम देखने को मिल रहा है. इसके अलावा इस बार के महाकुंभ में समसामयिक विषयों पर भी विमर्श और लेक्चर जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. महाकुम्भ में दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार की ओर से आयोजित लेक्चर की श्रृंखला में 'वन नेशन वन इलेक्शन- आर्थिक राजनीतिक सुधार और विकसित भारत के संदर्भ में' विषय पर 18 जनवरी को एक लेक्चर का आयोजन किया जाएगा.

पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को किया गया है आमंत्रित

इस आयोजन में पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया गया है. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की अध्यक्षता में ही 'वन नेशन, वन इलेक्शन' की संभावना तलाशने के लिए एक उच्च स्तरीय कमेटी का गठन किया गया था. समिति ने अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है.

सात विषयों पर होगी बात

मिशन के शिविर वाले जगह पर लेक्चर की सीरीज में सात विषयों पर व्याख्यान आयोजित होने हैं. पहला लेक्चर 12 जनवरी को 'स्वामी विवेकानंद सनातन धर्म की वैश्विक दृष्टि', दूसरा लेक्चर 17 जनवरी को 'भारत की गौरव गाथा बनाम आत्महीनता की भावना', तीसरा लेक्चर 18 जनवरी को 'वन नेशन वन इलेक्शन - आर्थिक राजनीतिक सुधार एवं विकसित भारत के संदर्भ में' होगा.

वहीं चौथा लेक्चर 20 जनवरी को 'वैश्विक आतंकवाद समाधान - भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में', पांचवा लेक्चर 25 जनवरी को 'भारत की अखंडता भौगोलिक और राजनीतिक चुनौतियां', छठा लेक्चर 31 जनवरी को 'लैंगिक समानता एवं महिला सशक्तिकरण भारतीय संस्कृति के परिप्रेक्ष्य में' और सातवां और अंतिम लेक्चर 6 फरवरी को 'सोशल मीडिया पर निजता और सुरक्षा युवाओं के परिप्रेक्ष्य में' विषय पर आयोजित होगा.

विशेषज्ञ लेंगे भाग

महाकुंभ में मिशन के शिविर प्रभारी डॉ. सनी सिंह ने बताया कि लेक्चर की श्रृंखला में कई विषयों पर आयोजित होंगे. इनमें देश के जाने माने और विषय विशेषज्ञ अलग-अलग समसामयिक विषयों पर अपनी राय रखेंगे.

Trending news