UP LIVE News: नेट परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने एक पीएसी जवान समेत तीन मुन्‍ना भाई पकड़े, इस बार खास होगा प्रयाग का माघ मेला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2030331

UP LIVE News: नेट परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने एक पीएसी जवान समेत तीन मुन्‍ना भाई पकड़े, इस बार खास होगा प्रयाग का माघ मेला

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 27 December 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर... 

 

UP LIVE News: नेट परीक्षा में यूपी एसटीएफ ने एक पीएसी जवान समेत तीन मुन्‍ना भाई पकड़े, इस बार खास होगा प्रयाग का माघ मेला
LIVE Blog

Uttar Pradesh Live News 27 December 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा. 

27 December 2023
19:30 PM

महाराजगंज में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरी, 2 मजदूरों की मौत 

महाराजगंज : महाराजगंज में कोल्‍हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर गांव में निर्माणाधीन मैरिज हॉल की छत गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई. पुलिस और ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर 8 मजदूरों को बाहर निकाल लिया है. मौके पर डीएम समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. 

18:55 PM

झांसी में मामूली विवाद पर दोस्‍त की कर दी पिटाई, इलाज के दौरान मौत 

झांसी : झांसी में नवाबाद थाना क्षेत्र के अशोक सनफ्रांस सिटी में दो दिन पहले एक युवक ने अपने ही दोस्त की पिटाई कर दी थी. बुधवार को इलाज के दौरान घायल दोस्‍त की मौत हो गई. मृतक के भाई का आरोप है कि काम के दौरान विवाद हो गया था. इसी दौरान नरोत्तम उर्फ लुक्का ने राजवीर के प्राइवेट पार्ट में लात मार दिया था. इससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई है. 

18:52 PM

दबंगों ने ट्रैक्टर से ढाया गिराया गरीब का आशियाना
सहारनपुर के थाना तीतरो के गांव भाभसा में एक गरीब का नवनिर्मित मकान दबंगों द्वारा ट्रैक्टर से जमीन दोज कर दिया गया है. पीड़ित दिनेश ने डीआईजी के यहां न्याय की गुहार लगाते हुए दबंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित का आरोप है कि पंचायत में पैसे देने के बाद भी दबंगों द्वारा उसका मकान गिराया गया है. पीड़ित का आरोप है कि पुलिस से शिकायत के बाद भी उसी को धमकाया जा रहा है. वहीं एसपी देहात ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

18:48 PM

किसानों की आय दुगना करने के लिए वैज्ञानिकों की बैठक
उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में आज भारतीय कृषि अनुसंधान राष्ट्रीय कृषि उपयोगी सूक्ष्म ब्योरो वैज्ञानिकों द्वारा आज सूक्ष्म जीव अनुसंधान कुश्मोर मऊ द्वारा किसान की आए दुगना करने को लेकर बैठक की गई. जहां पर उनकी मिट्टी जांच और स्वास्थ्य संबंधित मिट्टी की जांच के लिए गोष्ठी की गई और उनके साथ बैठक कर उन्हें जानकारी दी गई है.

 

18:35 PM

मुख्य सचिव को मिल सकता है 6 माह सेवा विस्तार
उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को दोबारा  6 माह का सेवा विस्तार मिलने की संभावना, 31 दिसंबर तक है कार्यकाल

 

18:25 PM
17:35 PM

12 लाख की अफीम के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एसपी के निर्देशन और एएसपी पूर्वी व सीओ सिटी के निकट पर्यवेक्षण में शहर कोतवाली पुलिस और एसओजी/स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी. टीम ने बावन रोड पर नाकाबंदी कर बोलेरो सवार दो अफीम तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से एक किलो 16 ग्राम अफीम बरामद हुई है. जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में 12 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं अफीम तस्करी के उपयोग में लाई जा रही बोलेरो भी बरामद हुई है.

17:17 PM
17:14 PM

हत्या का खुलासा 
इटावा: थाना बकेवर इलाके के लखना इंदिरा कालोनी में बीते 25 दिसम्बर की सुबह एक दिव्यांग अनिल की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एक आरोपी राहुल को ईंट व नगदी समेत गिरफ्तार किया है,  आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद हुआ था. इस बीच में मंदिर के बाबा भी आ गए जिन्होंने बीच बचाव कर दिया था. दोनों में जमकर मारपीट हो गई. जिसके बाद राहुल ने ईंट मारकर हत्या कर दी गई थी. जिसमें आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है दोनों के बीच जान पहचान थी. 

15:57 PM
Maharajganj news: कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर में बड़ा हादसा, छत गिरने से कई लोग दबे
 
Maharajganj news: कोल्हुई थाना क्षेत्र के रुदलापुर में बड़ा हादसा हुआ है. यहां पर निर्माणाधीन मकान का छत गिरने से कई लोग दब गए है. मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों के साथ राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है.
15:20 PM
 
Ambedkarnagar: 17 महीने के बकाया वेतन को लेकर तदर्थ शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम 
 
Ambedkarnagar: 17 महीने के बकाया वेतन को लेकर तदर्थ शिक्षकों ने कलेक्ट्रेट के सामने चक्का जाम किया. ट्रेजरी अफसर पर आरोप लगाया है कि ट्रेजरी में शिक्षको का वेतन रोक रखा है.  पिछले पांच दिनो से डीआईओएस कार्यालय पर धरना दे रहे है. बीते 9 नवम्बर को तदर्थ शिक्षकों की सेवा समाप्त कर बकाया वेतन देने का अपर मुख्य सचिव ने आदेश जारी किया था.
 
14:50 PM
Shravasti news: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन
 
Shravasti news: विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन किया गया है.  कार्यक्रम में राज्यमंत्री राकेश राठौर और बीजेपी विधायक राम फेरन पांडेय ने हिस्सा लिया. प्रधानमंत्री की जनकल्याकारी योजनाओं के बारे में राज्यमंत्री ने लोगों को जानकारी दी. इस दौरान कृषि विभाग द्वारा आयोजित तिलहन मेले का राज्यमंत्री ने जायजा लिया.
14:33 PM
देहरादून में 24 घंटे खुलेंगे होटल और ढाबे
नए साल पर उत्तराखंड सरकार का नया आदेश. उत्तराखंड में 24 घंटे खुले रह सकते हैं होटल ढाबे. पुलिस देर रात तक खुले ढाबों को नहीं करा पाएगी बंद. टूरिस्ट की बढ़ती तादाद के मद्देनजर शासन का फैसला हिमाचल सरकार ने अपने यहां 24वें घंटे खुले रखने का किया प्रावधान.
14:31 PM

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कौशाम्बी दौरा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हुआ आगमन. मुख्यमंत्री के साथ जल संसाधन मंत्री स्वतंत्र देव सिंह भी पहुंचे. माहेश्वरी प्रसाद इंटर कालेज के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे मुख्यमंत्री. मुख्यमंत्री ने मंच से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया स्वीकार. संदीपन घाट थाना क्षेत्र के आलमचंद्र गांव में है विद्यालय. 

12:52 PM

प्रयागराज में सड़क हादसा
प्रयागराज हंडिया थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के समीप दर्दनाक सड़क हादसा. अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर. हंडिया स्थित बैजनाथ ढाबा के पास हुआ हादसा. मौके पर एक युवक अश्वनी कुमार पटेल की हुई दर्दनाक मौत. हंडिया पुलिस ने घायल शिवम पटेल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हंडिया भेजा. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. दोनों दोस्त परीक्षा देने के लिए मिर्जापुर जा रहे थे. 

12:25 PM

अवैध वसूली मामले में पुलिसकर्मी पर FIR दर्ज
महिला से अवैध वसूली पर इंस्पेक्टर समेत तीन पुलिसकर्मियों पर SSP की कार्रवाई. वसूलीबाज सिपाही पर FIR दर्ज, कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह और इस्पेक्टर क्राइम लाइन हाजिर. खुर्जा कोतवाली प्रभारी को हटाकर दूसरा इंस्पेक्टर किया गया पोस्ट. सिपाही को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी ने टीम का गठन. बुलन्दशहर की खुर्जा कोतवाली का मामला. 

12:24 PM

धमकी देने वाले की गिरफ्तारी
"इंशाअल्लाह फिर जल्द पुलवामा हमला होगा", देवबंद से हुई धमकी देने वाले की गिरफ्तारी

11:51 AM
11:42 AM

UP LIVE News: COVID 19 Update 
 पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना के 529 नए मामले सामने आए है. साथ ही बता दें, देश में कोरोना के 4093 एक्टिव मामले सामने आए है. जिसमें 3 लोगों की कर्नाटक में मौत हो गई है. बताया जा रहा है, कि 2 लोगों की गुजरात में भी मौत हो गई है. 

11:41 AM

7 IPS को केंद्र में प्रति नियुक्ति

 

10:09 AM

यूपी बार काउंसिल को इलाहाबाद HC के निर्देश

09:05 AM

Baghpat:घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे पर भीषण हादसा
बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र में बड़ा गांव के पास पेरिफेरल हाईवे पर एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है.  बताया जा रहा है, कि श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर ट्रक में पीछे से टकरा गया. वहीं दो श्रद्धालुओं की मौके पर मौत हो गई. लगभग 10 के करीब श्रद्धालु घायल है. बता दें, कि पंजाब के श्रद्धालु मथुरा वृंदावन से दर्शन कर लोट रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ. बागपत जिला के अस्पताल में घायलों का उपचा चल रहा है.

 

09:04 AM

भर्ती परीक्षा में बढ़ाई गई आयु सीमा

08:46 AM

UP Weather Update: यूपी-उत्तराखंड के कई शहरों में बड़ी ठंड 
कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर लगा ब्रेक
दिल्ली में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट 

08:37 AM

UP News Live: आज LDA की अहम बोर्ड बैठक 
मुख्तार के करीबी बिल्डरों पर होगा एक्शन
अवैध निर्माण तोड़ने का प्रस्ताव होगा पास 

08:20 AM
Lucknow News Live: यातायात आंशिक तौर पर होगा बंद
लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर कल यातायात आंशिक तौर पर होगा बंद. सुबह 11 से 3 तक आंशिक तौर पर यातायात होगा बंद यूपीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी की तरफ से दी गई जानकारी. जयसिंहपुर पर ओवरहेड 132 केवी विद्युत लाइन के दूसरे सर्किट पर काम के चलते होगा बंद विद्युत लाइन के काम के बाद शुरू किया जाएगा यातायात.
08:18 AM
Lucknow News Live: चार दिन बंद रहेगी थोक दवा की दुकान
अमीनाबाद थोक दवा की दुकानें 29 दिसंबर से पहली जनवरी तक रहेगी बंद. जिसकी वजह से फुटकर दवा की दुकानों में दवा का संकट गहरा सकता है. दवा कारोबारी का कहना है कि साल के अंतिम सप्ताह में चार दिन दवा की दुकान बंद रखी जाती हैं. फुटकर दवा की दुकान पहले से स्टॉक जुटा सकती हैं ताकि मरीजों को असुविधा से बचाया जा सके.
08:15 AM

रोडवेज बसों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा
परिवहन विभाग में फॉग को देखते हुए बड़े निर्देश जारी किए गए हैं. फाग के चलते सड़क दुर्घटनाओं में बढ़ोतरी को लेते हुए देखते हुए निर्देश दिए गए हैं. कोहरा होने पर रोडवेज बसों को आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. यात्रियों को गाड़ी चलाने का दबाव न बनाने का भी निर्देश दिया गया है. रोडवेज ने चालकों और परिचालकों के लिए 18 निर्देश जारी किए हैं. 

07:53 AM

कोहरे से ढकी अमेठी
कोहरे के चलते वाहनों की रफ्तार कम हो गई है. कोहरे की वजह से ठंड बढ़ गई है. लोग घरों में दुबक गए हैं. स्कूल जाने वाले बच्चों का सर्दी से बुरा हाल.

 

07:40 AM
हल्द्वानी: UOU का आठवां दीक्षांत समारोह आज होगा आयोजित 
CM पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल गुरमीत सिंह करेंगे शिरकत. उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट भी होंगे शामिल. 15417 विद्यार्थियों को दी जाएगी डिग्री. 26 विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक, PHD के पांच विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री.
07:02 AM
मेरठ: घने कोहरे के कारण कार चालक ने मारी बाइक में टक्कर
 कार की टक्कर से बाइक सवारी युवक की मौत एक घायल. रॉंग साइड से आ रही थी क्रेटा कार. मृतक बुलंदशहर का निवासी है. शाद नाम के युवक की हुई मौत हापुड़ रोड के हाजीपुर गांव के पास हुआ हादसा। लोहिया नगर थाना क्षेत्र का है मामला.
06:50 AM

Lucknow News Live:उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड
सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम
कोहरे ने लगाया रफ्तार पर ब्रेक

06:41 AM

UP News Live: यूपी की उप'योगी' सरकार
2023 में 40 लाख करोड़ का निवेश 
विदेशी कंपनियों की मौजूदगी बढ़ी 
उत्तरप्रदेश में बढ़े रोजगार के अवसर 

 

06:37 AM
UP News Live: युवक की गोलियों से भुनकर हत्या
शामली-झिझाना थानां क्षेत्र के गाव ओदरी में घर से बुलाकर कार सवार बदमाशों ने युवक की गोलियों से भुनकर हत्या की.  युवक की हत्या के बाद परिजनों में मचा कोहराम. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा. पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर मामला दर्ज का आगे की कानूनी कार्यवाही शुरू की.
06:36 AM
Lucknow News Live:एलडीए की बोर्ड बैठक
लखनऊ -एलडीए की बोर्ड बैठक में मुख्तार के खास बिल्डरों के अवैध निर्माण तोड़ने पर लगेगी मुहर. आज होने वाली बोर्ड बैठक में रखा जाएगा मुख्तार के करीबी बिल्डरों के पुराने अवैध निर्माण तोड़ने का प्रस्ताव. मंजूरी मिलने के बाद मुख्तार के एक दर्जन से अधिक करीबी बिल्डरों के अपार्टमेंट और व्यवसाय केंद्रों पर चलेगा एलडीए का हथौड़ा. स्वीकृत मानचित्र से ज्यादा मंजिल का अपार्टमेंट या व्यवसाय केंद्र बनाने वाले बिल्डरों के खिलाफ होगी कार्रवाई .
06:35 AM

UP News Live:यूपी के सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर 
दोपहर करीब 12.25 बजे सीएम योगी पहुंचेंगे प्रयागराज,
पुलिस लाइन में उतरेगा सीएम योगी का हेलीकॉप्टर,
पुलिस लाइन से सीएम योगी जाएंगे सर्किट हाउस,
सर्किट हाउस से सीएम योगी सीधे संगम नोज जाएंगे,
संगम नोज पर सीएम योगी स्नान घाट का करेंगे निरीक्षण,
किला घाट पर बन रहे पक्के घाट का भी करेंगे निरीक्षण,
अक्षयवट कॉरिडोर परियोजना का भी सीएम योगी करेंगे स्थलीय निरीक्षण,
अक्षयवट स्थित पातालपुरी और सरस्वती कूप का भी निरीक्षण करेंगे,
1.54 बजे माघ मेला क्षेत्र में बन रहे पांटून पुलों का भी निरीक्षण करेंगे,
मौजगिरी घाट पर बन रहे फ्लोटिंग रेस्टोरेंट का भी निरीक्षण करेंगे सीएम,
2.10 बजे नागवासुकी मंदिर के सौंदर्यीकरण के साथ प्रस्तावित रिवर फ्रंट एरिया का भी निरीक्षण करेंगे,
2.25 बजे मेला प्राधिकरण कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे,
माघ मेला 2024 और महाकुंभ 2025 के कार्यों की समीक्षा करेंगे,
3.50 बजे सूबेदारगंज स्थित प्रस्तावित फ्लाईओवर का भी निरीक्षण करेंगे,
एयरपोर्ट रोड का भी सीएम योगी करेंगे स्थलीय निरीक्षण,
4.25 बजे सीएम योगी एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे

Trending news