Bahraich News: तेंदुए ने बच्ची को बनाया निवाला, मां के सामने ही गर्दन दबोची और खींचकर ले गया जंगल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603518

Bahraich News: तेंदुए ने बच्ची को बनाया निवाला, मां के सामने ही गर्दन दबोची और खींचकर ले गया जंगल

Bahraich News: उत्तरप्रदेश के बहराइच में 9 साल की बच्ची पर तेंदुए ने हमला किया है. एक साल में करीब सात लोग तेंदुए के शिकार बने है. जानिए पूरा मामला क्या है? 

 

Bahraich News

Bahraich News: उत्तरप्रदेश के बहराइच से एक मामला सामने आया है खब़र कतर्नियाघाट इलाके की है जहां मां के अपनी 9 साल की बेटी के साथ खेत गई थी उसी दौरान लड़की के ऊपर तेंदुए ने अचानक हमला कर दिया. तेंदुआ ने लड़की की गर्दन को दबोचा और उसे वहीं मार डाला. उसकी मां चीख पुकार करने लगी यह सुनकर गांव के आस पास के लोगों ने शोर मचाया तो तेंदुआ बच्ची के शव को छोड़ कर जंगल में भाग गया. हमले की सूचना से गांव के अंदर डर बैठ गया. सूचना मिलते ही वन टीम मौके पर जांच पड़ताल करने में जुटी है.

पूरा मामला क्या है? 
मामला उर्रा गांव के मजरा तमोलिनपुरवा का है दोनों बैजनाथ के रहने वाले थे. 9 साल की शालिनी अपनी मां चंद्रावती के साथ खेत में सरसों का साग लेने गई थी. लड़की गन्ने के खेत के पास स्थित सरसों के खेत से साग तोड़ रही थी कि अचानक वहां गन्ने के खेत से निकले तेंदुए ने उन पर हमला कर दिया. लड़की की चीख सुन कर आस पास के गांव वालों ने शोर शराबा मचाया तो तेंदुआ लड़की को छोड़ जंगल की ओर भाग गया. 
लेकिन तब तक शालिनी की मौत हो गई. बेटी की मौत पर परिजन बिलख पड़े. लड़की की मौत की सूचना मिलने पर पूरे गांव के लोग वहां मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना वन विभाग को दी हमले के बाद से गांव वालों के अंदर भारी आक्रोश पैदा हो गया है और गांव के लोगों ने पिंजरा लगवाने की मांग की है. 

एक साल में सात बने तेंदुए का शिकार
19 जनवरी 2024 को सुजौली वन रेंज के अयोध्यापुरवा निवासी आयशा जिसकी उम्र 11 साल थी उसके बाद 1 मई 2024 को धर्मापुर वन रेंज के धर्मापुर जलिहा निवासी शमा जिसकी उम्र 8 साल की थी 13 जून 2024 को धर्मापुर वन रेंज के धर्मापुर निवासी शाहिद जिसकी उम्र 6 साल की थी 12 जुलाई 2024 को मोतीपुर वन रेंज के मनोहरपुरवा निवासी अरविंद कुमार जिसकी उम्र 13 साल थी 30 सितंबर 2024 को ककरहा वन रेंज के धरमपुर निवासी कन्हाईलाल जिसकी उम्र 32 साल की थी 15 नवंबर 2024 को कतर्नियाघाट वन रेंज के सीतारामपुरवा निवासी अभिनंदन जिसकी उम्र 5 साल थी 15 जनवरी को ककरहा वन रेंज के तमोलिनपुरवा निवासी शालिनी की उम्र 9 साल की थी. पूरे साल में ये सभी लोग तेंदुए का शिकार बने है. 

 

Trending news