Hardoi Hindi News: यूपी के हरदोई से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां पर पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने वाला एक गंभीर मामला सामने आया है.कासिमपुर थाने में सिपाही 6 महिला सिपाहियों को उनकी अश्लील तस्वीरें बनाकर वाट्सएप पर भेजीं. आइए जानते कैसे हुआ?
Trending Photos
Hardoi Latest News: हरदोई में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कासिमपुर थाने में तैनात सिपाही ने छह महिला सिपाहियों को उनकी अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने की कोशिश की. सिपाही ने इन तस्वीरों के माध्यम से रुपयों की मांग की और मना करने पर उन्हें सार्वजनिक करने की धमकी दी.
ब्लैकमेल का खुलासा
पीड़ित महिला सिपाही ने हिम्मत दिखाते हुए साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जांच के दौरान आरोपी सिपाही की पहचान विनय कुमार के रूप में हुई. वह मूल रूप से गोंडा जिले का निवासी है. आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बैंक लोन की किस्त नहीं चुका पाने के चलते यह घृणित कृत्य किया.
महिला सिपाहियों ने बताई आपबीती
पीड़ित महिला सिपाहियों ने बताया कि आरोपी ने उनके वाट्सएप नंबर पर उनकी फर्जी अश्लील तस्वीरें भेजीं और रुपयों की मांग करने लगा. मना करने पर उसने तस्वीरें प्रसारित करने की धमकी दी. आरोपी ने यह हरकत छह महिला सिपाहियों के साथ की.
एसपी का सख्त कदम
जांच में आरोपों की पुष्टि होने के बाद एसपी नीरज कुमार जादौन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया. उसे जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढे़ं:
Saharanpur News: पुलिस इंस्पेक्टर ने करोड़ों की जमीन बीवी के नाम करा ली, सीएम योगी ने किया बर्खास्त, ऐसे पकड़ी गई चोरी
UP Roadways Bus: यूपी रोडवेज बसों का किराया सस्ता, महाकुंभ के पहले यात्रियों को बड़ी सौगात
उत्तर प्रदेश के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें UP News और Lucknow News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर!