UP LIVE News: PET परीक्षा में प्रयागराज से पकड़े गए तान मुन्नाभाई, दूसरे की जगह देने पहुंचे थे परीक्षा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand1933385

UP LIVE News: PET परीक्षा में प्रयागराज से पकड़े गए तान मुन्नाभाई, दूसरे की जगह देने पहुंचे थे परीक्षा

उत्तर प्रदेश उत्तराखंड समाचार 28 October 2023: उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरों का पल-पल का अपडेट सबसे पहले देखें ज़ी यूपी-उत्तराखंड पर...

UP LIVE News
LIVE Blog

Uttar Pradesh Live News 28 October 2023:  उत्तर प्रदेश (UP News) और उत्तराखंड (Uttarakhand News) से जुड़ी राजनीति (Politics News), शिक्षा (Education News), धर्म (Religion News), रोजगार (Job) और क्राइम (Crime News) की खबरों और हर छोटी-बड़ी हलचल पर नजर बनाए रखने के लिए पढ़ते रहिए ज़ी यूपी-उत्तराखंड. यहां आपको प्रदेश से जुड़ी हर खबर का पल-पल अपडेट मिलता रहेगा.

 

28 October 2023
17:54 PM

आजम खान के करीबी के घर आईटी की रेड खत्‍म 

रामपुर : सपा नेता आजम खान के करीबी पूर्व सभासद व ठेकेदार फरहत खान के घर आईटी की रेड खत्‍म हो गई है. आयकर विभाग की टीम मोबाइल फोनन और पुराने दस्तावेज साथ ले गई. फरहत के घर से 20 लाख का जेवर और 28 हजार कैश भी बरामद हुआ है. 

16:16 PM

मऊ में भीषण सड़क हादसा, कार-ऑटो की टक्‍कर में 15 घायल 

मऊ : मऊ में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक बोलेरो कार और ऑटो में टक्‍कर हो गई. हादसे में करीब 15 लोग घायल हो गए. 

16:15 PM

रास्ते के विवाद में महिला ने लगाई खुद को आग, गंभीर हालत में किया अस्पताल में भर्ती

15:59 PM
प्रयागराज हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी खबर, अब किसी भी जिले में बैठे दाखिल किया जा सकेगा मुकदमा 
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट में केस फाइल करने से जुड़ी खबर सामने आई है. अब हाईकोर्ट में किसी भी जिले से केस दाखिल कर सकेंगे. हाईकोर्ट ने सभी जिला जजों को आदेश दिया. ई-सेवा केंद्रों से ई-फाइलिंग सुविधा मुहैया कराने के आदेश जारी किया गया. मामले को लेकर महानिबंधक ने अधिसूचना जारी की. इलाहाबाद हाईकोर्ट, लखनऊ पीठ में केस दाखिल कर सकेंगे. अधिवक्ता मुकदमों में ऑनलाइन बहस भी कर सकेंगे. मेरठ में ई-दाखिला 1 नवंबर 2023 से चालू हो जाएगा. हाईकोर्ट ने प्रौद्योगिकी तकनीकी की दिशा में बड़ा कदम उठाया.
15:34 PM

वाराणसी में आज दिन में गंगा आरती, 32 साल में चौथी बार बदली गई परंपरा

15:34 PM

Prayagraj News: शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज में छापा 
प्रयागराज: माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन की तलाश में प्रयागराज में दो जगह पर पुलिस का छापा पड़ा है. पुलिस को शाइस्ता के प्रयागराज में छिपे होने की जानकारी मिली है. कुछ संदिग्ध मददगारों से पुलिस टीम पूछताछ कर रही. उमेश पाल हत्याकांड में शाइस्ता परवीन फरार चल रही है. पुलिस की तरफ से शाइस्ता परवीन की गिरफ्तारी पर पचास हजार का इनाम भी घोषित है. 

 

14:42 PM
IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के मैच के चलते लखनऊ के होटलों में मारामारी
लखनऊ: भारत और इंग्लैंड के मैच को लेकर लखनऊ के होटलों में मारामारी देखने को मिल रही है. शहर के छोटे से लेकर बड़े सभी होटल लगभग फुल हो गए हैं. देसी-विदेशी मेहमानों से भरे लखनऊ में होटल में कमरे नहीं मिल रहे हैं.
14:30 PM

Prayagraj News:  30 अक्तूबर को प्रयागराज आएंगे सीएम योगी, अनुसूचित जाति सम्मेलन में होंगे शामिल
प्रयागराज: सीएम योगी आदित्यनाथ 30 अक्तूबर को प्रयागराज आएंगे. करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. शिलान्यास और लोकार्पण के बाद अनुसूचित जाति के सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. सम्मेलन में एक लाख से ज्यादा लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. बीजेपी अनुसूचित जाति सम्मेलन के बहाने दलितों को साधने का प्रयास करेगी. सीएम योगी का दौरा लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. सोरांव विधानसभा क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम होगा. 

 

14:30 PM

Saharanpur News: आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा ने भेजा धमकी भरा पत्र, सहारनपुर अलर्ट
हरियाणा के यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन मास्टर एसके जोशी को डाक रजिस्टर्ड द्वारा धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में जगाधरी यमुनानगर रेलवे स्टेशन, सहारनपुर , मेरठ ग़ज़ियाबाद ,पानीपत, अंबाला चंडीगढ़ भिवानी जैसे कई बड़े स्टेशनों को दीपावली से पहले बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इसके साथ ही धार्मिक स्थलों और मालखाने वर्कशॉप पावर हाउस को भी उड़ाने की बात लिखी गई है. धमकी भरे इस पत्र को रजिस्टर्ड डाक से भेजने वाले ने अपना नाम करीम बताया है. साथ ही खुद को आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा का एरिया कमांडर भी बताया है. पत्र मिलने के बाद सहारनपुर से लेकर हरियाणा पंजाब के सभी बड़े स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.  

14:16 PM

कानपुर पहुंचे सीएम योगी

14:09 PM

सीएम धामी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

14:00 PM

गाजीपुर: पूर्व चेयरमैन निकहत परवीन गिरफ्तार

13:47 PM

WATCH: साल का आखिरी चंद्रग्रहण आज, यहां जानें सूतक का समय और राशियों पर दुष्प्रभाव दूर करने के उपाय

12:23 PM

Meerut news: मेरठ लोहियानगर ब्लास्ट मामले में बड़ा खुलासा, अवैध फैक्ट्री में था पोटेशियम क्लोराइड का जखीरा. 

Meerut news:  अवैध फैक्ट्री में बनता था चाइनीज टॉय गन का कारतूस प्लास्टिक फैक्ट्री के लाइसेंस की आड़ में जारी था बड़ा खेल. खिलौने की फैक्ट्री के 4 घर दूर 1 घर की ऊपरी मंजिल भी उड़ी बैलेस्टिक रिपोर्ट आने के बाद SSP मेरठ ने बड़ा खुलासा किया है. ब्लास्ट के बाद मौके से मिले थे दर्जनों बोरे गन प्लास्टिक कारतूस भी बरामद हुआ था.  ब्लास्ट में 3 मजदूर समेत 5 की मौत हुई थी. अभी तक एक आपराधी गिरफ्तार हुआ है.  इमारत का मालिक संजय गुप्ता अभी तक है फरार है.

11:21 AM

ayodhya news: आज द्वितीय पाली में रामलला का दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे

ayodhya news:  आज द्वितीय पाली में रामलला का दर्शन भक्त नहीं कर सकेंगे. चंद्र ग्रहण के चलते  श्रद्धालुओं के लिए 4:00 के बाद राम मंदिर समेत सभी प्रमुख मठ मंदिरों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे. आज रात्रि 1:04 मिनट चंद्र ग्रहण लगने वाला है. सूतक काल चंद्र ग्रहण के 9 घंटे पहले ही लग जाता है. सूतक लगने से पहले मंदिरों में भगवान के विराजमान स्वरूप की आरती के पश्चात भोग लगाकर समस्त पूजा- पाठ करके मंदिर के पट बंद कर दिए जाएंगे.

10:42 AM

Prayagraj News: इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत याचिका पर टली सुनवाई

Prayagraj News: प्रयागराज इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर आ रही है. भोजपुरी गायक समर सिंह की जमानत याचिका पर सुनवाई  टल गई है. वादी वकील के पेश नहीं होने के चलते हाईकोर्ट में समर सिंह की जमानत पर सुनवाई टाली जा चुकी है. 7 नवंबर को अब कोर्ट जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा. भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री आकांक्षा दूबे की संदिग्ध मौत मामले में समर सिंह  गिरफ्तारी हुई थी. अकांक्षा दूबे की मां की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया था. समर सिंह ने खुद को निर्दोष बताते हुए हाईकोर्ट से जमानत की गुहार लगाई है.

10:25 AM

Varanasi: विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती की में परंपरा 32 वर्षों में चौथी बार बदलाव. चंद्र बना कारण

Varanasi: वाराणसी दिन में होगी आज विश्व प्रसिद्ध काशी की मां गंगा की आरती काशी की विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती का परंपरा 32 वर्षों में चौथी बार बदली जाएगी. चंद्र ग्रहण के कारण वाराणसी में होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती का समय बदला. दोपहर में होगी मां गंगा की आरती दशाश्वमेध घाट पर होने वाली विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती आज चंद्र ग्रहण के कारण दोपहर: 2 बजकर 30 मिनट पर प्रारंभ होगी 3 बजकर 30 मिनट पर संपन्न होगी. चंद्रग्रहण की वजह से चौथी बार टूटेगी काशी में मां गंगा की आरती की वर्षों पुरानी परंपरा पूर्व 16 जुलाई 2019 में हुई थी चंद्रग्रहण के कारण दोपहर में मां गंगा की आरती.

10:03 AM

Lalitpur news: गौशाला में मृत गौवंश के शव की दुर्दशा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Lalitpur news: गौशाला में मृत गौवंश के शव की दुर्दशा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर मामले में जांच के बाद BDO बार की तहरीर पर पशु चिकित्साधिकारी , ग्राम प्रधान सहित 8 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया गया है. बार थाने में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है. पूरा मामला बार ब्लॉक के देवरान गौशाला का बताया जा रहा है. 

09:54 AM
Kanpur News: आज कानपुर में होगा सीएम योगी का आगमन
कानपुर: सीएम योगी आदित्यनाथ का आज कानपुर में होगा आगमन. शहर के किदवई नगर में 12:50 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ का होगा आगमन. अनुसूचित जाति सम्मेलन को सीएम योगी आदित्यनाथ करेगे संबोधित लगभग डेढ़ घण्टे तक किदवई नगर के राष्ट्रिया इंटर कॉलेज में होने वाली जनसभा में रहेंगे सीएम योगी. 2:25 पर शहर के सुप्रसिद्ध जे के मंदिर के कार्यक्रम में पहुंचेंगे सीएम योगी. जेके मंदिर कार्यक्रम में 1001 महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के उद्देश्य देगे सिलाई मशीन जेके ग्रुप की ओर से आयोजित किया जाएगा जेके मंदिर में कार्यक्रम जेके ग्रुप के निदेशक और जेके अर्बन स्केप के एमडी अभिषेक सिंहानिया के नेतृत्व में आयोजन किया जाएगा कार्यक्रम अनुसूचित जाति सम्मेलन को लेकर भी भाजपा रात दिन तैयारी में जुटी सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस प्रशासन ने पूरी की तैयारी जगह जगह लगा पुलिस का पहरा.
09:53 AM
Prayagraj News: रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बड़ी राहत
प्रयागराज: रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर को बड़ी राहत. इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अशांति फैलाने के आरोप में दर्ज मामले में मिली राहत. पुलिस को जांच पड़ताल में अमिताभ ठाकुर के खिलाफ नहीं मिले साक्ष्य. पुलिस ने जांच के बाद अमिताभ ठाकुर को दी क्लीन चिट. 21 जुलाई को कर्नलगंज थाने में दर्ज हुआ था मुकदमा. इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से दर्ज कराया गया था मुकदमा. छात्रों के साथ धरना प्रदर्शन और विश्विद्यालय में अशांति फैलाने के आरोप में दर्ज कराया गया था मुकदमा.
09:52 AM
Lucknow News: देवबंद दौरे पर रहेंगे अखिलेश यादव 
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव 2 नवंबर को देवबंद दौरे पर रहेंगे, पूर्व सीएम अखिलेश यादव देवबंद विधानसभा सीट से पूर्व विधायक मावियाअली के पुत्र की शादी में शामिल होंगे.
09:51 AM
Sitapur News: ग्रामीणों ने की बदमाश की पीट पीट कर हत्या
सीतापुर: ग्रामीणों ने की बदमाश की पीट पीट कर हत्या. लूटपाट करने के इरादे से घर में घुसा था बदमाश।घर वालो के शोर मचाने पर ग्रामीणों ने घेर कर पीटा. बदमाश की शिनाख्त में जुटी पुलिस. बाराबंकी जिले का बताया जा रहा है बदमाश. सदरपुर थाना क्षेत्र रई गांव का मामला.
09:49 AM
Lucknow News: मदरसों में विदेशी फंडिंग का मामला
लखनऊ: जिलों से मदरसों में विदेशी फंडिंग की पहले की तैयार हुई रिपोर्ट मांगेगी एसआईटी. विदेशी फंडिंग के स्रोत व उसके व्यय को खंगाल रही एसआईटी अन्य जांच एजेंसियों का भी सहयोग लेगी एसआईटी. नेपाल सीमा पर बीते एक दशक के दौरान मदरसों की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि हुई सीमावर्ती जिलों के मदरसों की जांच प्राथमिकता के आधार पर कर रही एसआईटी.
08:44 AM
गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ जी का निधन
लखनऊ: गीता प्रेस के ट्रस्टी बैजनाथ जी का निधन. ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने गीता प्रेस, गोरखपुर के ट्रस्टी बैजनाथ अग्रवाल जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है. शोक संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा है कि विगत 40 वर्षों से गीता प्रेस के ट्रस्टी के रूप में बैजनाथ जी का जीवन सामाजिक जागरुकता और मानव कल्याण के लिए समर्पित रहा. वह ईश्वर के अनन्य भक्त थे. मुख्यमंत्री ने कहा है कि बैजनाथ जी के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है. उन्होंने शोकाकुल परिजनों से बातकर उन्हें ढांढस बंधाते हुए हुतात्मा की सद्गति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है.
08:33 AM
Lucknow News: परिवहन निगम में लोकसेवा आयोग से होगी समूह क और ख के पदों पर भर्ती
लखनऊ: परिवहन निगम में लोकसेवा आयोग से होगी समूह क और ख के पदों पर भर्ती. परिवहन क्षेत्र में अनुभवी सलाहकार भी रखे जाएंगे. विशेष परामर्श की नियुक्ति के लिए जल्द जारी की जाएगी निविदा. शासन ने अधिकारी सेवा विनियमावली 1998 में शामिल करने के लिए इस प्रस्ताव को उप्र. लोक सेवा आयोग प्रयागराज भेजने की दी मंजूरी.
08:32 AM

अमृतपर्व 'शरद पूर्णिमा' की प्रदेश वासियों को सीएम योगी ने बधाई दी.

08:23 AM

सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को वाल्मीकि जयंती की हार्दिक बधाई दी.

08:22 AM
UP PET Exam: PET की परीक्षा आज से शुरू 
लखनऊ: यूपीएसएससी पीईटी परीक्षा आज से शुरू. आज और कल चलेंगी परीक्षा स्पेशल बसें व ट्रेनें बसें. आलमबाग चारबाग कैसरबाग और अवध बस स्टेशन से चलेगी स्पेशल बसें. औरैया, ललितपुर, झांसी, उन्नाव, सीतापुर, रायबरेली, अयोध्या, कानपुर के बीच चलेगी स्पेशल बसें परिवहन निगम के बसों की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001802877 किया गया जारी. बसें सुबह से दोपहर और शाम से रात तक उपलब्ध रहेंगी चारबाग से दो स्पेशल ट्रेन चलेगी, रायबरेली व अयोध्या रूट के लिए होगी वाराणसी से पूर्वांचल के लिए ट्रेन चलेगी.
08:19 AM
Primary Teacher s Promotion: यूपी के प्राइमरी टीचर को दिवाली पर एक बड़ा गिफ्ट मिलने वाला है.
School Teacher s Promotion: उत्तर प्रदेश के प्राइमरी टीचर को जल्द ही बड़ा दिवाली गिफ्ट मिलने वाला है. आने वाला महीना यानी नवंबर प्रदेश के परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में काम कर रहे शिक्षकों के लिए खास साबित होने वाला है क्योंकि इन शिक्षकों की पदोन्नति की कार्यवाही को आने वाले आठ नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा.
08:17 AM
Lucknow News: दीपावली के बाद भाजपा के नेताओं का इंतजार होगा खत्म
लखनऊ: दीपावली के बाद भाजपा के नेताओं का इंतजार होगा खत्म, सहयोगी दलों के कार्यकर्तओं और नेताओं भी दी जाएगी इन जगहों पर तैनाती. पार्टी के प्रति समर्पित संगठन के कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत का इनाम मिलेगा इसके साथ दूसरे दल से भाजपा जॉइन कर चुके प्रभावशाली नेताओं को भी दी जाएगी वरीयता. भाजपा मोर्चो से भी अलग अलग नाम भेजे गए पूर्व सांसद,पूर्व विधायक भी रेस में.
08:17 AM
PET Exam: PET की परीक्षा आज
सीतापुर: PET की परीक्षा आज. परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने की सभी तैयारियां पूरी. परीक्षा को लेकर बनाए गए 25 केंद्र. आज दो पालियों में होगी परीक्षा. 22 हजार 752 परीक्षार्थी होंगे शामिल.
08:16 AM
CM Yogi in Auraiya: आज औरया में होंगे सीएम योगी
औरैया: औरैया में सीएम योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे होंगे. लगभग एक घंटे के दौरे में 687 करोड़ की परियोजनाओं का सीएम शिलान्यास व लोकार्पण (CM Yogi Inaugurates 650 crore projects in Auraiya) करेंगे. सीएम योगी के आगमन को लेकर औरैया जिला प्रशासन व बीजेपी नेताओं की ओर से पूरा तैयारी कर ली गई है.

Trending news