UP News: गोरखपुर से प्रयागराज चलने वाली कुछ ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है और कुछ ट्रेनों के समय में परिवर्तन भी कर दिया गया है.
Trending Photos
UP News: गोरखपुर से प्रयागराज चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से चार फरवरी तक सिर्फ लखनऊ तक ही चलाई जाएगी. ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज निरस्त रहेगी. प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 28 से 30 जनवरी तक चलाई जाएगीं. 31 से 4 फरवरी को नई दिल्ली से प्रयागराज 27 से 3 फरवरी को सूबेदार गंज तक चलेगी.
मौनी अमावस्या को लेकर ट्रेनें रहेंगी निरस्त
गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से चार फरवरी तक लखनऊ तक ही चलाई जाएगी. ट्रेन लखनऊ से प्रयागराज के बीच निरस्त रहेगी. 12275 प्रयागराज नई दिल्ली एक्सप्रेस 28, 30, 31 जनवरी व दो, चार फरवरी को, 12276 नई दिल्ली, प्रयागराज 27, 29, 31 जनवरी व एक और तीन फरवरी को सूबेदारगंज तक ही चलेगी.
कब से कहां तक चलेंगी ट्रेनें
25 जनवरी को 18309 संबलपुर जम्मूतवी एक्सप्रेस, 26 को 12311 हावड़ा-कालका एक्सप्रेस, 27 को 12815 पुरी आनंदविहार, 12505 कामाख्या आनंदविहार, 15483 अलीपुरद्वार दिल्ली एक्सप्रेस, 28 को 18310 जम्मूतवी-सम्बलपुर, 12312 कालका हावड़ा, 15658 कामाख्या दिल्ली, 12801 पुरी-नई दिल्ली, 12428 आनंदविहार रीवा, 12428 आनंदविहार रीवा, 12397 गया नई दिल्ली, 29 को 12816 आनंदविहार पुरी, 12506 आनंदविहार कामाख्या, 15484 दिल्ली अलीपुरद्वार, 12397 गया नई दिल्ली, 12427 रीवा आनंदविहार, 12367 भागलपुर नई दिल्ली, 12488 आनंदविहार जोगबनी, 22466 आनंदविहार मधुपुर, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 30 जनवरी को 12398 नई दिल्ली गया, 12368 नई दिल्ली भागलपुर, 12487 जोगबनी आनंदविहार, 22465 मधुपुर आनंदविहार व 12367 भागलपुर नई दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेंगी.