Mahakumbh News: प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर लगा हवाई जाम, स्पाइसजेट से इंडिगो तक चार्टर्ड फ्लाइट की होड़
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649938

Mahakumbh News: प्रयागराज बमरौली एयरपोर्ट पर लगा हवाई जाम, स्पाइसजेट से इंडिगो तक चार्टर्ड फ्लाइट की होड़

Prayagraj Mahakumbh Latest News: उत्तरप्रदेश में महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार किया गया है. जिसमें अब तक कुल 670 चार्टर्ड फ्लाइट प्रयागराज उतर चुकी ह. जो अब तक का रिकॉर्ड है. 

 

Prayagraj News

Prayagraj Mahakumbh News Hindi: प्रयागराज महाकुंभ को देखते हुए प्रयागराज एयरपोर्ट का विस्तार किया गया था. जिसमें रनवे को 750 मीटर तक बढ़ाकर कुल 3250 मीटर लंबा कर दिया गया है. जिससे बड़े विमानों की लैंडिंग में सुविधा अच्छी हो इसके अलावा नए टैक्सी ट्रैक बनाए गए है और विमान पार्किंग की जगह को दोगुना बढ़ा दिया गया है. यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए टर्मिनल बिल्डिंग का भी विस्तार किया गया है. जिससे प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सके, हालांकि दिन-रात की सुविधा के लिए एयरपोर्ट पर कैट थ्री की जगह कैट टू की स्थापना की गई है. 

11 फरवरी को सबसे ज्यादा 71 चार्टर्ड फ्लाइट प्रयागराज उतरे थे जो अब तक का रिकॉर्ड है. यहां 8 फरवरी के बाद प्रतिदिन 60 से ज्यादा चार्टर्ड और निजी फ्लाइट उतर रही हैं. अब तक कुल 670 चार्टर्ड फ्लाइट यहां उतर चुकी हैं. यात्रियों और विमानों की लगातार बढ़ रहें आने-जाने के चलते यह देश के शीर्ष 20 हवाई अड्डों में शामिल हो गया है. खास बात यह है कि महाकुंभ के मौके पर दो इंटरनेशनल फ्लाइट का भी संचालन हुआ है. हफ्ते में स्पाइस जेट की 116, इंडिगो की 82, एयर इंडिया की 32, अकासा एयर की 28 एवं एलायंस एयर की 25 उड़ाने शामिल हैं

प्रयागराज एयरपोर्ट से मौजूदा समय दिल्ली के लिए दस, मुंबई के लिए पांच एवं बंगलूरू के लिए नियमित रूप से दो से तीन विमान चल रहे हैं. इसके अलावा प्रयागराज से देहरादून, चंडीगढ़, जयपुर, अहमदाबाद, चेन्नई, रायपुर, कोलकाता, बिलासपुर, लखनऊ, भुवनेश्वर, हैदराबाद आदि शहरों के लिए भी सीधी उड़ान है. 

Trending news