Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ ने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650123

Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ ने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

Prayagraj Maha Kumbh: विपक्ष की ओर से दिए जा रहे बयानों को लेकर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि जो बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में आकर देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर यहां भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है.

Prayagraj Maha Kumbh: प्रयागराज महाकुंभ ने सभी रिकॉर्ड किए ध्वस्त, केंद्रीय राज्य मंत्री ने ऐसा क्यों कहा?

Prayagraj Maha Kumbh: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ में आस्था का सैलाब उमड़ रहा है. रोजाना लाखों लोग त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. एक आंकड़े के अनुसार, अब तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. लेकिन, महाकुंभ को लेकर विपक्ष लगातार बयानबाजी कर रहा है.

केंद्रीय राज्यमंत्री ने क्या कहा

विपक्ष के बयानों पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने जवाब देते हुए कहा, जो बयानबाजी कर रहे हैं, उन्हें महाकुंभ में आकर देखना चाहिए कि कैसे केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है. मैं समझता हूं कि इस महाकुंभ ने पिछले सभी आयोजनों के रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए हैं.

'यहां आकर अच्छा लग रहा है'

न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा, "यहां आकर बहुत अच्छा लग रहा है, गंगा के संगम पर आकर किसे अच्छा नहीं लगेगा. मैं समझता हूं कि यहां पर प्रबंधन के लोग, प्रबंधन कॉलेज, भारतीय प्रबंधन संस्थान के छात्र, बीबीए, बीसीए, एमसीए के छात्र, होटल प्रबंधन के छात्र और प्रबंधन पेशेवरों को आना चाहिए. उन्हें देखना चाहिए कि केंद्र और राज्य सरकार ने किस तरह से भव्य महाकुंभ का आयोजन किया है. अभी तक 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु यहां पहुंच चुके हैं. सभी श्रद्धालुओं के लिए राज्य सरकार ने स्नान, शौचालय, टेंट, भोजन और परिवहन व्यवस्था की है. थोड़ा पैदल चलना पड़ सकता है, लेकिन अपने शहरों में भी हम पैदल ही चलते हैं."

सोशल मीडिया एक्स पर लिखा पोस्ट 

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में भी लिखा, "आज महाकुंभ में धर्मपत्नी मधु बघेल के साथ त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ. संगम तट पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के पावन जल में स्नान कर आत्मिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा की अनुभूति हुई. उत्तर प्रदेश सरकार और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए जो अद्वितीय व्यवस्थाएं की जा रही हैं."

उन्होंने लिखा, "वे सराहनीय हैं. स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात प्रबंधन से लेकर श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में महाकुंभ भारतीय संस्कृति और सनातन परंपराओं का भव्य संगम बना है. करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का महासागर अद्वितीय ऊर्जा और सकारात्मकता का संचार कर रहा है. हर हर गंगे! जय मां गंगे." (रिपोर्ट- आईएएनएस)

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में भारतीय रेलवे की लगी है प्रदर्शनी, विरासत-विकास का दिखा है अनूठा उदाहरण

Trending news