UP News: महाकुंभ संग लंबी धार्मिक यात्रा कर रहे श्रद्धालु, अयोध्या-वाराणसी समेत यूपी के 5 शहरों में तीर्थयात्रियों में बंपर उछाल
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2604263

UP News: महाकुंभ संग लंबी धार्मिक यात्रा कर रहे श्रद्धालु, अयोध्या-वाराणसी समेत यूपी के 5 शहरों में तीर्थयात्रियों में बंपर उछाल

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में आए विदेशी श्रद्धालु अब उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों के भी दर्शन करने के लिए जगह जगह पहुँच रहे है. भीड़ अधिक होने के कारण सुरक्षा को लेकर कड़े इंतजाम किए गए है.

महाकुंभ में आए श्रद्धालु करेंगे यूपी के अन्य धार्मिक स्थलों के दर्शन

Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे देश-विदेश के श्रद्धालु अब उत्तर प्रदेश के अन्य धार्मिक स्थलों पर भी पहुंचने लगे हैं. 13, 14 व 15 जनवरी को स्नान करने के बाद श्रद्धालु श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में दर्शन-पूजन करने पहुंचे. अब तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में स्नान-पूजन किया. अयोध्या में तीन दिन में तकरीबन 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख, विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख व नैमिषारण्य धाम सीतापुर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया.

काशी विश्ननाथ पहुंचे करीब 7.41 श्रद्धालु
काशी विश्वनाथ मंदिर में तीन दिन में 7.41 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. यहां 13 जनवरी को 2.19 लाख, 14 जनवरी को 2.31 लाख और 15 जनवरी को 2.90 लाख से अधिक दर्शन करने पहुंचे. विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख व नैमिषारण्य धाम में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया. 

प्रयागराज से अयोध्या पहुंचा श्रद्धालुओं का सैलाब
रामनगरी में निरंतर श्रद्धालुओं का सैलाब पहुंच रहा है. जय श्रीराम के जयकारे संग अयोध्या पहुंचे श्रद्धालुओं की आस्था से पूरी नगरी राममय हो गई है. सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिला प्रशासन दर्शनार्थियों के लिए सारी व्यवस्थाएं उपलब्ध करा रहा है.10 लाख से अधिक श्रद्धालु तीन दिन में अयोध्या पहुंचे हैं. रामलला के 500 वर्ष बाद विराजमान होने के उपरांत यहां सर्वाधिक श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. यहां रामलला व हनुमानगढ़ी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी लाइन उमड़ी है. 

26 फरवरी तक किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
26 फरवरी तक सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. अयोध्या धाम को 5 जोन व 12 सेक्टर में विभाजित कर दो पालियों में पुलिस बल की ड्यूटी लगायी गयी है. मुख्य स्नान पर्व पर राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी की ड्यूटी अलग से लगायी जायेगी. सीसीटीवी कंट्रोल रूम द्वारा निरन्तर निगरानी भी की जा रही है.

और भी पढ़े: Mahakumbh 2025 Shahi Snan Live: महाकुंभ में अब तक 7 करोड़ ने किया स्नान, आज 10 लाख ने लगाई आस्था की डुबकी​

Trending news