Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ, 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों से गूंजेगा ब्रह्मांड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2603442

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में दुनिया का सबसे बड़ा यज्ञ, 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों से गूंजेगा ब्रह्मांड

Maha Kumbh 2025: दुनिया भर के लिए महाकुंभ आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां मौनी बाबा का भव्य शिविर भी खूब सुर्खियों में है. जिसमें 12 ज्योतिर्लिंग को बनाया गया है. पढ़िए पूरी डिटेल

Maha Kumbh 2025

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में कई साधु-संत आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं और श्रद्धालुओं को काफी पसंद आ रहे हैं. ऐसे ही एक बाबा मौनी बाबा हैं. महाकुंभ में इन बाबा का भव्य शिविर श्रद्धालुओं के लिए आकर्षण का केंद्र है. इस शिविर में भव्यता और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम देखने को मिल रहा है. इस शिविर में 12 ज्योतिर्लिंग को बनाया गया है, जिसके लिए 5.51 करोड़ रुद्राक्ष और 11,000 त्रिशूल का इस्तेमाल किया गया है. इतना ही नहीं इस शिविर में 108 कुंड स्थापित किए गए हैं.  

शिविर में वैदिक मंत्रों का जाप
रिपोर्ट के मुताबिक, मौनी बाबा के शिविर में 125 करोड़ आहुति और 11 करोड़ वैदिक मंत्रों का जाप किया जाएगा. इन धार्मिक अनुष्ठानों से संगम नगरी की फिजा धार्मिक उल्लास से गुंजायमान होगी. यह आयोजन आध्यात्मिक अनुभव और महाकुंभ के महत्व को और बढ़ाता है. मीडिया से बात करते हुए मौनी बाबा ने बताया कि शिविर में 12 ज्योतिर्लिंग बनाए गए हैं, जो देश की रक्षा, सुरक्षा, भारत के गौरव, आतंकवाद के विनाश और काशी-मथुरा मंदिर के निर्माण के लिए बनाए गए हैं. 

मजबूत अर्थव्यवस्था की कामना
इन ज्योतिर्लिंगों को बनाने का उद्देश्य देश में हिंदुओं की रक्षा करना और भारत की मजबूत अर्थव्यवस्था की कामना करना है. आपको बता दें, महाकुंभ के दूसरे दिन मकर संक्रांति पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई. खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मंगलवार को पहले अमृत स्नान पर 3.50 करोड़ से ज्यादा संतों और श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई. माना जाता है कि इससे श्रद्धालुओं को काफी पुण्य होता है.

यह भी पढ़ें: त्रिवेणी तट पर आज से सजेगा 'संस्कृति का महाकुंभ, सिंगर शंकर महादेवन के सुरों की गंगा में डुबकी लगाएंगे श्रोता

Trending news