Noida News: यूपी के नोएड़ा में करोड़ो की लागात से सौंदर्यीकरण होने जा रहा है. जिसमें 8 महिनों के अन्दर 4 परियोजनाएं मिलेंगी. परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य भी निर्धारित किया गया है.
Trending Photos
Noida News: नोएड़ा प्रधिकरण की तरफ से आगामी 8 महीनों में बड़ी चार परियोजनाओं का पूरा काम करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इनकी लागत करीब 1080 करोड़ की है. ऐसी परियोजनाएँ नोएड़ा के अन्दर काफी दिनों से चल रहीं है. जिनका आधे से ज्यादा काम पूरा भी हो चुका है.
गोल्फ कोर्स में 64 प्रतिशत काम हुआ पूरा
गोल्फ कोर्स में 140 करोड़ की लागात से काम चल रहा है. जिसको लेकर अनुमान है कि करीब 5 महीनों में इसे पूरा कर दिया जाएगा. इसका काम जुलाई 2021 से चल रहा है. काम लगभग 64 प्रतिशत पूरा हो चुका है.बीच में जमीनी विवाद होने के कारण काम को बीच में ही रोक दिया गया था. इसके अलावा कोरोना काल में भी काम नहीं हो पाया जिसके कारण काम को लेकर समय ज्यादा लग गया. फिलहाल इस परियोजना को और भी बेहतर बनाने का प्रयास जारी है.
हिंडंन नदी पर पुल बनाने का काम है जारी
सेक्टर 146 व 147 के समीप हिंडन नदी पर पुल बनाने का काम चल रहा है. इस काम को लेकर 7 अगस्त तक पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया है. इसका निर्माण करीब 31 करोड़ की लागत से किया जा रहा है. फिलहाल इसका काम करीब 32 प्रतिशत तक हो चुका है. और आगे का कार्य जारी है.
भंगेल एलिवेटेड का काम मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य
भंगेल एलिवेटेड रोड का काम मार्च तक पूरा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इसकी लागत करीब 608 करोड़ है. इसका काम करीब 85 प्रतिशत पूरा हो चुका है जिसके हिसाब से ये काम 31 मार्च तक पूरा हो जाएगा.
गौतमबुद्धनगर के ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Gautam buddha nagar News और UP Breaking News in Hindi सबसे पहले ZEE UPUK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर