महाकुंभ की टॉप 10 न्यूज, शाही स्नान पर 3.5 करोड़ का रिकॉर्ड-अखाड़ों का स्नान से मॉडर्न साध्वी हर्षा रिछारिया तक
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601428

महाकुंभ की टॉप 10 न्यूज, शाही स्नान पर 3.5 करोड़ का रिकॉर्ड-अखाड़ों का स्नान से मॉडर्न साध्वी हर्षा रिछारिया तक

Mahakumbh 2025 Top 10 Latest News: महाकुंभ में मकर संक्रांति में पुण्‍य की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों श्रद्धालु संगम पहुंचे. संगम पर डुबकी के लिए कड़ाके की ठंड की चिंता किए बिना देश के कोने-कोने से लाखों श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. विदेशी भक्त भी महाकुंभ पहुंच रहे हैं. कुंभ मेला क्षेत्र दिव्य सजावट और भव्य तैयारियों से जगमगा उठा है.  

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 Top 10 Latest News: प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 का आगाज हो चुका है. महाकुंभ के दूसरे दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति मनाई गई. मकर संक्रांति पर करीब 3.50 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्‍य की डुबकी लगाई. पीएम मोदी से लेकर सीएम योगी तक सभी ने मकर संक्रांति पर बधाई और शुभकामनाएं दीं. तो वहीं सनातन पंरपरा का निर्वहन करते हुए अखाड़ों ने ब्रह्ममुहूर्त में संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं पर मकर संक्रांति के स्‍नान पर्व पर भी हेलीकॉप्‍टर से पुष्‍पवर्षा की गई. मार्डन साध्‍वी हर्षा रिछरिया भी छाई रहीं. पढ़ें महाकुंभ की दिनभर की टॉप 10 खबरें....

60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात
महाकुंभ मेला 2025 पर प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि प्रयागराज में रहने वाले लोगों के लिए उचित व्यवस्था की है. लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 60,000 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए भी व्यवस्था की है. सभी अधिकारी अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं. मकर संक्रांति पर भीड़ होने के बाद भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्‍कत नहीं होने दी. 

साधु-संतों ने सरकार की व्‍यवस्‍था पर खुशी जाहिर की
मकर संक्रांति स्‍नान करने के बाद साधु-संतों ने सरकार की व्‍यवस्‍था पर खुशी जाहिर की. जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य ने कहा कि सरकार ने महाकुम्भ की व्यवस्था बहुत अच्छी की है. इस व्यवस्था से मैं बहुत प्रसन्न हूं. सरकार ने इतनी बड़ी भीड़ को भी नियंत्रित किया है, इसलिए सरकार साधुवाद की पात्र है. वहीं, परमार्थ निकेतन आश्रम ऋषिकेश के आध्यात्मिक प्रमुख स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि यह पूरे सनातन का स्नान है. यह अमृत व सनातन के अमर होने का पर्व है. उन्‍होंने कहा कि जो लोग कहते हैं हम बटे पड़े हैं, आखिर हम कहां बटे पड़े हैं. करोड़ों कल, करोड़ों आज आए और करोड़ों आ रहे हैं. हर घाट पटा है. 

अमृत स्नान के लिए फेवरिट स्पॉट बना संगम नोज 
महाकुम्भ के पहले अमृत स्नान मकर संक्रांति पर्व पर मंगलवार को करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई. श्रद्धालुओं की प्राथमिकता संगम नोज रहा, जहां पर अखाड़ों के संतों और गुरुओं ने भी स्नान किया. संगम नोज पर एक तरफ जहां अखाड़ों के संत आरक्षित स्थान पर स्नान कर रहे थे तो वहीं दूसरी तरफ श्रद्धालुओं भी संगम नोज पर स्नान कर पा रहे थे. ये संभव हुआ सिंचाई विभाग की यांत्रिक शाखा यांत्रिक  बैराज यांत्रिक खंड अनुरक्षण वाराणसी के भगीरथ प्रयासों से, जिसने मात्र 85 दिनों में तीन शिफ्ट में काम करके शास्त्री ब्रिज से संगम नोज तक 26 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार किया. इसमें 2 हेक्टेयर क्षेत्र का विस्तार सिर्फ संगम नोज पर किया गया. इसके चलते साधु संत और श्रद्धालुओं का संगम नोज पर एक साथ अमृत स्नान संभव हो सका.   

पाकिस्तान और अरब देशों में भी महाकुम्भ की धूम
महाकुम्भ अब सिर्फ भारतीय आयोजन नहीं रहा, यह एक वैश्विक पर्व बन गया है. ब्राजील, जर्मनी, जापान, इंग्लैंड, अमेरिका और स्पेन जैसे देशों के श्रद्धालु भी प्रयागराज पहुंचने लगे हैं. यह आयोजन अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सनातन संस्कृति के बढ़ते प्रभाव को दिखा रहा है. खास बात ये है कि पाकिस्तान और अरब समेत इस्लामिक देश भी महाकुम्भ में रुचि दिखा रहे हैं. गूगल ट्रेंड्स के अनुसार, इस्लामिक देशों में योगी सरकार द्वारा आयोजित किए जा रहे महाकुम्भ के आयोजन को खूब सर्च किया जा रहा है.  

पाकिस्तान में महाकुम्भ के चर्चे
महाकुम्भ को सर्च करने वाले देशों की सूची पर नज़र डालें तो पहला नाम सबसे ज्यादा चौंकाता है जो कि पाकिस्तान है. भारत के परस्पर विरोधी देश में लोग महाकुम्भ के आयोजन और यहां जुट रही व्यापक भीड़ को खूब सर्च कर रहे हैं. पाकिस्तान के बाद कतर, यूएई और बहरीन जैसे देशों ने महाकुम्भ में गहरी रुचि दिखाई है. इसके अलावा, नेपाल, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, ब्रिटेन, थाईलैंड और अमेरिका जैसे देशों के लोग भी महाकुम्भ के बारे में पढ़ और खोज रहे हैं. 

साधु-संतों ने निकाली भव्य शोभायात्रा
अखाड़ों के साधु-संतों ने विधि-विधान के साथ शोभायात्रा निकालते हुए संगम पर स्नान किया. तन पर धूमी रमाए साधु तलवार और ढोल लेकर परंपराओं को जीवंत करते दिखे. 13 अखाड़ों के साधु इस अमृत स्नान में शामिल होकर श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बने.  

महाकुंभ में पूर्वोत्तर की संस्कृति के रंग 
महाकुंभ में इस बार पूर्वोत्तर के त्योहार भोगाली बिहू का आयोजन किया गया. महिलाओं ने बिहू नृत्य प्रस्तुत कर असमिया संस्कृति को प्रदर्शित किया. नामघर में नाम कीर्तन और पारंपरिक व्यंजन वितरित कर पर्व को खास बनाया गया.  

महाकुंभ में लोक गायिका और कथावाचक 
कथावाचक जया किशोरी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने अमृत स्नान कर महाकुंभ को यादगार बताया. मालिनी अवस्थी ने व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए सभी को महाकुंभ आने का आमंत्रण दिया. तो वहीं जया किशोरी ने बताया कि महाकुंभ में आकर श्रद्धालुओं को क्या-क्या मिलेगा.  

महाकुंभ में पहली बार किन्नर अखाड़ा ने निकाला भव्‍य जुलूस 
जूना अखाड़ा और आनंद अखाड़ा के महामंडलेश्वर अपने अनुयायियों संग भव्य जुलूस निकालते हुए अमृत स्नान के लिए पहुंचे. उनकी उपस्थिति ने श्रद्धालुओं के उत्साह को और बढ़ा दिया. किन्नर अंतरराष्ट्रीय अखाड़ा के सदस्यों ने भी अमृत स्नान में भाग लिया. उन्होंने कहा कि यह आयोजन आस्था और समानता का अद्भुत उदाहरण है. किन्नर अखाड़ों की शोभा यात्रा को देखने के लिए श्रद्धालुओं का भारी हुजूम दिखाई दिया.  

जया किशोरी ने भी किया स्‍नान 
कथावाचक जया किशोरी ने संगम में पुण्‍य की डुबकी लगाई. इस दौरान उन्‍होंने कहा कि यहां आए सभी लोगों की भावनाएं शानदार हैं. इतनी ठंड के बावजूद इतनी बड़ी संख्या में लोगों का यहां आना अद्भुत है. मेरा अनुभव बहुत अच्छा रहा है... इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को एक जगह देखकर एक अनोखी ऊर्जा पैदा होती है, जो आम दिनों में नहीं होती. यहां आने वाले हर व्यक्ति को यहां सबकुछ मिलेगा- शांति, ज्ञान, आध्यात्म और संस्कृति। प्रयागराज में इस समय इन सबका समागम देखने को मिल रहा है..."

 

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर

यह भी पढ़ें : प्रयागराज की अनामिका ने छुआ आसमान, हजारों फीट की ऊंचाई पर लहाराया महाकुंभ मेले का झंडा

यह भी पढ़ें :  Mahakumbh 2025: अलोपशंकरी से मनकामेश्वर कॉरिडोर तक...महाकुंभ के करोड़ों भक्तों को सीएम योगी कल देंगे छह तोहफे

Trending news