लकड़बग्‍घे को दौड़ाने से लेकर 10 साल की उम्र में भाई की जान बचाने तक दिलचस्‍प किस्‍से, जानिए कैसे ये लड़की बनीं यूपी की 4 बार मुख्‍यमंत्री
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601589

लकड़बग्‍घे को दौड़ाने से लेकर 10 साल की उम्र में भाई की जान बचाने तक दिलचस्‍प किस्‍से, जानिए कैसे ये लड़की बनीं यूपी की 4 बार मुख्‍यमंत्री

Mayawati Birthday: यूपी की चार बार मुख्‍यमंत्री रहीं दलितों की सबसे बड़ी नेता का आज जन्‍मदिन हैं. उनके जीवन से जुड़े कई किस्‍से जिसके बारे में कम ही लोग जानते हैं.... 

Mayawati Childhood Pictures

Mayawati 69th Birthday: बसपा सुप्रीमो मायावती 15 जनवरी को अपना 69वां जन्‍मदिन मना रही हैं. बसपा प्रमुख मायावती दलितों की बड़ी नेता मानी जाती हैं. बचपन में पढ़ने खिलने का शौक रखने वाली मायावती के राजनीति में एंट्री की कहानी भी बेहद चिलचस्‍प है. 10 साल की उम्र में मायावती के अपने दो दिन के भाई की जान बचाने समेत लकड़बग्‍घा के पीछे दौड़ने तक के किस्‍से काफी फेमस हैं. हालांकि, बहुत कम ही लोग मायावती के जीवन जुड़े इन किस्‍सों से वाकिफ होंगे. 

गौतमबुद्ध नगर के जाटव परिवार में हुआ जन्‍म 
बता दें कि मायावती का जन्‍म 15 जनवरी 1956 को गौतमबुद्ध नगर के बादलपुर गांव में हुआ था. दलित जाटव परिवार में जन्‍मीं मायावती के पिता का नाम प्रभुदास था, जो गौतमबुद्ध नगर में सरकारी कर्मचारी थे. मायावती के बचपन का नाम चंद्रावती था. मायावती को बचपन से ही उन्हें पढ़ने-लिखने का बहुत शौक था. यही वजह रही कि शुरुआती पढ़ाई के बाद आगे की पढ़ाई के लिए मायावती दिल्‍ली पहुंच गईं. मायावती साल 1975 में दिल्ली के कालिंदी कॉलेज से एलएलबी की पढ़ाई की. बाद में मायावती ने गाजियाबाद से बीएड की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक बतौर शिक्षिका काम भी किया.

दो दिन के भाई की बचाई थी जान 
बताया जाता है कि मायावती जब 10 साल की थीं, उस समय उनके दो दिन के भाई की तबीयत बिगड़ गई थी. उनके भाई को निमोनिया हो गया और मां अस्‍पताल जाने लायक नहीं थी. इस पर मायावती एक बोतल में पानी लेकर खुद भाई को लेकर अस्‍पताल पहुंच गईं. घर से करीब 6 किलोमीटर दूर अस्‍पताल जाकर भाई का इलाज कर उनकी जान बचा ली थी. मायावती को लेकर एक और किस्‍सा बहुत फेमस है. 

लकड़बग्‍घा दौड़ाने की दिलचस्‍प कहानी 
दरअसल, मायावती अपने नाना के घर सिमरौली गई हुई थीं. नानी के घर के पास ही काली नदी बहती थी. एक बार मायावती अपने नाना के साथ नदी के पास खड़ी थीं. इसी बीच एक लकड़बग्‍घा वहां आ गया. इस पर मायावती के नाना उन्‍हें लेकर दूर जाने लगे. इस पर मायावती ने नाना से पूछा ये क्‍या है?. नाना ने मायावती को बताया कि ये लकड़बग्‍घा है, इससे दूर रहना. ये छोटे बच्‍चों को खा जाता है. इस पर मायावती बोलीं ये मुझे खाएगा. इसे मैं खा जाऊंगी. कहा जाता है कि मायावती ने उस लकड़बग्‍घे को दौड़ा ली थी. उसके पीछे दौड़ने लगी थीं.   

 

यह भी पढ़ें :  UP Politics: अखिलेश करेंगे भारी फेरबदल, मकर संक्रांति के बाद बड़े पैमाने पर जिलाध्यक्ष बदलने की तैयारी

यह भी पढ़ें :   महाकुंभ स्नान को आएंगे पीएम मोदी! CM Yogi से दिल्ली में मिले न्योते की तस्वीरें वायरल

Trending news