सुंदरता का भक्ति से क्या वास्ता... झांसी की ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया ने खोले दिल के राज, जन्म-पढ़ाई से परिवार की पूरी कहानी बताई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601304

सुंदरता का भक्ति से क्या वास्ता... झांसी की ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया ने खोले दिल के राज, जन्म-पढ़ाई से परिवार की पूरी कहानी बताई

Harsha Richhariya First Interview: महाकुंभ के पहले दिन सोशल मीड‍िया पर सनसनी फैलाने वाली साध्‍वी हर्षा रिछारिया ने अपने निजी जीवन से लेकर साध्‍वी बनने तक का सफर बताया....

Harsha Richharya

Harsha Richhariya First Interview: महाकुंभ 2025 में सबसे सुंदर साध्‍वी के रूप में सोशल मीडिया पर छाने वाली हर्षा रिछारिया ने अपने निजी जीवन को लेकर खुलकर जवाब दिए हैं. हर्षा रिछारिया ने सोशल मीडिया इन्‍फ्लुएंसर से लेकर साध्‍वी तक बनने की पूरी कहानी बता दी है. साथ ही उन्‍होंने अपनी पूरी दिनचर्या भी साझा की है. 

निजी जीवन से लेकर साध्‍वी बनने तक का सफर...
सोशल मीडिया पर सनसनी फैलाने वाली साध्‍वी हर्षा रिछारिया ने ZEE News पर अपना पहला इंटरव्‍यू दिया है. जी न्‍यूज से बात करते हुए हर्षा रिछारिया ने दिल के राज खोल दिए. हर्षा रिछारिया ने कहा कि देखिये काई भी नई चीज किसी को जल्‍दी हजम नहीं होती है. लेकिन अगर कोई अपने धर्म और संस्‍कृति के लिए कुछ करना चाहता है तो उसका साथ देना चाहिए. साध्‍वी बनने को लेकर हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं पहले जिस प्रोफेशन से जुड़ी थी, वहां पर मैं बिल्‍कुल वेस्‍टर्न कल्‍चर को फॉलो कर रही थी. लेकिन जब से मैं महादेव की रंग में रंगी हुई हूं उसके बाद मैं भक्ति के राह पर चली हूं. 

साध्‍वी बनने का सफर बताया
हर्षा रिछारिया ने कहा कि जब से मैं अपने गुरु आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री कैलाशानंदगिरी जी मिलूं हूं तब से मैं साधना से निकल नहीं पाई हूं. ये ऐसी दुनिया है जो भी एक बार इसमें आ गया, इससे कभी निकलना ही नहीं चाहेगा. संतों की संगति कैसे प्राप्‍त हुई यह सवाल पूछे जाने पर साध्‍वी हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं खुद अपने गुरु को ढूंढ रही थी. जब मैं परमपूज्‍य गुरु जी से भी मैं बताया कि मैं गुरु को तलाश रही हूं. यह सफर मेरा करीब 10 साल का रहा. इसके बाद मैं केदारनाथ गई. केदारनाथ में मैंने अर्जी लगाई. महादेव से मैंने विनती की. उसके बाद से जो महादेव को लेकर मेरे अंदर भक्ति समाई है फ‍िर वहां से गुरु ने दिशा दिखाई तब से आगे बढ़ रही हूं. 

सोशल लाइफ से हमेशा दूर रही
हर्षा रिछारिया ने आगे कहा कि मैं जब मॉडल थी, उस प्रोफेशन में होते हुए भी थोड़ा कटी महसूस करती थी. मैंने अपनी पूरी लाइफ में कभी नाइट पार्टी नहीं की. मैं आज तक एक फ्रेंड की बर्थडे पार्टी और एक फ्रेंड की शादी अटेंड की है. कहीं न कहीं मैं सोशल लाइफ से पर्सनली दूर रही हूं. मुझे वो पसंद नहीं था. लेकिन अब जो मैं कर रही हूं वो मुझे बहुत पसंद हैं. बहुत सुकून देता है. मेरी आत्‍मा को तृप्ति देता है. भजन करना, मंदिरों में रहना, साधु-संतों का आशीर्वाद प्राप्‍त करना, ये एक ऐसा सुकून है जिससे मैं कभी निकलना नहीं चाहती हूं. 

बुंदेलखंड के झांसी में हुआ जन्‍म 
हर्षा रिछारिया ने कहा कि मैं एक ब्राह्मण परिवार से आती हूं. मैं बुंदेलखंड (झांसी के पास मऊ रानी पुर) में मेरा जन्‍म हुआ है. मेरा परिवार हमेशा से चाहता था कि मेरा बच्‍चा अपनी धर्म और संस्‍कृति की राह पर चले. वो मेरा प्रोफेशन था, जो मैं अपने लिए कर रही थी. उसमें भी परिवार ने कभी आपत्ति नहीं जताई. हमेशा मेरे मां-बाप और भाई ने सपोर्ट किया है. आज मैं जहां हूं उन्‍हें थोड़ा सा लग रहा है कि मैं सच में संन्‍यासिन न बन जाऊं. बाकी उनको सब बहुत अच्‍छा लग रहा है. उन्‍होंने बताया कि मेरी स्‍कूलिंग भोपाल से हुई है. भोपाल से ही मेरी एंकरिंग की शुरुआत हुई थी. 

हर्षा रिछारिया ने अपनी दिनचर्या साझा की 
हर्षा रिछारिया ने अपनी दिनचर्या भी बताई. उन्‍होंने कहा कि फ‍िलहाल मैं ऋषिकेश में रहती हूं. मैं सुबह उठती हूं, मैं मेडिटेशन करती हूं, इसके बाद मैं वॉक करती हूं. फ‍िर मैं घाट पर जाती हूं और योगा करती हूं. इसके बाद वॉक कर मैं घर आती हूं. उसके बाद मैं रीडिंग करती हूं. जो चीजें मुझे और जाननी है उसके बारे में पढ़ती हूं. मैं खुद कूकिंग करती हूं, रात में मैं कीर्तन में शामिल होती हूं. शाम को मैं करीब दो से तीन घंटे पूजा करती हूं. 

यहां देखें पूरा इंटरव्‍यू : Harsha Richhariya video: क्यों छोड़ी ग्लैमर की दुनिया...महाकुंभ की मॉडर्न साध्वी हर्षा रिछारिया का देखें एक्सक्लूसिव इंटरव्यू

यह भी पढ़ें : कौन हैं ग्लैमरस साध्वी हर्षा रिछारिया? महामंडलेश्वर की शिष्या ने महाकुंभ में मचाई सनसनी, लाखों की नौकरी छोड़ बनीं संन्यासिन
 

 

 

 

 

Trending news