Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2601188
photoDetails0hindi

बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ कैसे जाएं, ट्रेन-बस या फ्लाइट ? किससे कितनी दूरी और कितना किराया

आस्था और धर्म का सबसे बड़ा आयोजन महाकुंभ 2025 आरंभ हो चुका है. अगर आप बुलंदशहर जिले में रहते हैं और महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं तो आइये आपको बताते हैं कि आप बुलंदशहर या अनुपशहर से कैसे प्रयाग पहुंच सकते हैं.

बुलंदशहर से प्रयागराज की दूरी

1/10
बुलंदशहर  से प्रयागराज की दूरी

सबसे पहले तो यह जान लेना जरूरी है कि बुलंदशहर से प्रयागराज कितना दूर है. तो आपको बता दें कि बुलंदशहर और प्रयागराज के बीच 581 कि.मी. की दूरी है. और अगर आप सड़क मार्ग से प्रयागराज जाते हैं तो आपको 10 घंटे का समय लगेगा.  

बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेन

2/10
बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए ट्रेन

ट्रेन से बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ जाना काफी सुविधाजनक है. बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए दो ट्रेन उपलब्ध हैं. संगम एक्सप्रेस और उधमपुर इलाहाबाद एक्सप्रेस है. ट्रेन से बुलंदशहर और प्रयागराज के बीच 567 कि.मी. की दूरी है.

ट्रेन से बुलंदशहर से प्रयागराज का सफर

3/10
ट्रेन से बुलंदशहर से प्रयागराज का सफर

संगम एक्सप्रेस से प्रयागराज पहुंचने में 11 घंटे 50 मिनट का समय लगता है. यह ट्रेन बुलंदशहर से रात 20: 40:00 बजे प्रस्थान कर सुबह 08:30:00 बजे प्रयागराज पहुंचती है. बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से यह ट्रेन हर रोज यानी सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध है. 

बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए सबसे तेज ट्रेन

4/10
बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए सबसे तेज ट्रेन

उधमपुर एक्स्प्रेस हिमाल प्रदेश के उधमपुर से चलती है. जो बुलंदशहर होकर भी गुजरती है. बुलंदशहर से यह ट्रेन केवल सोमवार और गुरुवार को ही उपलब्ध है. यह ट्रेन बुलंदशहर से सुबह 5:10 पर चलती है और दोपहर को 12:55 तक पहुंचा देती है. यह ट्रेन  बुलंदशहर और प्रयागराज के बीच 567 कि.मी. की दूरी केवल पौने आठ घंटे में पूरी कर लेती है. 

बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए बसें

5/10
बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए बसें

बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ के  लिये 222 बसें लगाई गई हैं. महाकुंभ जाने वाली बसों में साउंडसिस्टम लगाए गए हैं ताकि श्रद्धालुओं को सफर के दौरान भजन सुनाए जा सकें.

बुलंदशहर में कहां-कहां से प्रयागराज के लिए बसें

6/10
बुलंदशहर में कहां-कहां से प्रयागराज के लिए बसें

महाकुंभ के लिए बुलंदशहर डिपो से 80 बसे लगाई गई हैं. खुर्जा डिपो से भी 80 बसें और सिकंदराबाद डिपो से 62 रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए लगाई गई हैं.  20 जनवरी से यह बुलंदशहर, शुर्जा और सिकंदराबाद डिपो से उपलब्ध हैं. हालांकि कुछ बसें पहले ही शुरू की जा चुकी हैं.

क्या बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए फ्लाइट है

7/10
क्या बुलंदशहर से प्रयागराज महाकुंभ के लिए फ्लाइट है

बुलंदशहर से प्रयागराज के लिए कोई फ्लाइट नहीं है. फ्लाइट से प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए यात्रियों को आगरा या दिल्ली हवाई अड्डे जाना होगा. बुलंदशहर से दिल्ली हवाई अड्डा 88 कि.मी. है जबकि आगरा हवाई अड्डा 210 कि.मी. है.

दिल्ली से प्रयागराज के लिए कितनी फ्लाइट

8/10
दिल्ली से प्रयागराज के लिए कितनी फ्लाइट

दिल्ली से प्रयागराज के लिए स्पाइसजेट, इंडिगो और एलायंस एयर की फ्लाइट मौजूद हैं. और किराया 6 हजार रुपये से शुरू होता है जो उपलब्धता के आधार ज्यादा हो सकता है.

प्रयागराज महाकुंभ मेला कब तक है

9/10
प्रयागराज महाकुंभ मेला कब तक है

आपको बता दें कि प्रयागराज महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू हो चुका है और 26 फरवरी 2025 को इसका समापन होगा. सरकार और प्रशासन के अनुमान के मुताबिक महाकुंभ में करीब 50 करोड़ लोगों के पहुंचने की उम्मीद है. इसलिए अगर आप महाकुंभ जाने का प्लान बना रहे हैं कैसे जाना है, कहां ठहरना और आपातकाल की स्थिति में क्या करना है इस बारे में पहले ही जानकारी जुटा लें.

Disclaimer

10/10
Disclaimer

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.