Mahakumbh 2025 Live Updates: सभी जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी योगी सरकार, संभल मस्जिद में रंगाई-पुताई नहीं सफाई हो- हाईकोर्ट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2663838

Mahakumbh 2025 Live Updates: सभी जिलों में गंगाजल पहुंचाएगी योगी सरकार, संभल मस्जिद में रंगाई-पुताई नहीं सफाई हो- हाईकोर्ट

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ हादसा मामले में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत, न्यायिक आयोग को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज. योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में  गंगाजल पहुंचाएगी. महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.लखनऊ राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को आमंत्रित किया. जानिए यूपी की पल-पल की अपडेट

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Mahakumbh 2025 Live Updates: योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में  गंगाजल पहुंचाएगी. सभी 75 जनपदों में संगम का जल फायर टेंडर पहुंचाएंगे. महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.लखनऊ राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को आमंत्रित किया. प्रयागराज महाकुंभ हादसा मामले में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत, न्यायिक आयोग को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज.आज न्यायिक आयोग की टीम भी संभल पहुंच रही है

उत्तर प्रदेश संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें यूपी समाचार और उत्तराखंड न्यूज़ सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

28 February 2025
11:56 AM

UP News LIVE Updats :संभल शाही मस्जिद पर हाईकोर्ट कोर्ट में सुनवाई
सम्भल की शाही जामा मस्जिद में रंग रोगन और मेंटेनेंस मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई है। एएसआई ने हाईकोर्ट में मस्जिद के रंग रोगन और मेंटेनेंस पर अपनी रिपोर्ट दाखिल की है। जिसमें कहा गया है कि फिलहाल रंगरोगन और मेंटेनेंस की जरूरत नहीं है। हालांकि साफ सफाई की जरूरत एएसआई ने अपनी रिपोर्ट में कही है। एएसआई की रिपोर्ट के बाद हाईकोर्ट ने कहा है कि मस्जिद की साफ सफाई कराई जाए और रंग रोगन को लेकर एएसआई की रिपोर्ट पर मस्जिद कमेटी को जो आपत्ति है वह अगली सुनवाई 4 मार्च को लिखित रूप में कोर्ट में दाखिल कर सकतें हैं। सीधे तौर पर कहें तो मस्जिद कमेटी को साफ सफाई को लेकर जहां हाईकोर्ट से मामूली राहत मिली है तो वहीं रंग रोगन और मेंटेनेंस मामले में झटका भी लगा है। जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच 4 मार्च मंगलवार को मामले में सुनवाई करेगा। इस दौरान एएसआई को साफ सफाई कराए जाने की रिपोर्ट भी कोर्ट के सामने रखनी होगी।

11:48 AM

Uttarakhand News Live Updates: उत्तराखंड में नए भू कानून का दिखेगा असर 
देहरादून-  नए भू कानून का दिखेगा असर पहाड़ तो छोड़िए हरिद्वार और उधम सिंह नगर में भी भूमि खरीदना नहीं होगा आसान हरिद्वार और उधम सिंह नगर में बिना शासन की मंजूरी के जमीन नहीं खरीदी जा सकेगी ऐसे लोग जिनकी 2003 से पहले राज्य में कोई जमीन नहीं है वह जमीन नहीं खरीद सकेंगे हरिद्वार और उधम सिंह नगर में अब जिले में डीएम की जगह शासन से लेनी होगी मंजूरी राज्य से बाहर का व्यक्ति मंजूरी लेकर एक बार उत्तराखंड में जमीन खरीदता है तो उसे 2003 से पहले की जमीन वाले अधिकार नहीं मिलेंगे राजस्व सचिव एस एन पांडे ने दी जानकारी.

11:24 AM

UP News Live: आज होंगे डीएम और एसपी के बयान
संभल में आज जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, एसपी के. के. बिश्नोई और एसडीएम वंदना मिश्रा के बयान. न्यायिक आयोग के समक्ष होंगे. 24 नवंबर को हिंसा के दिन इन तीनों अधिकारियों की मौजूदगी थी. इनकी बयान काफी अहम हैं. टीम के अवलोकन के अनुसार उक्त आधुनिक इनेमल पेंट अभी भी अच्छी स्थिति में है और इसे फिर से रंगने की कोई जल्दी नहीं लगती है। हालाँकि, स्मारक के बाहरी हिस्से में पेंट के उखड़ने के कुछ निशान हैं, लेकिन इस स्थिति को फिलहाल तुरंत उपचार की आवश्यकता नहीं है।

 

11:18 AM

Uttarakhand News LIVE: ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय
देहरादून- उत्तराखंड की 7499 ग्राम पंचायतों का ओबीसी आरक्षण तय, एकल सदस्यीय समर्पित आयोग के अध्यक्ष ने सीएम को सौंपी रिपोर्ट, प्रदेश के ग्राम पंचायत में ओबीसी के पदों के बदल गई है तस्वीर, उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक ओबीसी के पद और रुद्रप्रयाग जिले में सबसे कम होंगे ओबीसी के प्रधान, उत्तरकाशी जिले में प्रधान के हैं करीब 521 पद जिसमें से 96 पद ओबीसी के लिए होंगे आरक्षित, पंचायतों में आरक्षण की तस्वीर बदलने से क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत का गणित भी बिगड़ा.

11:00 AM

UP News LIVE: मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार
भदोही में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद एक 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है बताया जाता है कि यह चेन स्नेचिंग की घटनाओं में शामिल था मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है जिससे वह घायल हुआ है घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

10:45 AM

UP News: संभल मामले में सुनवाई शुरू
संभल मामले में सुनवाई शुरु ASI ने इलाहाबाद HC को अपनी रिपोर्ट सौंपी ASI ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मस्जिद के रँगरोगन की ज़रूरत नहीं है कोर्ट में मस्जिद कमेटी के वकील से कहा कि क्या वो इस रिपोर्ट पर अपनी आपत्ति दाखिल करना चाहते है!

10:06 AM

UP News LIVE: बेरोजगारी के मुद्दे पर सपा का होगा फोकस
एंटी इनकंबेंसी पर फोकस करेगी सपा 
सपा ने 8 बिन्दुओं पर तैयार किया प्लान
अफसरों की तैनाती पर सवाल

 

09:47 AM

UP News LIVE: योगी सरकार में बनेगा लड़ाकू विमान
योगी सरकार में फाइटर जेट की तैयारी
दुश्मनों का काल बनेगा फाइटर
कानपुर में हो रही है पुरी तैयारी

09:24 AM
UP News LIVE: संभल-शाही जामा मस्जिद के आस पास सुरक्षा के कड़े इंतजाम
 
मस्जिद के जाने वाले सभी रास्तों में पुलिस बल तैनात।
RRF, psc और लोकल पुलिस तैनात।
09:03 AM
UP News LIVE:रमजान पर योगी का तगड़ा प्लान
त्योहारों पर गड़बड़ी करने की सोचना भी मत
बाबा फोर्स तैयार.. हुडदंगी परेशान
भाईजान को हो गया टेंशन
09:02 AM
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज महाकुंभ हादसा मामले में हाईकोर्ट से राज्य सरकार को बड़ी राहत, न्यायिक आयोग को रद्द करने की मांग वाली जनहित याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने न्यायिक आयोग को रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज की, याची विजय प्रताप सिंह ने हादसे की जांच के लिए गठित आयोग को नियम विरुद्ध बताया था, याची का कहना था कि जो न्यायिक आयोग गठित है वह अधिनियम 1952 की अनदेखी करके बनाया गया है, हाईकोर्ट से याची ने इस आयोग को रद्द करने की मांग की थी, सरकारी वकील ने अर्जी का विरोध करते हुए कहा कि नियमों का पालन करके न्यायिक आयोग गठित किया गया है, हाईकोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद जनहित याचिका खारिज कर दिया।
08:45 AM

UP Uttarakhand News LIVE: उत्तराखंड के कुछ जिलों में अलर्ट
कईं  इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
भारी बारिश का अलर्ट

 

08:30 AM

UP Uttarakhand News LIVE: चमोली में भारी बर्फबारी
बारिश के कारण तापमान में गिरावट
पहाड़ों ने ओढ़ी सफेद बर्फ की चादर  
सफेद चादर में लिपटे पहाड़   

08:24 AM

UP Uttarakhand News LIVE: दीवाल गिर जाने से दर्दनाक मौत
जौनपुर जिले की सुरेरी थाना क्षेत्र के स्थानीय गांव के पूरब बस्ती में अपनी कच्ची दीवाल के बगल बैठकर नाली बना रहे ऊपर दीवाल गिर जाने से दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.सरेरी पूरब बस्ती गांव निवासी पूजा देवी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि मेरे पति अपने ही कच्ची दीवाल के बगल बैठकर नाली बना रहे थे तभी कच्ची दीवाल उनके ऊपर भरभराकर गिर गया और मेरे पति उसमें दब गए आसपास के लोगों ने दीवाल के मिट्टी को हटाकर उनको बाहर निकाला तो उनकी मृत्यु हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

08:09 AM

UP Uttarakhand News LIVE:उत्तराखंड के कुछ जिलों में अलर्ट
कईं  इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी
भारी बारिश का अलर्ट

 

08:06 AM

UP Uttarakhand News LIVE:सिपाही भर्ती की दौड़ परीक्षा खत्म
1.5 लाख अभ्यर्थी हुए थे शामिल
मार्च में आएगा अंतिम परिणाम

 

07:48 AM
UP News LIVE: संभल यूपी सरकार के द्वारा गठित तीन सदस्यीय न्यायिक आयोग की टीम संभल के pwd गेस्ट हाउस लोगों का बयान दर्ज करेगी।
07:28 AM

UP News LIVE: महाकुंभ से यूपी सरकार को बंपर कमाई - अखिलेश
सनातन परंपरा धन कमाने की नहीं

07:11 AM

UP News LIVE: बिजनौर खंड लेखा अधिकारी गिरफ्तार
20 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार
ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत

07:02 AM

Agra Accident: आगरा-बाह मार्ग पर गुरुवार रात को गांव अरनोटा के पास भीषण हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक तीनों मृतक फिरोजाबाद से बाइक पर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने ट्रक को कब्जे में ले लिया. ये हादसा थाना बसई अरेला क्षेत्र के अरनौटा का है. हादसे की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जरूरी कार्रवाई में जुट गई. इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.

06:43 AM

UP Uttarakhand News LIVE: इलाहाबाद कोर्ट ने अपने लिखित आदेश में कहा
ASI मस्जिद का मुआयना कर कोर्ट को रिपोर्ट दे।
मस्जिद के मुआयना के लिए ASI तीन सदस्य कमेटी का गठन करें। 
इसमे ASI के जॉइंट डायरेक्टर जनरल मदन सिंह चौहान, ज़ुल्फेक़ुर अली, डायरेक्टर के साथ विनोद सिंह रावत,
सुपेरिंटेंडिंग आर्कियोलिस्ट शामिल हो. कमेटी के ये सदस्य मस्जिद के मुतवल्ली के साथ आज दिन में 
मस्जिद का मुआयना करें।ASI मस्जिद का मुआयना कर कल सुबह दस बजे तक रिपोर्ट दे। 
ASI को बताना है कि क्या मस्जिद के रंगरोगन और रखरखाव की ज़रूरत है (या नहीं!)
ASI वीडियोग्राफी करें, कल दस बजे कोर्ट फिर सुनवाई करेगा.

 

06:37 AM
Lucknow News: नमाज पढ़ने के लिए विशेष इंतजाम
लखनऊ महिलाओं की नमाज पढ़ने के लिए होंगे विशेष इंतजाम ऐशबाग ईदगाह में नमाज पढ़ने के लिए होंगे इंतजाम महिलाएं भी पढ़ सकेंगी ईदगाह में नमाज पहली रमजान से महिलाएं पढ़ेगी ईदगाह में नमाज
06:36 AM
UP Uttarakhand News LIVE: अहमद उर्फ मुन्ने खां गिरफ्तार
गाजीपुर वाराणसी का चर्चित रूंगटा अपहरण हत्याकांड का आरोपी व मुख्तार अंसारी गैंग का सक्रिय सदस्य इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां गिरफ्तार मरहूम मुख्तार अंसारी गैंग IS 191 का कई सालों से फरार शातिर अपराधी इम्तियाज अहमद उर्फ मुन्ने खान गिरफ्तार इम्तियाज उर्फ मुन्ने खान पर पहले से दर्ज है 30 से ज्यादा अपराधिक केस, फर्जी आधारकार्ड और पासपोर्ट बनाकर विदेश में था थाना शादियाबाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर IS-191 गैंग के शातिर सदस्य को फर्जी दस्तावेजों के साथ किया गिरफ्तार नाम, पता और पहचान छिपाकर चोरी छिपे आता जाता था, पुलिस के हत्थे चढ़ा, सीओ भड़कुडा ने की गिरफ्तारी की पुष्टि कहा इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां शादियाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है पासपोर्ट अधिनियम -1967 के तहत शादियाबाद थाने में वांछित अभियुक्त इम्तेयाज अहमद उर्फ मुन्ने खां को किया गया गिरफ्तार.
06:35 AM
Sambhal News: संभल-रंग पुताई का मामला 
Asi की तीन सदस्यीय टीम संभल से चली गई निरीक्षण रिपोर्ट मेल के जरिए सुबह asi अपने काउंसिल को भेज देंगी. Asi के काउंसिल इलाहाबाद हाई कोर्ट में रखेगी।
06:33 AM
UP Uttarakhand News LIVE: लखनऊ/पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ अपराधिक मुकदमा इलाहाबाद हाईकोर्ट ने ख़त्म किया.. हाईकोर्ट ने उक्त मुकदमे को वापस लेने के राज्य सरकार के प्रार्थना पत्र को मंजूर करते हुए दिया आदेश इससे पहले निचली अदालत ने सरकार के मुकदमा वापसी संबंधी प्रार्थना पत्र को खारिज़ कर दिया था हाईकोर्ट ने निचली अदालत के उक्त आदेश को भी निरस्त कर दिया बृजभूषण शरण के खिलाफ 2014 में गोंडा की कोतवाली नगर में आईपीसी की धारा 188 ,341 के तहत एफआईआर दर्ज हुई थी
05:59 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्नानार्थियों महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में एक और गिरफ्तार
प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल करने के मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. यह शख्स महिलाओं के स्नान करते और कपड़े बदलने के वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करता था. पुलिस के मुताबिक चैनल के सब्सक्रिप्शन बढ़ाने और मोनोटाइज के लिए महिला स्नानार्थियों के आपत्तिजनक वीडियो अपलोड करता था. गिरफ्तार अभियुक्त अमित कुमार झा पश्चिम बंगाल के हुगली जिले का रहने वाला है, पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 एंड्रॉयड मोबाइल फोन समेत अन्य उपकरण बरामद किये हैं.  

 

05:58 AM

mahakumbh 2025 live updates: महाशिवरात्रि के अगले दिन 45 दिनों के महाकुंभ का विधिवत समापन हो गया. पौष पूर्णिमा से महाशिवरात्रि तक यह आयोजन 66 करोड़ से ज्यादा सनातनियों के समागम का साक्षी बना. सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज पहुंचकर सफाईकर्मियों, पुलिसकर्मियों और यूपी रोडवेज बस कर्मियों को सम्मानित किया.

 

05:57 AM

mahakumbh 2025 live updates: योगी सरकार प्रदेश के सभी 75 जिलों में  गंगाजल पहुंचाएगी

सभी 75 जनपदों में संगम का जल फायर टेंडर पहुंचाएंगे. महाकुंभ में स्नान कर रही महिलाओं के वीडियो वायरल मामले में साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार.लखनऊ राज्यपाल ने यूपी के सभी विधायकों, मंत्रियों को आमंत्रित किया.

 

Trending news