Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 43वां दिन आज, दुनिया के 50% से ज्यादा सनातनियों ने लगाई डुबकी
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658134

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 43वां दिन आज, दुनिया के 50% से ज्यादा सनातनियों ने लगाई डुबकी

Prayagraj Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 43वें दिन संगम में आस्था की डुबकी लगा रही है. आज भी लोग उत्साह के साथ संगम स्नान कर रहे हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते ट्राफिक जाम लगा हुआ है. प्रयागराज महाकुंभ के 43वें दिन स्नानार्थियों की संख्या 62 करोड़ के पार पहुंच गई. जानिए पल-पल का अपडेट

Mahakumbh 2025 Live Updates
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:आज महाकुंभ का 43वां दिन हैं. आज भी श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. रविवार को रेलवे और बस स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या ज्यादा रही, जिससे बसों में भीड़ देखी गई. 26 फरवरी को आखिरी स्नान होगा. यानि महाशिवरात्रि के बाद मेला खत्म हो जाएगा. यही वजह है कि बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंच रहे हैं. जिसके चलते 25 किलोमीटर तक का जाम लग गया है और गाड़ियां रेंग रही हैं.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.

24 February 2025
09:40 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: काशी, अयोध्या, मथुरा में भारी जनसैलाब

09:38 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: DIG वैभव कृष्ण का बयान 
DIG वैभव कृष्ण का बयान सामने आया है. उन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि को लेकर पूरी व्यवस्थाएं की गई हैं. कितनी भी भीड़ आए, हम लोग पूरी तरह से तैयार हैं.

09:37 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाशिवरात्रि पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा 
महाशिवरात्रि पर शहर में 16KM लंबी शोभायात्रा निकाली जाती है. कई मंदिरों से भी जुलूस निकाले जाते हैं. पुलिस ने बात करके शोभायात्रा न निकालने पर कमेटी को राजी कर लिया है.

09:07 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि 

09:06 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 27 फरवरी तक अधिकांश होटलों में नो रूम
27 फरवरी तक प्रयागराज के अधिकांश होटल के लिए बुक हैं. लगभग यही स्थिति अरैल में बनाई गई टेंट सिटी की भी है. एक करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु रोज प्रयागराज पहुंच रहे हैं. 

08:26 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कुंभ जाने के लिए स्टेशनों पर भारी भीड़

08:25 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates:महाकुंभ भगदड़ हादसे पर बड़ी खबर
न्यायिक आयोग का समय बढ़ाया गया
अब मार्च में जांच रिपोर्ट सौंपेगा आयोग
पहले एक महीने में सौंपनी थी रिपोर्ट
रि. IPS वीके गुप्ता आयोग के सदस्य

07:59 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब
महाकुंभ के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. महाकुंभ का एक शाही स्नान बाकी है, जो 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के दिन होगा.

07:23 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ में बनेगा महा रिकॉर्ड
आज महाकुंभ में दोपहर 12 बजे 4 जोन में एक साथ 15 हजार से ज्यादा स्वच्छता कर्मी स्वच्छता का महाभियान चलाएंगे. यह गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.

07:10 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: 25 फरवरी तक ऑनलाइन होगी स्कूलों में पढ़ाई
जिलाधिकारी वाराणसी महोदय द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आवागमन की असुविधा को ध्यान में रखते हुए एवं महाशिवरात्रि व महाकुंभ के पलट प्रवाह को देखते हुए जनपद वाराणसी के नगर क्षेत्र के कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय सहायता प्राप्त निजी एवं मान्यता प्राप्त सीबीएसई एवं आईसीएसई बोर्ड के नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य 25 फरवरी 2025 तक ऑनलाइन रहेगा. दिनांक 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का अवकाश रहेगा. 27 फरवरी से विद्यालय सुचारू रूप से भौतिक रूप में प्रारंभ होंगे, जिसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में उपस्थित होंगे.

07:10 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: ब्राजील से शिव भक्तों का जत्था आया
महाशिवरात्रि पर त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के लिए विदेशी श्रद्धालुओं के कई समूह पहुंच गए हैं. ब्राजील से आए शिव भक्तों के ग्रुप भी स्नान पर्व की बाट जोह रहा है. ग्रुप कॉर्डिनेटर हेनरिक मोर का कहना है कि ग्रुप के ज्यादातर युवा रियो द जनेरियो और साओ पाउलो शहर से हैं. जहां शिव मंदिर हैं. इसलिए इन्होंने महाकुंभ में स्नान के लिए महाशिवरात्रि को चुना है. दोनों देशों के बीच परंपराओं की समानताएं इन्हें खींच लाई हैं.

07:03 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह
प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का उत्साह देखा जा रहा है. संगम स्नान करने वालों की संख्या 65 करोड़ पार हो जाएगी.

06:38 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज आने जाने वाले रास्ते जाम
प्रयागराज में महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही देखने को मिल रही है. दिन चढ़ने के साथ यहां कई रास्तों पर जाम देखने को मिलेगा. श्रद्धालुओं को जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है.

06:35 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब तक कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान?
13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ और 26 फरवरी को समाप्त हो जाएगा. शाही स्नान के साथ यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती ही जा रही है. महाकुंभ में अब तक 62 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया. 

06:31 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ के 42वें दिन कितने श्रद्धालुओं ने किया स्नान?
महाकुंभ के 42वें दिन 1.15 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया. दिन-प्रतिदिन यह संख्या बढ़ती जा रही है. 

06:18 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: कब है अंतिम शाही स्नान?
महाकुंभ में 6 शाही स्नान होने थे. इसमें से 5 शाही स्नान संपन्न हो चुके हैं. 26 फरवरी यानि महाशिवरात्रि के दिन अंतिम शाही स्नान किया जाएगा.

06:17 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ का 43वां दिन आज 
महाकुंभ का 43वां दिन आज है. महाकुंभ मेले में और भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, जो शुरुआती समय में किसी भी वजह से महाकुंभ नहीं पहुंच पाए थे. त्रिवेणी घाट पर संगम में स्नान करने के लिए भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.

Trending news