Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2657524
photoDetails0hindi

Ghaziabad News: हिंडन किनारे की सड़कों का बदलेगा हुलिया, एयरपोर्ट से बढ़ती उड़ानों के बीच मिली गुड न्यूज

गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से 1 और 2 मार्च से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होने वाली है. ऐसे में नई सड़कों को नया स्वरूप मिलेगा. पढ़िए पूरी डिटेल

1/10

Ghaziabad News: गाजियाबाद के हिंडन सिविल टर्मिनल से 1 और 2 मार्च से तीन नई उड़ानें शुरू होने वाली है. यह कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए फ्लाइट शुरू होंगी. इससे सड़कों की भी तस्वीरें बदलेगी. 

हिंडन सिविल टर्मिनल

2/10
हिंडन सिविल टर्मिनल

हिंडन सिविल टर्मिनल से 1 मार्च से कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु के लिए नई उड़ान सेवाएं शुरू करने की तैयारी हो रही है. टर्मिनल पर यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए फैसला लिया गया है.

सुधार पर चर्चा

3/10
सुधार पर चर्चा

इस क्षेत्र में अन्य नागरिक सुविधाओं के साथ-साथ टर्मिनल तक पहुंच रास्ते में भी सुधार किया जा रहा है. शुक्रवार को गाजियाबाद सांसद अतुल गर्ग की अध्यक्षता में हवाई अड्डा सलाहकार समिति की बैठक में अधिकारियों ने सुधार पर चर्चा की.

सड़कों का चौड़ीकरण

4/10
सड़कों का चौड़ीकरण

नगर निगम आयुक्त की मानें तो सड़कों के साइनेज का सौंदर्यीकरण और सड़कों का चौड़ीकरण भी एजेंडे में है, जिसे जीएमसी बहुत जल्द उठाएगी. इस बीच एयर इंडिया एक्सप्रेस 1 मार्च से तीन नई सड़कें कोलकाता, गोवा और बेंगलुरु पर हिंडन सिविल टर्मिनल से वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करेगी.

कनेक्टिंग टर्मिनल

5/10
कनेक्टिंग टर्मिनल

हिंडन कोलकाता और गोवा के बीच कनेक्टिंग टर्मिनल के रूप में काम करेगा, जबकि बेंगलुरु के लिए सीधी उड़ान सेवा होगी. एयर इंडिया एक्‍सप्रेस टाटा के स्वामित्व वाली एयर इंडिया की सहायक कंपनी है.

दैनिक उड़ानें

6/10
दैनिक उड़ानें

एयरलाइंस हिंडन से दैनिक उड़ानें संचालित करेगी और  प्रत्येक विमान में 180 से अधिक यात्री सफर कर सकेंगे. कोलकाता, बेंगलुरु और गोवा की फ्लाइट के लिए बुकिंग शुरू हो गई है.

चेक करें टाइमिंग

7/10
चेक करें टाइमिंग

कोलकाता से सुबह 7.30 बजे हिंडन के लिए विमान उड़ाने भरेगा और सुबह 9.30 बजे हिंडन पहुंचेगा. यह विमान फिर सुबह 10.30 बजे गोवा के लिए रवाना होगा और वहां दोपहर 1.15 बजे गोवा लैंड करेगा. गोवा से वापसी यात्रा दोपहर 2 बजे शुरू होगी जो हिंडन 4.40 बजे पहुंचेगी.

फ्लाइट सुविधाएं

8/10
फ्लाइट सुविधाएं

कोलकाता के लिए हिंडन से 5.20 बजे फ्लाइट उड़ेगी. बेंगलुरु से 12.40 बजे हिंडन के लिए फ्लाइट चलेगी जो हिंडन 3.15 बजे पहुंचेगी. वापसी उड़ान 3.45 बजे निर्धारित है, जो बेंगलुरु में 6.35 बजे पहुंचेगी.

जानिए किराया

9/10
जानिए किराया

रिपोर्ट्स के मुताबिक, हिंडन-कोलकाता एकतरफा यात्रा का किराया 4,851 रुपये से 5,743 रुपये के बीच होगा, जबकि गोवा के लिए टिकट की कीमत 4,975 रुपये से 6,235 रुपये के बीच हो सकती है. 

कितना है किराया?

10/10
कितना है किराया?

हिंडन-बेंगलुरु उड़ान का किराया यात्री यातायात के आधार पर 6,196 रुपये से 19,626 रुपये के बीच होगा. एयर इंडिया एक्सप्रेस, एक्सप्रेस लाइट, एक्सप्रेस वैल्यू, एक्सप्रेस फ्लेक्स और एक्सप्रेस बिज क्‍लास का विकल्‍प यात्रियों को देगा.