पहाड़ में हैं कौन...वाले बयान को लेकर प्रेम चंद्र अग्रवाल मिली कड़ी हिदायत, उत्‍तराखंड बीजेपी मुख्‍यालय में तलब
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658120

पहाड़ में हैं कौन...वाले बयान को लेकर प्रेम चंद्र अग्रवाल मिली कड़ी हिदायत, उत्‍तराखंड बीजेपी मुख्‍यालय में तलब

Uttarakhand News: उत्‍तराखंड की धामी सरकार में मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. इस मामले में रविवार को बीजेपी प्रदेश मुख्‍यालय ने उन्‍हें तलब किया है. 

 

Premchandr Agarwal

Uttarakhand News: अपने पहाड़-मैदान वाले बयान को लेकर विवादों में घिरे उत्‍तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. रविवार को प्रदेश भाजपा ने तलब कर उन्‍हें कड़ी हिदायत दी है. साथ ही सार्वजनिक जीवन में संयम बरतने को भी कहा है. 

बीजेपी प्रदेश मुख्‍यालय बुलाया गया
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज्य पार्टी मुख्यालय में उत्‍तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल तलब किया गया. इस दौरान उनसे पिछले कुछ दिनों से उन्हें लेकर विवाद पर अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बाद बीजेपी हाई कमान ने उन्‍हें कड़ी हिदायत दी. सूत्रों के मुताबिक, प्रेम चंद्र अग्रवाल से कहा गया कि तमाम गलतफहमी या अन्य कारणों से राज्य में जिस तरह का माहौल खड़ा हुआ है, वह उचित नहीं है और पार्टी उनसे शब्दों के सही चयन और संयमित व्यवहार की अपेक्षा करती है. 

सबको संयम रखने की हिदायत 
साथ ही कहा गया कि राजनीतिक क्षेत्र का कोई भी कार्यकर्ता हो या जनप्रतिनिधि, सबको संयम रखना होगा. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मंत्री ने बताया है कि जो कुछ सामने आ रहा है, ऐसा उनका भावार्थ दूर-दूर तक नहीं था. फिर भी यदि गाली वाला शब्द है तो वह उनके वक्तव्य से पहले का है और न ही वह पहाड़ या मैदान को लेकर है. 

मंत्री जी पहले ही मांग चुके हैं माफी
बीजेपी प्रदेश अध्‍यक्ष ने कहा कि मंत्री पहले ही इस पूरे मुद्दे पर खेद जता चुके हैं और आज भी पार्टी के सम्मुख उन्होंने माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मंत्री ने खेद प्रकट करते हुए स्पष्ट किया है कि भविष्य में वह शब्दों के चयन में विशेष ध्यान रखेंगे. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘मंत्री का जन्म भी उत्तराखंड में हुआ है(. वह पुराने कार्यकर्ता, राष्ट्रवादी विचारों से जुड़े और आंदोलनकारी रहे हैं. 

यह भी पढ़ें : पहाड़ में हैं कौन... प्रेमचंद्र अग्रवाल के बयान पर उत्तराखंड में बवाल, कांग्रेस ने किया जोरदार विरोध

यह भी पढ़ें :  मस्जिदों से उतारे गए लाउडस्पीकर, उत्तराखंड सीएम धामी के बाबा बुलडोजर जैसे तेवर, जुर्माना भी ठोका

Trending news