UP Weather Today: यूपी में फिर दस्तक देगी ठंड! नोएडा-गाजियाबाद में बरसेंगे मेघ, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2658193

UP Weather Today: यूपी में फिर दस्तक देगी ठंड! नोएडा-गाजियाबाद में बरसेंगे मेघ, जानें IMD का लेटेस्ट अपडेट

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत मिलने लगी है. ऐसे में मौसम विभाग ने बारिश होने का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो 27 फरवरी से बारिश होगी. पढ़िए मौसम का हाल

UP Weather Today

UP Weather Today: यूपी में कड़ाके की ठंड से राहत है. अब प्रदेश में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना है. 27 फरवरी से बारिश हो सकती है. उससे पहले प्रदेश में मौसम साफ रहने वाला है. मौसम विभाग ने कोहरा छाने का भी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, प्रदेश में 27 फरवरी से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है, जो मार्च के पहले हफ्ते में भी जारी रहने वाला है. 1 मार्च तक पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. अगर तापमान की बात करें तो लखनऊ में 13.5℃ न्यूनतम और 26.8℃ अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है.

मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी और पश्चिमी यूपी में आज मौसम साफ रहने वाला है. इस दौरान छिछला कोहरा छाने की संभावना है. ऐसे ही 25 और 26 फरवरी को प्रदेश में मौसम साफ रहने के साथ ही दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं देर रात और तड़के सुबह के समय छिछला कोहरा छाया रहेगा, लेकिन 27 फरवरी को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. पूर्वी यूपी में मौसम साफ रहने वाला है.

कैसा रहेगा यूपी का मौसम? 
इतना ही नहीं, 28 फरवरी को भी यूपी में बारिश होने की संभावना है. इस दौरान पूर्वी और पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं बारिश और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने वाली है. इतना ही नहीं इस दौरान कहीं-कहीं छिछला कोहरा छाने की संभावना है. वहीं, 1 मार्च को भी उत्तर प्रदेश के दोनों हिस्सों में बारिश के साथ गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने वाली है. इसके साथ ही छिछला कोहरा का भी अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान

Trending news