Kumbh Mela 2025 Highlights: महाकुंभ के 33वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. दुनियाभर से करीब 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर डुबकी लगाई. शुक्रवार को 75 लाख श्रद्धालुओं ने महाकुंभ में पवित्र स्नान किया. महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कुंभ मेला में स्नान दान किया. जानिए पल-पल की अपडेट.
Trending Photos
Maha Kumbh Mela 2025 Highlights: महाकुंभ के 33वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा. अब तक लगभग 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम स्नान कर लिया है. दुनिया के 200 देशों की बात करें तो भारत (141 करोड़), चीन (140 करोड़), अमेरिका (34.2 करोड़), इंडोनेशिया (28.3 करोड़), पाकिस्तान (25.7 करोड़), नाइजीरिया (24 करोड़), ब्राजील (22 करोड़), बांग्लादेश (17 करोड़), रूस (14 करोड़) और मैक्सिको (13 करोड़) की आबादी है. कुंभ मेला के श्रद्धालुओं की 50 करोड़ संख्या के हिसाब से केवल भारत और चीन ही आगे हैं. यानी दुनिया के तीसरे सबसे बड़े देश के बराबर जनसंख्या अकेले यूपी के एक जिला घोषित किए महाकुंभ नगर में एक महीने के भीतर पहुंची.
महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर.
Mahakumbh 2025: सीएम योगी का महाकुंभ दौरा, महाकुंभ में इम्तिहान अभी बाकी है !
सीएम योगी का महाकुंभ दौरा
महाकुंभ में इम्तिहान अभी बाकी है !
सीएम योगी ने किया हवाई सर्वेक्षण
कई अफसरों की बढ़ाई ड्यूटी #CMYogi #Mahakumbh #YogiAdityanath #Mahakumbh2025 #KumbhMela2025 @myogiadityanath @zeeramesh pic.twitter.com/viodJ8BkFz— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 16, 2025
Mahakumbh 2025 Live Update: अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साधा निशाना
अखिलेश यादव का सीएम योगी पर तंज
सोशल मीडिया पर पोस्ट कर साधा निशाना
'हाथ हिला-हिलाकर हवाई सर्वे कर रहे हैं'
'पहले सेना उतारते तो बहुत लोगों की जान बचती'#AkhileshYadav #CMYogi #AerialSurvey #PoliticalCriticism #YogiAdityanath @myogiadityanath @yadavakhilesh pic.twitter.com/jd9gB14xUN— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 16, 2025
Mahakumbh 2025: को लेकर सीएम की अपील..
सीए योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में आ रहे सभी श्रद्धालुओं से यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने में सहयोग की अपील की है. इस दौरान कहा कि महाकुंभ का आस्था का महापर्व है, जिसमें पूरे देश और दुनिया के लोग भाग लेने के लिए उत्साहित हैं. ऐसे में सभी का सकारात्मक सहयोग इस आयोजन की सफलता को कई गुना बढ़ा सकता है. मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से अनुरोध किया कि वे अपने वाहनों को सड़कों पर खड़ा न करें, बल्कि निर्धारित पार्किंग स्थलों का उपयोग करें, जिससे सभी को पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सुगम अवसर मिल सके.
Mahakumbh 2025: यूपी कांग्रेस अध्यक्ष ने भगदड़ को लेकर क्या बोला?
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ पर यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का कहा कि महाकुंभ में हुई भगदड़ के बावजूद सरकार ज्यादा सतर्क नहीं हुई. यह सरकार की विफलता है क्योंकि ऐन वक्त पर प्लेटफॉर्म बदले जाने के बाद भगदड़ मची. रेल मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बना नया रिकार्ड
महाकुंभ में चार्टर्ड प्लेन और प्राइवेट जेट का नया रिकॉर्ड बन रहा है. अब तक प्रयागराज एयरपोर्ट पर 650 से अधिक चार्टर्ड प्लेन उतर चुके हैं. यह आंकड़ा आयोजन की भव्यता दर्शाता है. देश-विदेश से श्रद्धालु और विशिष्ट अतिथि इन विमानों से पहुंच रहे हैं, जिससे प्रयागराज एयरपोर्ट की व्यस्तता भी बढ़ गई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: एक भारत श्रेष्ठ भारत का अनमोल उदाहरण : पीयूष गोयल
महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा, "अद्भुत दृश्य है, एक भारत श्रेष्ठ भारत का एक अनमोल उदाहरण है. मैं समझता हूं विश्व भर के लोगों की आस्था देख कर आनंद आता है कि हमारा धर्म सुरक्षित है. सनातन धर्म आगे चलकर देश को नई ऊंचाइयों पर लेकर जाएगा."
Kumbh Snan Record LIVE updates:प्रयागराज में BJP विधायक का वीडियो वायरल
BJP विधायक ने दबाए बुजुर्ग महिला के पैर
श्रद्धालुओं को बांटे बिस्किट
बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया
प्रयागराज में BJP विधायक का वीडियो वायरल
BJP विधायक ने दबाए बुजुर्ग महिला के पैर
श्रद्धालुओं को बांटे बिस्किट
बुजुर्ग महिला को खाना खिलाया#ZeeUPUK #upnews #BJP @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/nhodc4Ct4a— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 15, 2025
Kumbh Snan Record LIVE updates: महाकुम्भ जाने वाले वाहनों का ट्रैफिक बढ़ा, रेंग रेंग कर चल रहे वाहन
महाकुम्भ जाने वाले वाहनों की संख्या भोर से अचानक बढ़ गयी. इससे वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं. वाहनों की कतार में ज्यादातर लोग महाकुम्भ में शामिल होने के लिए जा रहे है। महाकुम्भ में भीड़ कम होने का मैसेज वायरल होने के बाद अचानक से श्रद्धालुओ की भीड़ महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ो की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज के संगम पहुचने लगे। कौशांबी प्रशासन को इसका अंदाजा पहले से था लिहाज़ा उसने इसके लिए पहले से ही तैयारी बना रखी थी। एसपी कौशांबी बृजेश कुमार श्रीवास्तव सुबह ही रूट डायवर्जन प्वाइंट पर पहुच कर दिशा निर्देश दे रहे है। ट्रैफिक सिलो होने के पीछे टोल प्लाज़ा भी बड़ा कारण है, इसके वजह से वाहन रेंग रेंग कर चल रहे हैं और जाम की समस्या से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: अमेरिका जैसे देशों की जनसंख्या से ज्यादा ने कुंभ में किया स्नान
महाकुंभ प्रयागराज में 13 जनवरी से अब तक 50 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. जो मानव इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी सहभागिता है क्योंकि
अमेरिका, रूस और पाकिस्तान जैसे देशों की जनसंख्या भी इतनी नहीं है जितने लोगों ने महाकुंभ में स्नान किया है. यूएस सेंसस ब्यूरो की एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया के 200 से अधिक राष्ट्रों में जनसंख्या के दृष्टिकोण से टॉप 10 देशों में क्रमश: भारत (1,41,93,16,933), चीन (1,40,71,81,209), अमेरिका (34,20,34,432), इंडोनेशिया (28,35,87,097), पाकिस्तान (25,70,47,044), नाइजीरिया (24,27,94,751), ब्राजील (22,13,59,387), बांग्लादेश (17,01,83,916), रूस (14,01,34,279) और मैक्सिको (13,17,41,347) शामिल हैं.
Kumbh Snan Record LIVE updates: महाकुंभ स्नान का आंकड़ा 50-55 करोड़ से जाएगा
महाकुंभ नगर में एक महीने में 50 करोड़ लोग पहुंच चुके हैं. अगले 12 दिनों में यह आंकड़ा 55 से 60 करोड़ तक पहुंच सकता है. अभी महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है.
विस्तार से खबर नीचे पढ़ें
महाकुंभ स्नान ने बनाया 50 करोड़ का रिकॉर्ड, इन छह दिनों में ही 20 करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान
Maha Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ मेले में रिकॉर्डतोड़ स्नान
सीएम योगी ने महाकुंभ मेले में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के आने की संभावना जताई थी. 11 फरवरी को ही श्रद्धालुओं के जोश के आगे ये आंकड़ा पीछे रह गया. 14 फरवरी वैलेंटाइन डे को यह संख्या 50 करोड़ के ऊपर पहुंच गई. अभी महाकुंभ में 12 दिन और महाशिवरात्रि का स्नान बाकी है. स्नानार्थियों की यह संख्या 55 से 60 करोड़ के ऊपर जा सकती है.
Kumbh LIVE updates: काशी तमिल संगमम का साक्षी बनेगा महाकुंभ, 16 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजन
महाकुंभ के दौरान ही काशी तमिल संगमम का आयोजन होगा. दक्षिण भारत से आए मेहमान संगम में डुबकी लगाने और मंदिरों के दर्शन के बाद डिजिटल कुंभ प्रदर्शनी देखेंगे. तमिल ऋषि अगस्त्य का जीवन इस बार काशी तमिल संगमम के तृतीय संस्करण की थीम है. दक्षिण भारत के 1000 से अधिक प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे.पिछले दो संस्करण में इसमें 4000 लोग शामिल हो चुके हैं. इसके लिए 5 श्रेणियों बनाई गई हैं. छात्र, शिक्षक, किसान और कारीगर, पेशेवर और छोटे उद्यमी, महिलाएं और शोधकर्ता इसमें भाग लेंगे. केंद्रीय विश्वविद्यालयों से 200 तमिल छात्रों का एक दल प्रयागराज वाराणसी और अयोध्या जाएगा.
Kumbh Snan Record LIVE updates: कुंभ स्नान का महा रिकॉर्ड पर सीएम योगी का ट्वीट
भारत की आध्यात्मिकता, एकात्मता, समता और समरसता के जीवंत प्रतीक महाकुम्भ 2025, प्रयागराज में अब तक पावन त्रिवेणी में 50 करोड़ से अधिक श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।
भारत की कुल जनसंख्या में 110 करोड़ नागरिक सनातन धर्मावलंबी हैं और उसमें से 50 करोड़ से अधिक नागरिकों…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 14, 2025
Mahakumbh Snan Record LIVE updates: कुंभ मेला में किस स्नान पर कितनी भीड़ पहुंची
28 जनवरी मौनी अमावस्या के एक दिन पहले-5 करोड़
मौनी अमावस्या-8 करोड़ श्रद्धालु
मौनी अमावस्या के अगले दिन 30 जनवरी-दो करोड़
मकर संक्रांति-3.5 करोड़ श्रद्धालु
1 फरवरी को स्नान-दो करोड़
पौष पूर्णिमा - 1.7 करोड़
बसंत पंचमी -2.57 करोड़
माघी पूर्णिमा- 2 करोड़ से अधिक
Maha Kumbh Mela LIVE updates: सीएम देवेंद्र फडणवीस कुंभ मेला पहुंचे
144 साल बाद हो रहें तीर्थराज प्रयाग के महाकुंभ के भव्य आयोजन की व्यवस्था मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के सरकार की एक बड़ी उपलब्धि है, एक हिंदू के नाते मैं भी उसमें पावन तीर्थस्नान करने आया हूं।
(ANI से संवाद | प्रयागराज | 14-2-2025)@myogiadityanath#Prayagraj… pic.twitter.com/Cdi653qTvc
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के खर्चे पर बोले सीएम योगी, कुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च हुए
महाकुंभ के खर्चे पर बोले सीएम योगी
कुंभ में केवल 1500 करोड़ खर्च हुए- CM
बाकी प्रयागराज के बुनियादी ढांचे पर खर्च- CM
कुंभ आयोजन से अर्थव्यवस्था मजबूत होगी- CM #ZeeUPUK #MahaKumbhMela2025 #CMYogi @myogiadityanath @zeeramesh @Kundan_Jamaiyar pic.twitter.com/whqMJxgywd— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 14, 2025
Mahakumbh Live Updates: महाराष्ट्र के सीएम ने परिवार के साथ लगाई संगम में डुबकी
प्रयागराज: महाराष्ट्र के सीएम देवेन्द्र फड़नवीस ने अपनी पत्नी अमृता और बेटी दिविजा के साथ संगम में पवित्र डुबकी लगाई.
#WATCH | UP | Maharashtra CM Devendra Fadnavis along with his wife Amruta and daughter Divija takes a holy dip at Triveni Sangam during Mahakumbh in Prayagraj pic.twitter.com/EC91VcxGPp
— ANI (@ANI) February 14, 2025
Mahakumbh LIVE updates: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार
दुनिया का पहला आयोजन ऐसा है, महाकुंभ में 50 करोड़ से अधिक लोग सहभागी बने. मानव इतिहास के किसी आयोजन में इतनी बड़ी संख्या में लोगों के सहभागी होने के प्रमाण नहीं हैं. चीन और भारत की आबादी को छोड़ दें तो महाकुंभ में शामिल उतने लोग हुए, जितनी दुनिया के बड़े देशों की जनसंख्या तक नहीं है. जितनी अमेरिका, रूस, इंडोनेशिया, ब्राजील, पाकिस्तान व बांग्लादेश की जनसंख्या से अधिक लोगों ने लगाई त्रिवेणी संगम में सनातन आस्था की डुबकी. महाकुंभ के समापन से 12 दिन पहले ही तीर्थयात्रियों की संख्या ने कीर्तिमान रचा.
Maha Kumbh Mela LIVE: महाकुंभ मेले में स्वच्छता अभियान का विश्व रिकॉर्ड
महाकुंभ मेले में 300 स्वच्छताकर्मियों ने एक साथ 3 अलग-अलग घाटों पर सफाई अभियान चलाकर विश्व रिकॉर्ड का प्रयास किया है. सेक्टर-4 में राम घाट, सेक्टर 7 में भरद्वाज घाट और सेक्टर 9 में गंगेश्वर घाट पर एक साथ सफाई अभियान चलाया गया. विशेषज्ञों की देखरेख में वीडियोग्राफी को देखने और वेरीफाई करने के बाद गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स रिकॉर्ड की घोषणा करेगा. अब 15 हजार स्वच्छताकर्मी शनिवार को एक साथ पूरे मेला क्षेत्र में सफाई अभियान चलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे.
महाकुंभ में फेक न्यूज पर पुलिस सख्त, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज
महाकुंभ में भ्रामक और फर्जी वीडियो पोस्ट करके सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर एक्शन हुआ है. मिस्र की आग को महाकुम्भ की आग बताने वाले 5 इंस्टाग्राम एक एक्स और एक यूट्यूब चैनल पर हुई कार्रवाई. पटना के वीडियो को कुंभ मेला का बताने वाले सात फेसबुक और आठ एक्स अकाउंट पर एफआईआर दर्ज हुई है. अब तक 54 सोशल मीडिया एकाउंट के खिलाफ एक्शन हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यूपी पुलिस सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रख रही है.
Mahakumbh Live Updates: कब संगम में डुबकी लगाएंगे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. आज 33वें दिन शाम 4 बजे तक 79.73 लाख श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं, जबकि कुल संख्या 50 करोड़ के करीब पहुंच गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी 16 फरवरी को संगम में डुबकी लगाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ क्षेत्र में संगम तक मिलेगी वाहन
माघ पूर्णिमा स्नान के बाद जिला प्रशासन ने आगामी दिनों में श्रद्धालुओं की सुगम वापसी और यातायात व्यवस्था को लेकर अहम फैसले लिए हैं. जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को पुलिस कमिश्नर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में निर्णय किया गया है कि पार्किंग स्थलों से श्रद्धालुओं को संगम तक पहुंचाने के लिए अब शटल बसों के साथ-साथ ई-रिक्शा और ऑटो रिक्शा भी उपलब्ध कराए जाएंगे, ये साधन उन्हें संगम के बिल्कुल करीब तक लेकर जाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: डीजीपी प्रशांत कुमार महाकुंभ को लेकर क्या बोले?
डीजीपी प्रशांत ने महाकुंभ को लेकर कहा कि कुछ वीकेंड ऐसे होते हैं जब भीड़ बढ़ जाती है. लोग अनुशासन का पालन करने में भी विफल हो जाते हैं.लेकिन कुछ ही समय में ट्रैफिक को सुचारू कर दिया जाता है.हमारे देश की लगभग एक तिहाई आबादी अब तक पवित्र स्नान कर चुकी है.
Mahakumbh LIVE updates: प्रमुख स्नानों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़
Mahakumbh में 8 करोड़ श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर स्नान किया था. जबकि 3.5 करोड़ श्रद्धालुओं ने मकर संक्रांति पर अमृत स्नान किया था. एक फरवरी और 30 जनवरी को 2-2 करोड़ के पार और पौष पूर्णिमा पर 1.7 करोड़ श्रद्धालुओं ने पुण्य डुबकी लगाई, बसंत पंचमी पर 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई थी। माघ पूर्णिमा से पहले भी प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु रोजाना पहुंचे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को बदनाम करने वालों पर पुलिस सख्त, 54 सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ एफआईआर दर्ज
महाकुंभ की जहां एक तरफ पूरे विश्व में प्रशंसा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ ऐसे तत्व भी कम नहीं है, जो सोशल मीडिया के जरिए फर्जी वीडियो और भ्रामक खबरें पोस्ट कर के सनातन धर्म के इस सबसे बड़े धार्मिक, सांस्कृतिक समागम को बदनाम करने में लगे हुए हैं. यूपी पुलिस ऐसे कुत्सित प्रयास करने वालों से सख्ती बरत रही है. इसी क्रम में पुलिस ने अबतक 54 ऐसे सोशल मीडिया अकाउंट्स के खिलाफ विधिक कार्रवाई की है, जो फर्जी और भ्रामक पोस्ट के जरिए जनता में अफवाह फैलाने का काम कर रहे थे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में नावों का संचालन बंद
प्रयागराज में शुक्रवार दोपहर तेज हवाएं चलने के कारण प्रशासन ने नावों के संचालन पर रोक लगा दी है. जल सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया। मौसम विभाग ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है, क्योंकि हवा की रफ्तार बढ़ने की संभावना है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: संगम स्नान करने आए श्रद्धालुओं ने योगी सरकार की तारीफ की
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में भारी भीड़ के चलते वाहन रेंग रहे हैं. शुक्रवार को भी आस्था की डुबकी लगाने के लिए करोड़ों की संख्या में लोग प्रयागराज पहुंचे हैं. स्नान के बाद लोगों ने सरकार की व्यवस्थाओं की तारीफ की. लोग बोले- इतनी भीड़ के बावजूद सब कुछ व्यवस्थित पहुंच रहे हैं. महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं.
KUMBH LIVE updates: महाकुंभ से यूपी की अर्थव्यवस्था में बड़ा इजाफा
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महाकुंभ 2025 के दौरान प्रदेश की अर्थव्यवस्था में तीन लाख करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है. इसमें करीब 50 से 55 करोड़ श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान है. इससे प्रयागराज, काशी, अयोध्या से लेकर मथुरा तक पर्यटन, व्यापार को बढ़ावा मिला है.
Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ को लेकर सपा सांसद अफजाल अंसारी का विवादित बयान, केस दर्ज
गाजीपुर से समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद अफजाल अंसारी का महाकुंभ को लेकर आपत्तिजनक बयान सामने आया है. संत रविदास जयंती के कार्यक्रम में अंसारी ने कहा, मान्यता है कि संगम तट पर नहाकर व्यक्ति पवित्र हो जाएगा,पाप धुल जाएगा. मतलब आगे बैकुंठ जाने का रास्ता खुल जाएगा. लेकिन जो आलम दिख रहा है, उससे लग रहा है कि नर्क में तो कोई बचेगा ही नहीं. नर्क में कोई बचेगा नहीं और उधर हाउसफुल हो जाएगा. इसको लेकर शादियाबाद थाना क्षेत्र में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है.
Mahakumbh Mela LIVE updates: गंगा तट पर बना सफाई का महा रिकॉर्ड
प्रयागराज महाकुंभ से बड़ी खबर है. यहां शुक्रवार को उसे समय सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन गया, जब 300 सफाई कर्मी एक साथ तीन अलग-अलग घाटों पर स्वच्छता अभियान में उतरे. वो गंगा घाट की सफाई करने लगे. इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज किया जा सकता है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: झंसूी की तरफ लंबा जाम, संगम में भी श्रद्धालुओं की भीड़
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में शुक्रवार से कल्पवासियों की वापसी भी शुरू हो गई. इसके चलते शुक्रवार को झंसी की तरफ भारी जाम लग गया. वहीं, संगम जाने वाले रास्ते पर भी जाम की स्थिति बनी हुई है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ से लौट रही कार और मैजिक में टक्कर
सोनभद्र: सोनभद्र के करमा थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 9 बजे मिर्जापुर-सोनभद्र मुख्य मार्ग पर केकराही भैरोपुर के समीप मैजिक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हादसे में दो महिलाओं को गंभीर चोटे आई है. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को पीएचसी अस्पताल में भर्ती कराया गया. सभी महाकुंभ से लौट रहे थे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में तीन दिनों में रेलवे ने चलाई 200 से ज्यादा ट्रेनें
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में 13 फरवरी तक रेलवे ने 221 ट्रेनें चलाई. इसमें 13 फरवरी शाम 6 बजे तक 8.43 लाख से अधिक यात्रियों ने यात्रा की. वहीं, 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के दिन रेलवे ने 353 गाड़ियां चलाईं. इससे 17.20 लाख श्रद्धालुओं को गंतव्य तक पहुंचाया गया.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सुबह 10 बजे तक 40 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक 40 लाख लोगों ने डुबकी लगाई. इनमें से 2 लाख से ज्यादा कल्पवासी भी शामिल हैं. 13 फरवरी तक 49.14 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में बनेगा एक और नया रिकॉर्ड
महाकुंभ नगर : महाकुंभ में शुक्रवार सुबह नौ बजे सेक्टर चार स्थित रामघाट, घाट, सेक्टर सात स्थित भरद्वाज घाट और सेक्टर नौ स्थित गंगेश्वर घाट पर 300 से 500 लोग गंगा में एक साथ सफाई कर नया विश्व रिकॉर्ड बनाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: मंत्री पंकज चौधरी आएंगे प्रयागराज
केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी आज संगमनगरी प्रयागराज पहुंचेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सर्वांदन सोनेवाल पहुंचेंगे संगमनगरी
केंद्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोवाल भी आज महाकुंभ आएंगे. जानकारी के मुताबिक दोपहर ट्रेन से वह प्रयागराज जंक्शन पहुंचेंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: सड़क पर उतरें अधिकारी - सीएम योगी
सीएम योगी योगी आदित्यनाथ ने दिए सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रयागराज महाकुंभ नगर, प्रयागराज जनपद, अयोध्या वाराणसी और आसपास के सभी जिलों में कहीं भी सड़क पर जाम ना लगे. हर स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करें. जहां जाम होगा वहां के अधिकारियों के जवाबदेही तय होगी.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में ट्रैफिक जाम पर सीएम योगी सख्त
सीएम योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ में ट्रैफिक सिस्टम को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं. आला अधिकारियों से खुद मोर्चा संभालने के लिए कहा है. सीएम ने साफ कहा कि कहीं भी सड़क पर जाम न लग पाए.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के बाद काशी पहुंच रहे श्रद्धालु
#WATCH वाराणसी, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में महाकुंभ में पवित्र स्नान करने के बाद बड़ी संख्या में श्रद्धालु काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं। pic.twitter.com/7cGNKhefyg
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:10 किलोमीटर लंबे घाट पर होगी सफाई
300 कर्मी नदी में करेंगे सफाई
15000 सफाईकर्मी चलाएंगे झाड़ू
4 दिन में बनेंगे 4 नए वर्ल्ड रिकॉर्ड
Mahakumbh 2025 Live Updates:प्रयागराज महाकुंभ का आज 33वां दिन
सुबह 8 बजे तक 20.20 लाख लोगों ने स्नान किया
2 लाख कल्पवासियों ने लगाई डुबकी
18 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई
आज पार हो सकता है 50 करोड़ का आंकड़ा
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ में बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड
एक साथ 15 हजार कर्मी करेंगे सफाई
10 किलोमीटर लंबे घाट पर होगी सफाई
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाराष्ट्र सीएम आज आएंगे महाकुंभ
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज प्रयागराज आकर संगम में डुबकी लगाएंगे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे श्रद्धालु
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान लोग पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/3Ty2Q5FA8x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates:महाकुंभ पर सपा सांसद के बेतुके बोल
'संगम स्नान से पवित्र होंगे लोग तो...'
'बैकुंठ में हाउसफुल हो जाएगा'
'बड़बोले अफजाल...महाकुंभ पर सवाल'
महाकुंभ पर सपा सांसद के बेतुके बोल
'संगम स्नान से पवित्र होंगे लोग तो...'
'बैकुंठ में हाउसफुल हो जाएगा'
'बड़बोले अफजाल...महाकुंभ पर सवाल'#ZeeUPUK #upnews #mahakumbhworldrecord #afzalansari @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/xGPUibfEJ1— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ 2025 में आज पहला वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा. नदी स्वच्छता का ये रिकॉर्ड आज बनेगा. जिसमें 500 लोग एक साथ मिलकर गंगा की सफाई करेंगे.अफसरों का कहना है कि अब तक ऐसा रिकॉर्ड नहीं बनाया गया है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में लगा सितारों का मेला
महाकुंभ प्रयागराज के 32वें दिन संगम स्नान के लिए एक्टर विवेक ओबरॉय, विक्की कौशल, पुनित इसर, पूर्व क्रिकेटर अनिल कुंबले जैसे सितारे पहुंचे तो वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस नेता सचिन पायलट, दिग्विजय सिंह जैसी राजनीतिक हस्तियां भी कुंभ स्नान के लिए पहुंचीं.
Maha Kumbh Mela LIVE updates: महाकुंभ स्नान की तादाद 50 करोड़ के करीब पहुंची
कल्पवासी (Kalpwasi): 5 लाख से ज्यादा
13 फरवरी कुल तीर्थयात्री: 68 लाख
गुरुवार को कुल स्नान: 73 लाख से ज्यादा
12 फरवरी तक कुल स्नान- 48.29 करोड़
Mahakumbh 2025 Live Updates: भ्रामक पोस्ट करने वाले 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर केस
महाकुंभ से जोड़कर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस ने 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया है. 2 पुराने वीडियो मेले से जोड़कर पोस्ट किए गए हैं. बीते माह में कुल 53 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस दर्ज हो चुका है.
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ का 33वां दिन
लोग तड़के से ही स्नान कर रहे हैं. जैसे जैसे दिन निकल रहा है संगम की ओर श्रद्धालुओं की संख्या अधिक हो रही है
Mahakumbh 2025 Live Updates: गुजरात के गृह मंत्री नेकिया स्नान
गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने संगम घाट पर पवित्र स्नान किया और पूजा-अर्चना की
Mahakumbh 2025 Highlights: प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान लोग पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है।
#WATCH प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान लोग पावन स्नान करने के लिए त्रिवेणी संगम बड़ी संख्या में उमड़ रहे हैं। ड्रोन वीडियो त्रिवेणी संगम से है। pic.twitter.com/3Ty2Q5FA8x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 14, 2025
Kumbh Mela 2025 Live Updates: महाकुंभ में अब नए रिकॉर्ड की बारी
4 दिन में बनेंगे 4 वर्ल्ड रिकॉर्ड
वर्ल्ड रिकॉर्ड की बारी...बड़ी तैयारी
10 हजार लोग देंगे हाथ की छाप
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ के दुश्मनों पर होगा एक्शन
ट्रेनों में तोड़फोड़...अब होगी कार्रवाई
एक्शन लेने की तैयारी में रेलवे फोर्स
Mahakumbh 2025 Live Updates: सत्येंद्र दास को दी जलसमाधि
सरयू में दी गई जलसमाधि
अंतिम शोभायात्रा भी निकाली
बड़ी संख्या में संत हुए शामिल
सत्येंद्र दास को दी जलसमाधि
सरयू में दी गई जलसमाधि
अंतिम शोभायात्रा भी निकाली
बड़ी संख्या में संत हुए शामिल#ZeeUPUK #upnews @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/wCsSaH47kS— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: परमार्थ निकेतन शिविर में पहुंचे अभिनेता विवेक ओबेरॉय
प्रयागराज के पवित्र संगम में स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में प्रसिद्ध अभिनेता विवेक ओबेरॉय पहुंचे.पूरे ओबेरॉय परिवार का परमार्थ निकेतन में वेदमंत्रों, पुष्प वर्षा व शंखध्वनि से अभिनन्दन किया गया
Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज: महाकुंभ में श्रद्धालु स्नान के लिए त्रिवेणी संगम घाट पर पहुंचे.
Mahakumbh 2025 Live Updates: आस्था का सैलाब..
श्रद्धालु बेहिसाब
वाराणसी-अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु
शटल बस, ई - रिक्शा, ऑटो तैयार
आस्था का सैलाब..
श्रद्धालु बेहिसाब
वाराणसी-अयोध्या में उमड़े श्रद्धालु
शटल बस, ई - रिक्शा, ऑटो तैयार#Mahakumbh #एकता_का_महाकुम्भ #ZeeUPUK @ParidhiJoshiUK pic.twitter.com/rJ5SkOV5Nh— Zee Uttar Pradesh Uttarakhand (@ZEEUPUK) February 14, 2025
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ रेल सूचना बुलेटिन
03 दिनांक 13 फरवरी 2025, संध्या 06:00 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 221 गाड़ियां चलाई गईं. 8.43 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा. 12 फरवरी 2025 बुधवार को 353 गाड़ियां चलाई गईं। 17.20 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा.
Mahakumbh 2025 Live Updates: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया संगम स्नान
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संगम स्नान किया. उन्होंने 50 करोड़ के करीब श्रद्धालुओं की भागीदारी को अनोखा बताया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सचिन पायलट भी कुंभ मेला पहुंचे थे.
Mahakumbh 2025 Live Updates:ममता कुलकर्णी फिर बनीं महामंडलेश्वर
बॉलीवुड में नब्बे के दशक की मशूहर हीरोइन रही ममता कुलकर्णी को फिर से किन्नर अखाड़े का महामंडलेश्वर बना दिया गया है. गुरुवार को ममता कुलकर्णी ने अपने ताजा बयान में कहा कि उनकी गुरु लक्ष्मी नारायण ने उनका महामंडलेश्वर पद से इस्तीफा स्वीकार नहीं किया. बता दें कि ममता कुलकर्णी जब से किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर बनीं हैं उनको लेकर लगातार चर्चाएं गर्म हैं.
Mahakumbh 2025 Live Updates: कल्याण नंद गिरि पर गुरुवार रात जानलेवा हमला
प्रयागराज में किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याण नंद गिरि पर गुरुवार रात जानलेवा हमला किया गया. सेक्टर-18 में दबंगों ने उनकी कार रोककर उन पर हमला बोल दिया. इस हमले में कल्याण नंद गिरि के अलावा उन्हें बचाने आए चार अन्य किन्नर भी घायल हो गए. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया और पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया. गंभीर रूप से घायल महामंडलेश्वर को पहले मेला के केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत नाजुक देखते हुए उन्हें एसआरएन अस्पताल रेफर कर दिया गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमले के पीछे की वजह तलाशने में जुटी है.
Thank you
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts.