Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग, भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2626050

Mahakumbh 2025 Highlights: महाकुंभ के सेक्टर 18 में लगी आग, भगदड़ मामले में सुप्रीम कोर्ट में होगी सुनवाई

Prayagraj Kumbh Mela 2025 HighlightsUpdates: सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर है. वह बसंत पंचमी पर तैयारियों का  जायजा लेने पहुंचे हैं. देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और सीएम योगी ने संगम में डुबकी लगाई. महाकुंभ में आज 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. जानिए पल-पल की अपडेट

mahakumbh 2025 live update
LIVE Blog

Maha Kumbh Mela 2025 Highlights Updates: संगम नोज और गंगा के घाटों का सीएम योगी ने स्थलीय निरीक्षण किया. वसंत पंचमी स्नान पर्व से पहले सीएम योगी ने तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया. देश के उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ प्रयागराज पहुंचे. उपराष्‍ट्रपति ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई. वह महाकुंभ के बड़े संतों से मुलाकात के बाद दिल्ली वापस लौट जाएंगे. उधर, महाकुंभ हादसे की जांच न्यायिक आयोग की टीम कर रही है. महाकुंभ में आज 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. जिनमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 44.26 लाख श्रद्धालु शामिल हैं.

महाकुंभ संबंधित ताजा समाचार के लिए जी न्यूज से जुड़े रहें. यहां पढ़ें Mahakumbh 2025 और Prayagraj News in Hindi  सबसे पहले ZEE UP-UK पर. उत्तर प्रदेश की हर ब्रेकिंग न्यूज और लेटेस्ट न्यूज हमारे पास, पाएं यूपी के नवीनतम समाचार और सबसे पहले खबर. 

02 February 2025
01:48 AM
01:02 AM

Mahakumbh  Update: बसंत पंचमी पर प्रयागराज के 8 रेलवे स्टेशनों पर 4 दिन नई व्यवस्था, अनदेखी पर महंगा पड़ेगा सफर 

महाकुंभ में मौनी अमावस्या की भीड़ को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने बसंत पंचमी स्नान के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. 2 से 5 फरवरी तक प्रयागराज के सभी रेलवे स्टेशनों पर ये नियम लागू रहेगा. पढे़ं पूरी खबर...  

 

 

00:50 AM

Mahakumbh Live Update: महाकुंभ में चारों वेदों समेत ग्रह-नक्षत्रों के नाम पर बनया गया 47 शिविर, जाने कहां पर है? 

इस बार का महाकुंभ अद्वितीय रहा है. जहां आध्यात्मिक अनुष्ठानों के साथ वैज्ञानिक दृष्टिकोण भी अपनाया गया. ग्रह-नक्षत्रों के नकारात्मक प्रभाव को कम करने हेतु गंगा महासभा ने विशेष शिविर आयोजित किए. इन शिविरों में वैदिक अनुष्ठान, यज्ञ, ध्यान तथा ज्योतिषीय परामर्श की व्यवस्था की गई. पढे़ं पूरी खबर... 

 

 

22:39 PM

Mahakumbh Live: नेपाल के भारत में राजदूत शंकर शर्मा ने क्या कहा? 

नेपाल के भारत में राजदूत शंकर शर्मा ने कहा कि मैं पहली बार महाकुंभ में आया हूं. मुझे स्नान करने अच्छा लगा. मै बहुत खुश हूं. 

22:14 PM

Mahakumbh Live: महाकुंभ में हुई भकदड़ के मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 

प्रयागराज:  महाकुंभ में भगदड से हुई मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट सोमवार को सुनवाई होगी. चीफ जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस संजय कुमार की बेंच करेगी, वकील विशाल तिवारी की ओर से दायर याचिका में यूपी सरकार और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है. याचिका में भविष्य में ऐसी दुर्घटना से बचने के लिए सभी राज्यों द्वारा कुंभ मेला क्षेत्र मे सुविधा सेंटर खोलने की मांग की गई है. याचिककर्ता के मुताबिक इन सेंटर में उन राज्यों से आने वाले लोगो की सुरक्षा इंतजामों और दिशानिर्देश की जानकारी दी जानी चाहिए. सड़क, मेला रूट, सुरक्षा प्रबन्धों को लेकर एनाउंसमेंट हिंदी के अलावा दूसरी भाषा में होने चाहिए ताकि गैर हिन्दी भाषी लोगों को दिक्कत न हो. 

21:34 PM

Mahakumbh 2025 Live:  महाकुंभ के सेक्टर 18 में गैस सिलेंडर में लीकेज से लगी आग 

 महाकुंभ के सेक्टर 18 में गैस सिलेंडर में खाना बनाते समय लीकेज के चलते आग लग गई. सूचना मिलने के बाद तुरंत मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया. आग के कारण किचन में रखे कुछ सामान जल गए, लेकिन अन्य सामग्री, जैसे टेंट, सुरक्षित रही. आग में किसी प्रकार का बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. 

21:13 PM

Mahakumbh 2025 Live: CM योगी ने  महाकुंभ भगदड़ पीड़ितों से मिलकर उनके स्वास्थ्य का लिया हाल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 के दौरान हुई भगदड़ में घायल हुए पीड़ितों से प्रयागराज के अस्पताल में मुलाकात की. उन्होंने पीड़ितों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में उचित चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्था की जांच भी की. 

20:44 PM

Mahakumbh 2025 Live: अर्जेंटीना की बारबरा ने महाकुंभ को लेकर क्या बोला? 

प्रयागराज: महाकुंभ के दौरान 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें प्रमुख राजनयिक उनके साथ आए परिजन और अन्य राजनयिक ने महाकुंभ में हिस्सा लिया. इस अवसर पर अर्जेंटीना की बारबरा ने कहा कि हम बहुत आनंदित हैं, यह एक अनोखा अनुभव है. हमें एक अद्भुत ऊर्जा का एहसास हुआ और आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला, हम इसके लिए बहुत आभारी हैं. प्रतिनिधिमंडल ने महाकुंभ के धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व को महसूस किया और इस अनुभव को अविस्मरणीय बताया. 

20:20 PM

Mahakumbh 2025 Live: उत्तर प्रदेश में स्पिरिचुअल टूरिज्म की असीम संभावनाएं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज के महाकुंभ में 73 देशों के सौ से अधिक राजनयिकों से संवाद करते हुए प्रदेश में स्पिरिचुअल टूरिज्म की असीम संभावनाओं पर जोर दिया.  विदेशी राजनयिकों ने महाकुंभ और संगम क्षेत्र में पवित्र स्नान किया और अक्षयवट, बड़े हनुमान मंदिर समेत प्रमुख धार्मिक स्थलों का दर्शन किया.  सीएम योगी ने कहा कि महाकुंभ भारत की सांस्कृतिक धरोहर का प्रतीक है और यह यात्रा राजनयिकों के लिए अविस्मरणीय अनुभव साबित होगी. 

fallback

19:55 PM

Mahakumbh Live Update: विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिता ने महाकुंभ को लेकर क्या बोला? 

प्रयागराज:  77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आज महाकुंभ में भाग लिया. विदेश मंत्रालय के राज्य मंत्री पबित्रा मार्घेरिता ने कहा कि महाकुंभ में आना जीवन का अद्वितीय अनुभव है. 70 से अधिक देशों के प्रतिनिधियों ने पवित्र स्नान किया और कई ने 'पूजा' अर्पित की. यह हमारी भारतीय दर्शन, संस्कृति और धर्म की शक्ति है. राजदूतों की संतुष्टि देखकर मुझे खुशी हुई.  

fallback

19:16 PM

Mahakumbh Live Update: सीएम ने महाकुंभ को लेकर क्या बोला? 

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ मेला में सभी का स्वागत करते हुए कहा कि यह खुशी का पल है कि इस सदी का सबसे बड़ा आयोजन प्रयागराज में हो रहा है. अब तक 35 करोड़ श्रद्धालु इस आयोजन में भाग ले चुके हैं, और उम्मीद है कि 26 फरवरी तक यह संख्या 45 करोड़ तक पहुंच जाएगी. यहां गंगा को दिव्य माना जाता है और यह धार्मिक पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण स्थल है. 

fallback

18:28 PM

Mahakumbh Live: महाकुंभ में 77 देशों के प्रतिनिधिमंडल ने लिया भाग, ऑस्ट्रियाई राजदूत ने अनुभव साझा किया

प्रयागराज: 77 देशों के 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल, जिसमें मिशन प्रमुख (HoM), उनके परिवार के सदस्य और राजनयिक शामिल थे, ने आज प्रयागराज में चल रहे  महाकुंभ में भाग लिया. ऑस्ट्रिया की राजदूत काथरीना वीजर ने महाकुंभ के अनुभव पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस महाकुंभ का आकार बेहद आकर्षक है, खासकर मेरे लिए क्योंकि मैं एक छोटे देश से हूं. यहां के नदियों का संगम, पक्षी और संध्या का सूर्य, यह सब बहुत सुंदर है. यह देखना प्रभावशाली है कि कितने लोग शांति से यहां आकर इस खास और आध्यात्मिक स्थान का अनुभव कर रहे हैं. मैं इस विशाल भीड़ के बीच नदी में स्नान करते लोगों की शांति को हमेशा याद रखूंगी. 

17:35 PM

Mahakumbh Live Update: प्रशासन की व्यवस्था से हैरान हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यह एक ऐतिहासिक आयोजन है, जहां दुनिया में अब तक सबसे ज्यादा लोग इकट्ठा हुए. उन्होंने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि प्रशासन ने बेहतरीन इंतजाम किए, जिससे दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बावजूद स्थिति को तुरंत संभाल लिया गया. 

17:25 PM

Mahakumbh Live: महाकुंभ में भारत सेवाश्रम संघ का सेवा कार्य सराहनीय: सीएम योगी

प्रयागराज: महाकुंभ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भारत सेवाश्रम संघ के शिविर पहुंचे, जहां उन्होंने संतों से मुलाकात कर सेवा कार्यों की जानकारी ली. सीएम ने संगठन द्वारा किए जा रहे निस्वार्थ मानव सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भारत सेवाश्रम समाज सेवा का एक अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है. उन्होंने स्वामी प्रणवानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को याद किया. महाकुंभ प्रभारी स्वामी भास्करानंद ने बताया कि 1917 में स्वामी प्रणवानंद जी ने संगम तट पर संन्यास लिया था, जिससे यह स्थान सेवाश्रम के लिए विशेष महत्व रखता है. 

fallback

16:53 PM

Mahakumbh Live: प्रयागराज महाकुंभ हादसे में बिहार के 11 श्रद्धालुओं का निधन, मुख्यमंत्री ने की अनुग्रह अनुदान की घोषणा

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज महाकुंभ में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के गोपालगंज के 04, औरंगाबाद के 02, पटना, मुजफ्फरपुर, सुपौल, बांका और प. चंपारण जिले के कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है.  मुख्यमंत्री ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 रुपये हजार मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की गई है. 

16:11 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में अब तक 31 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में शनिवार को 1.80 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा स्‍नान किया. इसमें 10 लाख कल्‍पवासी भी शामिल हैं. महाकुंभ में अ‍ब तक स्‍नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्‍या 31 करोड़ पार कर गई है. 

 

16:09 PM
15:47 PM

Mahakumbh 2025 Live: उपराष्‍ट्रपति धनखड़ ने लेटे हनुमान जी के दर्शन किए 

महाकुंभ नगर : प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे उप राष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ ने संगम में स्‍नान करने के बाद लेटे हनुमान जी मंदिर पहुंचे. यहां सीएम योगी के साथ हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की. 

15:10 PM

Mahakumbh 2025 Live: सनातन धर्म ही मानव धर्म हैं : सीएम योगी

महाकुंभ नगर : महाकुंभ पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने साधु-संतों से मुलाकात के दौरान कहा कि सनातन धर्म ही मानव धर्म हैं, सनातन रहेगा तो मानव रहेगा, कुछ पुण्यआत्मा एक हादसे का शिकार हो गए थे उस स्थिति में आपलोगों ने धैर्य के साथ एक अभिभावक के रूप में पूरी हिम्मत के साथ उस चुनौतियों का सामना करते हुए उससे उभरने की कोशिश की. कुछ लोग जो सनातन के विरोधी हैं उनकी कोशिश थी कि संतों का धैर्य जवाब दे दे, उसके बाद जग हंसाई का एक कार्य कराया जाए, लेकिन मैं सभी 13 अखाड़ों के पूज्य संतों का आभारी रहूंगा कि उन्होंने इसे अपना आयोजन मानते हुए न सिर्फ पुण्य आत्माओं के लिए प्रार्थना की बल्कि सभी कार्यक्रमों को पूरा किया. 

14:53 PM

Mahakumbh 2025 Live: सीएम योगी के साथ उपराष्‍ट्रपति ने लगाई डुबकी

महाकुंभनगर : उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ पहुंचे. इस दौरान उप राष्‍ट्रपति धनखड़ ने सीएम योगी के साथ संगम में डुबकी लगाई.

14:24 PM

"Mahakumbh 2025 Live: संतोष दास जी महाराज का किया गया पट्टाभिषेक
महाकुंभ में आज संतोष दास जी महाराज उर्फ सतुआ बाबा का जगद्गुरु के तौर पर पट्टाभिषेक हुआ. प्रयागराज महाकुंभ में सीएम योगी आदित्यनाथ और अन्य साधु संतों की मौजूदगी में उन्हें यह उपाधि दी गई. जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनका अभिषेक किया. 

 

 

13:42 PM

Mahakumbh 2025 Live: शाम चार बजे के बाद खुलेगा हनुमान मंदिर का कपाट  

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं. श्रद्धालुओं को भीड़ बढ़ने और VVIP मूवमेंट के चलते यह फैसला लिया गया है. शाम 4 बजे फिर से अक्षयवट और लेटे हनुमान मंदिर को खोल दिया जाएगा. 

 

13:33 PM

Mahakumbh 2025 Live: सनातन धर्म के प्रति षड्यंत्र करने वालों को सीएम योगी की चेतावनी

महाकुंभ नगर : मौनी अमावस्‍या स्‍नान के दौरान हुई भगदड़ के बाद सीएम योगी प्रयागराज पहुंचे हैं. सीएम योगी ने घटनास्‍थल का निरीक्षण किया है. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग लगातार गुमराह कर सनातन धर्म के प्रति षड्यंत्र करने से बाज नहीं आ रहे हैं, लेकिन सनातन धर्म का कोई बाल बांका नहीं कर सकता. 

 

13:27 PM

Mahakumbh 2025 Live: महाकुंभ में ट्रैफ‍िक सामान्‍य

महाकुंभ नगर : महाकुंभ में अब ट्रैफ‍िक सामान्‍य हो गया है. अभी सिर्फ मेडिकल कॉलेज चौराहा और कंपनी गार्डन पर वाहनों को रोक जा रहा है. बाकी जगहों पर यातायात सामान्य है. 

 

12:43 PM

Mahakumbh 2025 Live Updates: प्रयागराज (यूपी): यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ मेले में पहुंचे।

12:25 PM

Prayagaraj News: महाकुंभ में बीते 29 जनवरी को मची भगदड़ के बाद योगी सरकार एक्शन मोड नजर आ रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को प्रयागराज का हवाई सर्वेक्षण किया. सीएम योगी ने हवाई सर्वेक्षण कर महाकुंभ की व्यवस्थाओं को देखा. बसंत पंचमी पर होने वाले स्नान से पहले सीएम योगी का यह सर्वेक्षण बेहद अहम है.

12:19 PM
Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में सीएम योगी संवाद कर रहे
सीएम योगी प्रयागराज दौरे पर हैं. सीएम अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं. बसंत पंचमी की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे हैं.
fallback
 
12:02 PM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: संभल- महाकुंभ हादसे में घायल चंदोसी तहसील के बेरनी गांव के बुजुर्ग की मौत

प्रयागराज से गांव लाते समय रास्ते में दम तोड़ा. प्रयागराज ने इलाज की सही व्यवस्था न होने पर परिजन बुजुर्ग को इलाज के लिए चंदोसी ले कर आ रहे थे.मृतक के परिजनों ने सरकार से मुआवजे की मांग की . एसडीएम ने मृतक बुजुर्ग के शव को पोस्टमार्टम को भिजवाया.चंदोसी तहसील के वेरनी गांव का मामला.

11:16 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: राम नगरी में पुलिस की बर्बरता
भगवान राम की नगरी में इन दिनों श्रद्धालुओं का जंन सैलाब उमड़ा है महाकुंभ के मौके पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं ऐसे में गरीब और पटरी दुकानदार भी अयोध्या पहुंचे हैं जिसमें अयोध्या की सड़कों पर सड़कों के किनारे छोटी-मोटी दुकान लगाकर पटरी दुकानदार अपनी जीवका चला रहे हैं लेकिन आज मुख्यमंत्री जब हवाई सर्वेक्षण कर रहे थे तो अयोध्या पुलिस का बर्बर चेहरा नजर आया थाना राम जन्मभूमि पुलिस ने चाय के दुकानदार और उसके पूरे परिवार की पिटाई करके थाने में ले जाकर बंद कर दिया.

10:57 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: दिल्ली: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "आज बजट आ रहा है। बजट आम लोगों को मायुस न करे। बजट से ज़्यादा महत्वपूर्ण यह है कि अभी भी कुंभ में लोग अपनों की तलाश में खोया-पाया केंद्रों, अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं... जिस कुंभ के लिए पता नहीं कितना बजट खर्च हुआ होगा, कितने विज्ञापन चल रहे होंगे। 40 करोड़ लोगों को बुलाने का लक्ष्य था, डिजिटल महाकुंभ की बात थी, CCTV कैमरे लगे होंगे क्या उन्हें इसकी जानकारी नहीं है?... बजट अपनी जगह है लेकिन कुंभ महत्वपूर्ण है... बजट निराश न करे, लेकिन कुंभ में जाने वाली जानें समाजवादी पार्टी की प्राथमिकता हैं।"

10:39 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: आज महाकुंभ का 20वां दिन है
तड़के से ही लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. श्रद्धालुओं का स्नान के लिए संगम पर आने का सिलसिला जारी है.खास बात यह है कि आज मेला देखने के लिए विदेशों से 100 से अधिक मेहमान भी तीर्थनगरी आ रहे हैं। आज उपराष्ट्रपति जगदीप धनगढ़ में संगम में डुबकी लगाएंगे वहीं 77 देशों के 118राजनयिक भी आज महाकुंभ पहुंचेंगे

fallback

 

10:32 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु त्रिवेणी संगम घाट पर पावन स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। 

 

fallback

10:08 AM

Maha Kumbh Mela 2025 Live Updates: छह हजार मीट्रिक टन कूड़ा
19 दिन में दिल्ली से नौ गुना ज्यादा लोग स्नान करके चले गए.  मेला क्षेत्र में मात्र छह हजार मीट्रिक टन कूड़ा निकला है.  प्रयागराज नगर निगम के अनुसार, यहां रोज औसतन तीन सौ और विशेष पर्वों पर चार सौ मीट्रिक टन कूड़ा निकल रहा है

10:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आयोजन पांच फरवरी तक रद्द 

महाकुंभ में होने वाले सभी सांस्कृतिक आयोजन पांच फरवरी तक रद्द कर दिए गए हैं। गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में कोई आयोजन नहीं होगा

10:03 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: मंदिरों में 'दर्शन' के समय में बदलाव 
महाकुंभ में बढ़ती भीड़ की वजह से वाराणसी और अयोध्या में मंदिरों में 'दर्शन' के समय को लेकर बदलाव किए गए हैं. वाराणसी के 'काशी विश्वनाथ मंदिर' और अयोध्या के 'राम जन्मभूमि मंदिर' में श्रद्धालुओं के लिए दर्शन का समय बढ़ाया गया है.

09:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ में डुबकी लगाने नेपाल से आए चंदेश्वर बिछड़े
मौनी अमावस्या के दिन प्रयागराज महाकुंभ हुई भगदड़ में नेपाल के चंदेश्वर भी बिछड़ गए हैं. कई दिनों बाद भी उनका पता नहीं चल पाया है. वहीं, अब उनका बड़ा बेटा अपने छोटे भाई के साथ उन्हें ढूंढने संगमनगरी पहुंच गए हैं.

09:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई संगम में डुबकी
महाकुंभ में आज 54.26 लाख श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई. जिनमें 10 लाख से ज्यादा कल्पवासी और 44.26 लाख श्रद्धालु शामिल हैं.

08:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: स्पाइस जेट आज से शुरू कर रहा सीधी उड़ान 
प्रयागराज-चेन्नई : दोपहर 12:35-3:25 बजे
चेन्नई-प्रयागराज : शाम 4:00-6:35 बजे
प्रयागराज-हैदराबाद : सुबह 7:20-9:25 बजे
हैदराबाद-प्रयागराज : सुबह 10:05-12:00 बजे
प्रयागराज-दिल्ली : शाम 7:10 - 8:45 बजे
दिल्ली-प्रयागराज : सुबह 5:10-6:45 बजे
प्रयागराज-मुंबई : सुबह 10:45-1:00 बजे
मुंबई-प्रयागराज : सुबह 7:40-10:00 बजे

08:25 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: वसंत पंचमी तक 35 करोड़ तक श्रद्धालु पहुंचेंगे महाकुंभ?
महाकुंभ मेले में वसंत पंचमी तक स्नान करने वालों की संख्या 35 करोड़ तक पहुंच सकती है. ऐसे में यह जनसंख्या अमेरिका की आबादी से भी ज्यादा हो सकती है.

08:24 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: सीएम योगी अमृत स्नान से पहले लेंगे जायजा

08:04 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद
प्रयागराज-कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल बंद किए गए हैं. 5 फरवरी तक जिले के सभी स्कूल बंद रहेंगे. महाकुंभ के वसंत पंचमी स्नान पर्व को देखते हुए स्कूल बंद किए गए हैं. डीएम ने स्कूल बंद किए जाने का आदेश जारी किया है.

08:00 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज आएंगे 77 देशों के विदेशी राजनयिक
आज करीब 77 देशों के विदेशी राजनयिक महाकुंभ आएंगे. 118 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में कई विदेशी मिशनों के प्रमुख और उनके जीवनसाथी भी शामिल होंगे. यात्रा की सुविधा सरकार दे रही है.

07:29 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: 5 फरवरी तक सांस्कृतिक आयोजन रद्द
5 फरवरी तक महाकुंभ में सभी सांस्कृतिक आयोजन रद्द किए गए हैं. गंगा, यमुना, सरस्वती और त्रिवेणी पंडाल में कोई आयोजन नहीं होंगे. अब नए सिरे से इनके शेड्यूल जारी किए गए हैं.

07:18 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: आज टूट सकता है एयरपोर्ट पर रिकॉर्ड
प्रयागराज महाकुंभ में इस बार रिकॉर्ड संख्या में विमानों से यहां लोगों का आवागमन हुआ है. महाकुंभ शुरू होने के बाद सिर्फ 18 दिन में 91,690 यात्रियों ने विमानों से आवाजाही कर चुके हैं. खासतौर पर इस अवधि में 650 से ज्यादा विमानों का आवागमन हुआ. 1 फरवरी को यहां सर्वाधिक विमान और यात्रियों की आवाजाही का रिकार्ड बन सकता है.

07:17 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ..ममता और 'महाभारत' 

06:58 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: डोम सिटी में आग लगने से नुकसान
महाकुंभ में डोम सिटी में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. इस डोम सिटी में एक दिन ठहरने का किराया एक लाख रुपये से भी अधिक है. दावा था कि यह डोम सिटी बुलेट और फायर प्रूफ है.

06:08 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: किन्नर अखाड़े में नया विवाद
ममता कुलकर्णी को किन्नर अखाड़े का महा मंडलेश्वर बनाने वाली किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी के खिलाफ हिन्दू धर्माचार्यों ने मोर्चा खोल दिया है. हिन्दू धर्माचार्यों के विरोध में बाद किन्नर अखाड़े के संस्थापक ऋषि अजय दास ने लक्ष्मी नारायण को पदमुक्त कर दिया है.

06:07 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ भगदड़ की जांच शुरू
महाकुंभ भगदड़ की जांच करने न्यायिक आयोग की टीम पहुंच गई है. इस टीम ने सर्किट हाउस में बैठक की. जिसमें कमिश्नर प्रयागराज जोन विजय विश्वास पंत, मेला अधिकारी विजय किरन आनंद, एडीजी प्रयागराज जोन भानु भास्कर, डीआईजी वैभव कृष्ण के साथ ही पुलिस के अन्य अफसर शामिल रहे.

06:03 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ आएंगे उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़
आज महाकुंभ का 20वां दिन है. 13 जनवरी से अब तक 30 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके हैं. आज उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ महाकुंभ आएंगे. जिनका सीएम योगी एयरपोर्ट पर स्वागत करेंगे. इसके बाद सीएम उपराष्ट्रपति के साथ महाकुंभ 2025 से जुड़े कार्यक्रमों में शामिल होंगे. उपराष्ट्रपति संगम में डुबकी लगाकर गंगा पूजन और आरती भी करेंगे.

06:01 AM

Mahakumbh 2025 Live Updates: महाकुंभ को लेकर प्रशासन अलर्ट
श्रद्धालुओं के लिए खास पार्किंग
10 किलोमीटर एरिया में पार्किंग

Trending news