Gorakhpur Shamli Expressway: आने वाले कुछ सालों में देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस-वे से गोरखपुर और श्रावस्ती जुड़ने वाले हैं. यह एक्सप्रेस-वे सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच और शामली होते हुए हरियाणा के पानीपत तक जाएगा.
यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से पानीपत तक बनने वाला है. जिसकी लम्बाई 750 किलोमीटर होगी. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने पूर्वी यूपी को पश्चिम से जोड़ने वाले इस नए एक्सप्रेस वे की संभावनाएं तलाश दी है.
इसके निर्माण से लोग की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी. लोग आसानी से धार्मिक नगरी हरिद्वार के लिए सफर कर पाएंगे. पहले एनएचएआई ने गोरखपुर से तक श्रावस्ती से होते हुए शामली एक्सप्रेस-वे निर्माण की संभावनाओं को तलाशा था.
जिसका डीपीआर कराकर तेजी से काम भी शुरू हुआ, लेकिन अब नए सिरे से नेशनल हाईवे ऑफ इंडिया ने इस एक्सप्रेस वे की दूरी और भी बढ़ाने का फैसला कर लिया है. अब यह गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक बनाया जाएगा.
जिसका रूट चार्ट तैयार किया जा रहा है. इस एक्सप्रेस वे निर्माण से उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के बीच बिना किसी बाधा के कनेक्टिविटी हो जाएगी. यह एक्सप्रेस वे उत्तर प्रदेश के 22 जिलों से होकर करीब 750 किलोमीटर लम्बाई में बनेगा.
यह यूपी का सबसे लम्बा एक्सप्रेस-वे होगा. एनएचएआई सूत्रों की मानें तो इस एक्सप्रेस वे के निर्माण में जो लागत आएगी उसका भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार मिलकर करेगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनएचएआई के अधिकारी रूट का सर्वे कर रहे हैं. साथ ही इस एक्सप्रेस-वे को लिंक एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के साथ अन्य विकल्पों की तलाश भी हो रही है.
पहले कैम्पियरगंज और पीपीगंज के पास से शुरू करने की योजना थी, लेकिन अब इसे गोरखपुर शहर के दक्षिण दिशा में बनाने की तैयारी है. ताकि इसे सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वे भी जोड़ा जा सके. इस नए एक्सप्रेसवे का काम सर्वे पूरा साथ ही डीपीआर तैयार होने के बाद ही शुरू हो जाएगा.