Amit Shah ने सोमवार को कुंभ में स्नान किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से अमित शाह का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज तीर्थराज प्रयाग में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परिजनों सहित संगम के पवित्र तट पर पूजा-अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया.
Trending Photos
Amit Shah ने सोमवार को कुंभ में स्नान किया. इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे. महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से अमित शाह का फोटो ट्वीट करते हुए लिखा है कि आज तीर्थराज प्रयाग में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परिजनों सहित संगम के पवित्र तट पर पूजा-अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया.
महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल ने क्या लिखा
महाकुंभ के आधिकारिक एक्स हैंडल से लिखा गया है, ''आज तीर्थराज प्रयाग में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने परिजनों सहित संगम के पवित्र तट पर पूजा-अर्चना की और मां गंगा का आशीर्वाद लिया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूज्य साधु-संतगण उपस्थित रहे. उन्होंने संगम के धार्मिक महत्व को पुनः रेखांकित करते हुए भारत की सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त की.''
स्नान से पहले जाहिर कर चुके हैं खुशी
स्नान करने से पहले अमिश शाह ने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट कर खुशी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था, “'महाकुंभ' सनातन संस्कृति की अविरल धारा का अद्वितीय प्रतीक है. कुंभ समरसता पर आधारित हमारे सनातन जीवन-दर्शन को दर्शाता है. आज धर्म नगरी प्रयागराज में एकता और अखंडता के इस महापर्व में संगम स्नान करने और संतजनों का आशीर्वाद लेने के लिए उत्सुक हूं.”
संगम किनारे पूजा अर्चना
अमित शाह ने इस खास मौके पर विधिवत रूप से कुछ अनुष्ठानों को भी संपन्न किया. बता दें कि हाल ही में अपने गुजरात दौरे के दौरान अमित शाह ने महाकुंभ के महत्व को रेखांकित करते हुए सभी लोगों से अनुरोध किया था कि वे महाकुंभ में जरूर शामिल हों.
शांति और सौहार्द का संदेश
अमित शाह ने कहा था, “कुंभ हमें शांति और सौहार्द का संदेश देता है. कुंभ आपसे यह नहीं पूछता है कि आप धर्म, जाति या संप्रदाय से हैं. यह सभी लोगों को गले लगाता है.” अमित शाह ने इस बात पर बल देते हुए कहा था कि जिस तरह एकता का संदेश कुंभ के जरिए दिया जाता है, वैसा संदेश दुनिया का कोई भी कार्यक्रम या समारोह नहीं देता है.
ये भी पढ़ें- Mauni Amavasya को लेकर क्या है मान्यता, क्यों इस दिन संगम में डुबकी लगाएंगे लोग