Advertisement
trendingPhotos/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2619250
photoDetails0hindi

महाकुंभ मेले के सबसे पास और सबसे दूर कौन-सा रेलवे स्टेशन है? 8 में से इस स्टेशन पर भूलकर भी न उतरें

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में स्नान करने के लिए ज्यादातर श्रद्धालु ट्रेनों से सफर करते हैं. क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज में कुल कितने रेलवे स्टेशन हैं और इन स्टेशनों से संगम की दूरी कितनी है?

 

महाकुंभ 2025 प्रयागराज

1/12
महाकुंभ 2025 प्रयागराज

महाकुंभ 2025 के कारण यूपी का प्रयागराज काफी सुर्खियों में है. देश दुनिया से लोग यहां पर स्नान करने के लिए आ रहे हैं.  करोड़ों की संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज का रुख कर रहे हैं. 

 

महाकुंभ 2025

2/12
महाकुंभ 2025

महाकुंभ में शामिल होने के लिए बहुत से लोगों ने पहले ही टिकट करा ली तो कुछ अभी जाने का मन बना रहे होंगे. आप तत्काल टिकट कराकर भी जा सकते हैं.  इससे पहले आप प्रयागराज में मौजूद रेलवे स्टेशनों के बारे में भी जान लें.

 

रेलवे की तैयारी

3/12
रेलवे की तैयारी

लोगों की आवाजाही को आसान बनाने के लिए रेलवे ने भी हजारों स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं.  यह ट्रेनें प्रयागराज के अलग-अलग स्टेशनों पर रुकती हैं.

 

क्या आप जानते हैं

4/12
क्या आप जानते हैं

मगर क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज के किस रेलवे स्टेशन से संगम सबसे पास है? कौन सा स्टेशन सबसे दूर है. अगर नहीं, तो आइए जानते हैं इस रिपोर्ट में…पहले जानते हैं कि प्रयागराज में कितने रेलवे स्टेशन हैं.

 

कुल कितने स्टेशन?

5/12
कुल कितने स्टेशन?

प्रयागराज में 1-2 नहीं बल्कि पूरे 9 प्रमुख रेलवे स्टेशन हैं.  इस लिस्ट में प्रयागराज जंक्शन के अलावा फाफामऊ, प्रयाग जंक्शन, प्रयागराज संगम, झूंसी, प्रयागराज छिंवकी, नैनी, प्रयागराज रामबाग और सूबेदार गंज रेलवे स्टेशन का नाम शामिल है. 

 

कौन सा है संगमनगरी का प्रमुख स्टेशन

6/12
कौन सा है संगमनगरी का प्रमुख स्टेशन

प्रयागराज का सबसे बड़ा स्टेशन प्रयागराज जंक्शन ही है.  पहले इसे इलाहाबाद के नाम से जाना जाता था. प्रयागराज आने वाली ज्यादातर ट्रेनें यहीं रुकती हैं. इस स्टेशन से संगम की दूरी 11 किलोमीटर है.

 

कौन सा है संगम के नजदीकी रेलवे स्टेशन

7/12
कौन सा है संगम के नजदीकी रेलवे स्टेशन

आपको जान लेना चाहिए कि महाकुंभ मेला क्षेत्र से कौन सा रेलवे स्टेशन सबसे पास है? प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन से संगम सबसे पास है.  यहां से संगम की दूरी महज 2.5 किलोमीटर है. 

 

संगम से सबसे दूर रेलवे स्टेशन

8/12
संगम से सबसे दूर रेलवे स्टेशन

आपने पास का रेलवे स्टेशन तो जान लिया. अब जानते हैं की संगम से सबसे ज्यादा दूर कौन सा रेलवे स्टेशन है. इस स्टेशन का नाम है फाफामऊ जंक्शन. ये जंक्शन महाकुंभ संगम स्नान से 18 किमी दूर है.

 

झूंसी भी नजदीक

9/12
झूंसी भी नजदीक

प्रयागराज संगम स्टेशन के अलावा झूंसी रेलवे स्टेशन भी संगम से काफी करीब है.  यहां से संगम क्षेत्र 3.5 किलोमीटर की दूरी पर है. 

 

अब जान लेते हैं सभी स्टेशनों की संगम से दूरी

10/12
अब जान लेते हैं सभी स्टेशनों की संगम से दूरी
प्रयागराज जंक्शन 11 KM, फाफामऊ जंक्शन 18 KM, प्रयागराज संगम 9.5 KM,प्रयागराज संगम 2.5,KM,झूंसी 3.5 KM,प्रयागराज छिंक्की 10 KM,नैनी जंक्शन 8 KM,प्रयागराज रामबाग 9 KM,सूबेदार गंज 14 KM.

कैसे पहुंचे संगम क्षेत्र?

11/12
कैसे पहुंचे संगम क्षेत्र?

इन सभी रेलवे स्टेशनों पर रोज 110 से ज्यादा ट्रेनें रुकती हैं. वहीं महाकुंभ के मद्देनजर रेलवे ने 3000 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चला रखी हैं. इन सभी रेलवे स्टेशनों से संगम क्षेत्र के लिए ऑटो, ई-रिक्शा, कैब और बस आसानी से मिल जाएगा.

 

डिस्क्लेमर

12/12
डिस्क्लेमर

लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.