Mahakumbh में स्नान करने के बाद श्रद्धालु क्यों पहुंच रहे हैं अयोध्या, जानें कारण
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2618948

Mahakumbh में स्नान करने के बाद श्रद्धालु क्यों पहुंच रहे हैं अयोध्या, जानें कारण

Mahakumbh To Ayodhya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ और अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु पहले प्रयागराज पहुंचकर आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं इसके बाद अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

Mahakumbh में स्नान करने के बाद श्रद्धालु क्यों पहुंच रहे हैं अयोध्या, जानें कारण

Mahakumbh To Ayodhya: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ और अयोध्या में श्री रामलला के दर्शन हेतु श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. श्रद्धालु पहले प्रयागराज पहुंचकर आस्था के संगम में डुबकी लगा रहे हैं इसके बाद अयोध्या में हनुमान गढ़ी और राम मंदिर के दर्शन करने पहुंच रहे हैं.

क्या कहते हैं श्रद्धालु

अयोध्या पहुंचे कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि अयोध्या आकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. मणिपुर से आई एक श्रद्धालु ने कहा, "हमें अयोध्या आकर बहुत अच्छा लग रहा है. मन को बहुत ही शांति मिल रही है. यहां भीड़ काफी ज्यादा है. लेकिन श्री राम जी की कृपा से हम लोगों ने अच्छे से दर्शन कर लिए हैं."

व्यवस्था को बता रहे हैं दुरुस्त

श्रद्धालुओं का मानना है कि व्यवस्था दुरुस्त है. एक भक्त ने कहा, "यहां राम जी के दर्शन करने के लिए बहुत भीड़ है. लेकिन, अच्छी बात यह है कि सभी मंदिरों में अच्छे से दर्शन हुए." लोग मानसिक शांति की अनुभूति का कारण उस चाक चौबंद व्यवस्था को भी बताया जिससे दर्शन में बाधा नहीं आ रही है.

दर्शन कर मिली शांति

दूसरे राज्य से आए श्रद्धालु ने कहा, "पूरा भारत अयोध्या में इकट्ठा हो रहा है. यहां सनातन एक हो रहा है और हिन्दू एकजुट हो रहे हैं. श्री रामलला के दर्शन कर मन को बहुत ही शांति मिली है. पहले प्रयागराज गए थे. वहां पर आयोजित महाकुंभ में संगम स्नान किया. इसके बाद वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन किए. इसके बाद अयोध्या आए हैं. यहां पर भीड़ ज्यादा है लेकिन, प्रशासन की व्यवस्था की वजह से आराम से दर्शन हो पाए हैं."

क्या कहते हैं श्रद्धालु

चंडीगढ़ से आए एक श्रद्धालु ने कहा, "भीड़ यहां पर है लेकिन दर्शन हो गए." बता दें कि 22 जनवरी 2024 को श्री राम लला की प्राण प्रतिष्ठा हुई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे. पीएम मोदी के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत देशभर से साधु-संत, वीवीआईपी, फिल्म स्टार, खेल जगत के सितारे पहुंचे थे.

ये भी पढ़ें- 10 लाख से भी ज्यादा लोग कर रहे हैं कल्पवास, 13 करोड़ से अधिक लोगों ने लगाई डुबकी

Trending news