UP Roadways Bus for Mahakumbh 2025: प्रयाराज महाकुंभ में अब तक 49 करोड़ से ज्यादा लोग स्नान कर चुके हैं. मेले के आखिरी चरण में श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर यूपी रोडवेज अतिरिक्त बस चलाएगा.
Trending Photos
Prayagraj Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में श्रद्धालुओं का भव्य स्नान जारी है. 32वें दिन रात तक 85 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में डुबकी लगाई. अभी भी श्रद्धालुओं का सैलाब प्रयागराज में उमड़ रहा है. यूपी परिवहन निगम ने लोगों को बड़ी राहत देते हुए दो हजार से ज्यादा अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम में फैसला किया है.
चलेंगी 2250 अतिरिक्त बसें
महाकुंभ 2025 मेले के आखिरी चरण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ आ सकते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश परिवहन निगम से बड़ी राहत मिली है. 15, 16 और 17 फरवरी ( शनिवार, रविवार, सोमवार) को 2250 अतिरिक्त बसों का संचालन किया जाएगा.अमृत स्नान के अलावा शनिवार और रविवार के दिन भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज महाकुम्भ स्नान के लिए पहुंच रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं को बेहतर परिवहन सुविधायें मुहैया कराने के लिए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था परिवहन निगम द्वारा की जा रही है.
रेलवे चला रहा स्पेशल ट्रेनें
बसों के अलावा भारतीय रेलवे की ओर से भी महाकुंभ को लेकर श्रद्धालुओं के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. 13 परवरी को शाम 6 बजे तक यात्रियों की सुविधा के लिए 221 ट्रेनों का संचालन किया गया. जिसमें 8.43 लाख से ज्यादा यात्रियों ने यात्रा की. इससे पहले 12 फरवरी 2025 बुधवार को 353 गाड़ियां चलाई गईं. जिसमें 17.20 लाख से अधिक यात्रियों ने की यात्रा.
स्नान करने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पास
महाकुंभ के 32वां दिन रात 8 बजे तक 85.46 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई. बीते दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, बॉलीवुड स्टार सुनील सेट्टी, भाजपा नेता नवनीत राणा समेत कई दिग्गजों ने महाकुंभ स्नान किया था. 13 जनवरी से अब तक 49.14 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं. आज संगम में डुबकी लगाने वालों का आंकड़ा 50 करोड़ के पार जा सकता है.
महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि पर हमला करने वाले कौन, परी अखाड़े की जगद्गुरु हिमांगी सखी से कनेक्शन!