गंगा गोमती-इंटरसिटी से लेकर नौचंदी एक्‍सप्रेस तक के संचालन पर बड़ा बदलाव, महाकुंभ में भीड़ के चलते लिया फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2650414

गंगा गोमती-इंटरसिटी से लेकर नौचंदी एक्‍सप्रेस तक के संचालन पर बड़ा बदलाव, महाकुंभ में भीड़ के चलते लिया फैसला

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी है. रेलवे ने संगम रेलवे स्‍टेशन को 28 फरवरी तक अस्‍थाई रूप से बंद कर दिया है. ऐसे में करीब तीन दर्जन ट्रेनों को प्रयाग जंक्‍शन से चलाया जाएगा. 

फाइल फोटो

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रयागराज में संगम रेलवे स्‍टेशन को बंद कर दिया गया है. इसके चलते संगम रेलवे स्‍टेशन आने वाली ट्रेनों को प्रयाग जंक्‍शन और फाफामऊ रेलवे स्‍टेशन पर ही रोक दिया जाएगा. इसमें गंगा गोमती, प्रयागराज इंटरसिटी, नौचंदी समेत कई ट्रेनें शामिल हैं. 

फाफामऊ और प्रयाग जंक्‍शन से चलेंगे ये ट्रेनें 
प्रयागराज संगम रेलवे स्‍टेशन को 28 फरवरी तक बंद करने के बाद रेलवे ने यहां आने वाली ट्रेनों को पहले ही रोकने का फैसला किया है. ऐसे में अब गंगा गोमती, प्रयागराज इंटरसिटी, नौचंदी सहित कई महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों को 28 फरवरी तक फाफामऊ और प्रयाग जंक्शन तक चलाया जाएगा. 

अयोध्‍या प्रयागराज स्‍पेशल 
रेलवे के मुताबिक, 04201 आलमनगर प्रयागराज संगम महाकुंभ स्पेशल 28 फरवरी तक फाफामऊ तक ही जाएगी.  04205 अयोध्या कैंट प्रयागराज संगम स्पेशल, 04209 जौनपुर प्रयागराज संगम कुंभ स्पेशल, 14232 बस्ती प्रयागराज संगम स्पेशल, 14102 कानपुर सेंट्रल प्रयागराज संगम, 14234 मनकापुर प्रयागराज संगम, 14308 बरेली प्रयागराज संगम फाफामऊ स्टेशन तक ही जाएगी. 

जौनपुर प्रयागराज पैसेंजर 
साथ ही 54102 कानपुर अनवरगंज प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54214 जौनपुर प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54254 लखनऊ प्रयागराज संगम पैसेंजर, 54376 जौनपुर प्रयागराज संगम पैसेंजर, 64222 अयोध्या कैंट प्रयागराज संगम मेमू, 65117 गाजीपुर सिटी प्रयागराज संगम मेमू, 04252 अयोध्या धाम जंक्शन प्रयाग कुंभ स्पेशल भी यही तक जाएगी. 

प्रयाग जंक्शन से चलेंगी ये ट्रेनें
04202 प्रयागराज संगम आलमनगर महाकुंभ स्पेशल, 04206 प्रयागराज संगम अयोध्या कैंट, 04210 प्रयागराज संगम जौनपुर कुंभ स्पेशल, 14101 प्रयागराज संगम कानपुर सेंट्रल, 14209 प्रयागराज संगम लखनऊ इंटरसिटी, 14215 गंगा गोमती एक्सप्रेस, 14217 ऊंचाहार एक्सप्रेस, 14229 प्रयागराज संगम हरिद्वार एक्सप्रेस, 14231 मरवार संगम एक्सप्रेस, 14233 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 14241 नौचंदी एक्सप्रेस, 14307 प्रयागराज संगम बरेली एक्सप्रेस, 65118 प्रयागराज संगम गाजीपुर सिटी मेमू प्रयाग जंक्शन से संचालित की जाएंगी. 

Trending news