Prayagraj News: 675KM साइकिल से त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंचे पिता संग बेटी, महाकुंभ में बनाया नया रिकॉर्ड
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2649318

Prayagraj News: 675KM साइकिल से त्रिवेणी में डुबकी लगाने पहुंचे पिता संग बेटी, महाकुंभ में बनाया नया रिकॉर्ड

Prayagraj Latest News: प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें पिता संग बेटी दोनों महाकुंभ में त्रिवेणी स्नान करने जाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल किया है और दूसरे लोगों को भी साइकिल चलाने का संदेश दिया है.    

 

Prayagraj News

Prayagraj News HindiGyanendra Pratap: उत्तरप्रदेश के प्रयागराज से एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें एक तरफ महाकुंभ में लगातार नए रिकॉर्ड बन रहें है. वहीं दूसरी तरफ यहां आने वाले श्रद्धालु भी पीछे हटने को तैयार नहीं है. महाकुंभ का आकर्षण कुछ ऐसा की दिल्ली की रहने वाली अनुपमा पंत अपने पिता उमेश पंत के साथ साइकिल से ही महाकुंभ की ओर निकल पड़ी है. 

675 किमी साईकिल से की यात्रा 
 675 किमी साईकिल से यात्रा करने के बाद अनुपमा पंत ने जी मीडिया से विशेष बातचीत में बताया की त्रिवेणी में संगम स्नान के साथ पूरी दुनिया को स्वस्थ रहने और साइकिल चलाने का संदेश देना चाहती हैं. उनके पिता उमेश भी यह संदेश देते हैं कि अगर लोग साइकिल से ज्यादा यात्रा करेंगे तो तमाम समस्याओं का समाधान भी निकल सकता है. 

Trending news