Who is Gyanesh Kumar : 61 साल के ज्ञानेश कुमार यूपी से ताल्लुक रखते हैं. इतना ही नहीं इनकी पढ़ाई लिखाई भी यूपी बोर्ड से हुई है. मोदी सरकार के बड़े फैसलों में इन्होंने अहम भूमिका निभाई है.
Trending Photos
Gyanesh Kumar New Chief Election Commissioner: ज्ञानेश कुमार को नया चुनाव आयुक्त बनाया गया है. साल 1988 बैच के आईएएस अफसर ज्ञानेश कुमार, राजीव कुमार की जगह लेंगे. ज्ञानेश कुमार अब तक अनुच्छेद 370, तीन तलाक और राम मंदिर से जुड़े मामलों में अहम जिम्मेदारी निभा चुके हैं. देश के नये चुनाव आयुक्त कानपुर आईआईटी से पढ़ाई कर चुके हैं. तो आइये जानते हैं नये चुनाव आयुक्त कौन हैं?.
कौन हैं ज्ञानेश कुमार?
ज्ञानेश कुमार साल 1988 बैच के आईएएस अफसर आगरा के विजय कॉलोनी के रहने वाले हैं. दसवीं और 12वीं की पढ़ाई यूपी बोर्ड से की है. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए कानपुर आ गए. ज्ञानेश कुमार कानपुर में भारतीय इंजीनियरिंग संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक की पढ़ाई की है. इसके आलवा उन्होंने इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट्स ऑफ इंडिया से बिजनेस फाइनेंस की भी पढ़ाई की है. ज्ञानेश कुमार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से पर्यावरण अर्थशास्त्र की पढ़ाई भी की है. ज्ञानेश कुमार तीन तलाक को खत्म करने से जुड़ी मसौदा समिति का भी हिस्सा रह चुके हैं. तीन तलाक खत्म करने में उनकी भूमिका अहम है.
370, राम मंदिर और तीन तलाक जैसे मामलों में निभाई अहम भूमिका
केरल कैडर के आईएएस अफसर ज्ञानेश कुमार पहले केंद्रीय गृह मंत्रालय का हिस्सा रह चुके हैं. साल 2019 में जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 खत्म करने वाले विधेयक का मसौदा तैयार करने में ज्ञानेश कुमार ने अहम भूमिका निभाई थी. इतना ही नहीं ज्ञानेश कुमार ने गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव रहते हुए उन्होंने अयोध्या राम मंदिर से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट में दस्तावेजों को भी संभाला. ज्ञानेश कुमार की गिनती गृह मंत्री अमित शाह के सबसे करीबी अफसरों में होती है.
यह भी पढ़ें : UP News: यूपी में सरकारी जमीनें वक्फ को सौंपने वाले अफसरों की खैर नहीं, सीएम योगी के एक्शन के बाद सस्पेंड-बर्खास्त होंगे