Bahraich News: मां कर रही थी घर का काम, खौलते पानी के भगौने में गिरा तीन साल का मासूम, फिर जो हुआ उसका हाल...
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2635937

Bahraich News: मां कर रही थी घर का काम, खौलते पानी के भगौने में गिरा तीन साल का मासूम, फिर जो हुआ उसका हाल...

Bahraich Latest News: यूपी के बहराइच से एक मामला सामने आया है जिसमें 3 साल के मासूम बच्चे ने अपने ऊपर गरम पानी से भरा भगौना गिरा लिया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

Bahraich News

Bahraich News Hindi \ Rajeev Sharma : उत्तरप्रदेश के बहराइच शहर से एक मामला सामने आया है जिसमें बहराइच में 3 साल के मासूम बच्चे पर चूल्हे पर बन रहे चावल के खौलता पानी से भरा भगौना पलट गया इस हादसे में 3 साल का मासूम बच्चा बुरी तरह झलस गया. बच्चे को इलाज के लिए नानपारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए मासूम बालक को बहराइच के मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. 

मामला कहां का है? 
उत्तरप्रदेश के बहराइच कोतवाली नानपारा इलाके के अल्ताफपुरवा गांव का मामला है और 3 साल का मासूम सुनील यहीं का रहने वाला है. मां ने घर का खाना बनाने के लिए चूल्हे पर गर्म पानी चावल से भरा भगौना चढ़ा रखा था उसी दौरान बच्चे ने खलते-खलते पानी से भरा भगौना अपने ऊपर गिरा लिया. गंभीर हालत में 3 साल के मासूम बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अस्पताल में इलाज चल रहा है 

Trending news