झांसी में मिले 172 साल पुराने तोप के गोले, पहुंची सेना, खाली कराया गया इलाका
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643772

झांसी में मिले 172 साल पुराने तोप के गोले, पहुंची सेना, खाली कराया गया इलाका

Jhansi Latest News: उत्तर प्रदेश के झांसी से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां पर नाले की सफाई के वक्त दो तोप का गोला निकला. इसके बाद इलाके को सील कर दिया गया है. 

Jhansi News

Jhansi Hindi News: ऐतिहासिक नगरी झांसी में बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया. जब लक्ष्मी तालाब से सटे नाले की सफाई के दौरान मजदूरों को जंग लगे दो तोपगोले मिले. माना जा रहा है कि ये गोले 1857 की क्रांति के दौरान इस्तेमाल किए गए होंगे. सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और सफाई कार्य को तुरंत रोक दिया गया. सेना को भी इस बारे में जानकारी दे दी गई है, जो अब इन बमों को निष्क्रिय करेगी.

कैसे मिले ये पुराने गोले?
नगर निगम की ओर से लक्ष्मी तालाब के पास नाले की सफाई करवाई जा रही थी. मजदूर चंद्रशेखर कुशवाहा और राकेश कुशवाहा नाले से मलबा हटा रहे थे कि तभी उनके फावड़े से लोहे की किसी चीज़ के टकराने की आवाज़ आई. जब उन्होंने ध्यान से देखा तो वह एक तोप का गोला निकला. उन्होंने इसे अलग रखकर खुदाई जारी रखी, तो कुछ ही मिनटों में दूसरा गोला भी मिल गया. दोनों गोले पूरी तरह जंग लगे हुए थे. इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पार्षद और पुलिस को सूचना दी.

ब्रिटिश छावनी वाला इलाका, तो क्या 1857 की क्रांति से जुड़ा है मामला?
जहां ये गोले मिले हैं, वह इलाका ऐतिहासिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. बताया जाता है कि 1857 की क्रांति के दौरान यहां ब्रिटिश सेना की छावनी थी. महारानी लक्ष्मीबाई के संघर्ष के समय यह इलाका युद्ध का केंद्र रहा था. ऐसे में माना जा रहा है कि ये तोपगोले उसी समय के हो सकते हैं.

सेना करेगी जांच और निष्क्रिय करेगी बम
सीओ सिटी रामवीर सिंह ने बताया कि लक्ष्मी तालाब के पास नाले की खुदाई के दौरान दो प्राचीन तोपगोले मिले हैं. हमने तुरंत सेना को सूचना दे दी है. सेना की टीम जांच के बाद इन्हें सुरक्षित तरीके से डिस्ट्रॉय करेगी. 

फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है. स्थानीय लोगों के बीच इस घटना को लेकर उत्सुकता बनी हुई है. क्या सच में ये गोले 1857 की क्रांति के दौरान इस्तेमाल किए गए थे? इसका खुलासा सेना की जांच के बाद ही हो पाएगा. 

और पढे़ं: झांसी के नामी कालेज की चौथी मंजिल से क्यों कूद गया रोहन, प्रिंसिपल समेत तीन सस्पेंड

Trending news