महाकुंभ में भारी भीड़, प्रयागराज में ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश, UP बोर्ड और CBSE बोर्ड एग्जाम में क्या होगा
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2643736

महाकुंभ में भारी भीड़, प्रयागराज में ऑनलाइन पढ़ाई का आदेश, UP बोर्ड और CBSE बोर्ड एग्जाम में क्या होगा

Prayagraj Latest News: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए कक्षा 1-8 की पढ़ाई ऑनलाइन होगी. लेकिन यूपी बोर्ड और सीबीएसई बोर्ड की परीक्षाओं पर इसका कोई असर देखने को मिल सकता है.

 

 

 Prayagraj News

Prayagraj Hindi News: प्रयागराज में जारी महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन ने कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 15 फरवरी 2025 तक बंद रखने का निर्णय लिया है. इन स्कूलों की पढ़ाई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी. 

प्रशासन का आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, प्रयागराज के सभी सरकारी, अनुदानित और मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8 तक की पढ़ाई 13 से 15 फरवरी तक ऑनलाइन मोड में संचालित होगी. 

शिक्षक रहेंगे स्कूल में उपस्थित
इस अवधि में शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर), आधार सीडिंग और अन्य प्रशासनिक कार्यों को पूरा करेंगे. शिक्षा विभाग ने यह निर्णय प्रशासनिक कार्यों को सुचारू रूप से संपन्न कराने और छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न होने देने के उद्देश्य से लिया है.

अभिभावकों को दी गई सलाह
शिक्षा विभाग ने अभिभावकों से आग्रह किया है कि वे अपने बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई के लिए प्रेरित करें, ताकि उनकी शिक्षा में कोई बाधा न आए.

महाकुंभ के चलते पहले से ही करीब तीन हफ्तों से स्कूल ऑनलाइन मोड में संचालित हो रहे हैं. प्रशासन के इस नए आदेश के तहत अब 15 फरवरी तक यही व्यवस्था लागू रहेगी. 

Trending news