Jalaun News: जालौन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां शादी के दो दिन बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. जब इसका खुलासा हुआ तो समाधान के लिए दिन भर पंचायत चली पर कुछ नहीं हुआ. पढ़िए पूरी डिटेल
Trending Photos
Jalaun News: जालौन से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां शादी के सिर्फ दो दिन बाद ही दुल्हन अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई. पहले दिन जब दुल्हन पति के कमरे में पहुंची तो प्रेमी के साथ रहने की बात कहकर पति से झगड़ पड़ी. फिर पति ने परिजनों को पूरी बात बताई. बाद में दुल्हन की मां को भी इसकी जानकारी दी गई. जानकारी मिलने के बाद मां और अन्य परिजनों ने समझाया, लेकिन वह नहीं मानी तो शनिवार शाम उसे मां के साथ मायके छोड़ दिया गया.
क्या है पूरा मामला?
बाद में पत्नी अपने प्रेमी के साथ चली गई. पति ने पुलिस से शिकायत की. जानकारी के मुताबिक, 13 फरवरी को कुठौंद कस्बा के लक्ष्मीकांत की शादी छोटी सुरावली गांव के निकिता से कस्बा स्थित एक गेस्ट हाउस से हुआ था. 14 फरवरी को विदा कराने के बाद लक्ष्मीकांत पत्नी को लेकर घर पहुंचा था. सभी लोग शादी से खुश थे और घर में मंगलगीत के साथ ही शादी की रस्में पूरी हो रहीं थी. जब दुल्हन लक्ष्मीकांत के कमरे में पहुंची तो उसने साथ रहने से मना कर दिया. जब उसने वजह पूछी तो बताया कि वह एक युवक से प्यार करती है और उसके साथ ही रहेगी.
लक्ष्मीकांत के उड़े होश
जब पत्नी ने जवाब दिया तो इस पर लक्ष्मीकांत के होश उड़ गए. वह पूरी रात उसे समझाता रहा, लेकिन वह हंगामा करती रही. सुबह होते ही लक्ष्मीकांत से परिजनों और पुलिस को जानकारी दी गई. परिजनों से सूचना मिलने पर निकिता की मां भी आ गई. दोनों परिवारों और रिश्तेदारों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन वह प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद वह अपनी मां के साथ चली गई. फिर पति ने थाने में तहरीर दी. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Meerut News: शादी फिर सुहागरात...बीवी पड़ी बीमार तो कराई डॉक्टरी जांच, रिपोर्ट में निकली एड्स मरीज